रानू साहू को करोड़ों रुपए देने वाले द्विवेदी को ED ने किया गिरफ्तार

DMF scam Ranu Sahu : ईडी ने पूर्व आईएएस अफसर रहीं रानू साहू और उपायुक्त रहीं माया वारियर के लिए दलाली करने वाले DMF वेंडर मनोज कुमार द्विवेदी को हिरासत में लिया है।

author-image
Marut raj
एडिट
New Update
DMF scam Ranu Sahu update newsthe sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

DMF scam Ranu Sahu : जिला खनन फंड यानी डीएमएफ में बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। इस मामले में ईडी ने एक वेंडर को गिरफ्तार किया है। यह वेंडर आईएएस अफसर रहीं रानू साहू और माया वारियर का बेहद करीबी है। इसने इनको करोड़ों रुपए पहुंचाए थे। यही नहीं बताया तो जा रहा है कि इस वेंडर ने भी डीएफएफ स्कैम में करोड़ों रुपए बनाए हैं।

पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला, 3 जवान घायल.. कैंप में बीजापुर SP भी

बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच मैनेजर पर FIR, कस्टमर की पत्नी 80 लाख लेकर भागी

तीसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया

जानकारी के अनुसार DMF घोटाले में ED ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने पूर्व आईएएस अफसर रहीं रानू साहू और उपायुक्त रहीं माया वारियर के लिए दलाली करने वाले DMF वेंडर मनोज कुमार द्विवेदी को हिरासत में लिया है। द्विवेदी ने DMF के ठेके दिलाने के नाम पर अन्य ठेकेदारों से 11 से 12 करोड़ रुपए वसूले और इस रकम को रानू साहू, माया वारियर तक पहुंचाया। बताया जा रहा है कि ईडी को पता चला है कि डीएमएफ स्कैम में वेंडर द्विवेदी ने भी  7 से 8 करोड़ रुपए बनाए हैं।

ठंड का हुआ The End ! मौसम विभाग की भविष्यवाणी ने फिर से चौंकाया

शिवजी के भक्त...8वीं क्लास के छात्र ने हाथ पर ओम नमः शिवाय लिख दी जान

जानकारी के अनुसार मनोज कुमार द्विवेदी एक एनजीओ चलाता है।  उदगम सेवा समिति नाम के NGO के जरिए उसने भी डीएमएफ से काम लिया। मनोज कुमार द्विवेदी को पहले भी तीन बार पूछताछ के लिए बुलाया जा चुका था। ईडी ने उसे चौथी बार पूछताछ के लिए बुलाया और गिरफ्तार कर लिया। उसकी गिरफ्तारी PMLA के तहत की गई है। आरोपी द्विवेदी को ED स्पेशल कोर्ट में पेशकर 4 दिन की कस्टोडियल रिमांड पर पूछताछ करेगी। 

FAQ

ईडी ने डीएमएफ घोटाले में किसे गिरफ्तार किया है और क्यों ?
ईडी ने डीएमएफ वेंडर मनोज कुमार द्विवेदी को गिरफ्तार किया है। मनोज ने पूर्व आईएएस अधिकारी रानू साहू और उपायुक्त माया वारियर के लिए दलाली करते हुए डीएमएफ के ठेके दिलाने के नाम पर अन्य ठेकेदारों से 11-12 करोड़ रुपए वसूले। यह रकम रानू साहू और माया वारियर तक पहुंचाई गई, और मनोज ने खुद भी इस घोटाले में 7-8 करोड़ रुपए बनाए।
मनोज कुमार द्विवेदी पर ईडी ने कार्रवाई कैसे की ?
ईडी ने मनोज कुमार द्विवेदी को चौथी बार पूछताछ के लिए बुलाने के बाद गिरफ्तार किया। उसे पहले तीन बार पूछताछ के लिए बुलाया जा चुका था। गिरफ्तारी PMLA (Prevention of Money Laundering Act) के तहत की गई। अब ईडी ने उसे 4 दिन की कस्टोडियल रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू की है।
मनोज कुमार द्विवेदी ने डीएमएफ घोटाले में किस तरह से लाभ कमाया ?
मनोज कुमार द्विवेदी ने उदगम सेवा समिति नामक एक एनजीओ चलाते हुए डीएमएफ से काम लिया। उसने डीएमएफ के ठेके दिलाने के नाम पर ठेकेदारों से करोड़ों रुपए वसूले और उसमें से कुछ राशि खुद रखी। उसने यह रकम आईएएस रानू साहू और माया वारियर तक भी पहुंचाई, जिससे दोनों अधिकारियों को करोड़ों का फायदा हुआ।

छत्तीसगढ़ न्यूज IAS Ranu Sahu CG News IAS अफसर रानू साहू case registered in DMF scam डीएमएफ घोटाले में केस दर्ज ED arrest IAS Ranu Sahu आईएएस रानू साहू ईडी की छापेमारी IAS Ranu Sahu arrested आईएएस रानू साहू गिरफ्तार छत्तीसगढ़ में डीएमएफ की होगी जांच आईएएस रानू साहू ईडी छापा Ranu Sahu cg news in hindi डीएमएफ डीएमएफ योजना रानू साहू cg news update cg news hindi cg news today CG DMF SCAME