Naxalite Police Force Encounter : अबूझमाड़ के जंगल नक्सली संगठन PLGA ( पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी ) का खात्मा करने पहुंची फोर्स के एंबुश में फंसने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। घात लगाकर बैठे नक्सलियों की ओर से जवाबी फायरिंग की जा रही है।
नक्सली हमले में 1 जवान शहीद,BSF-DRG की टीम नक्सलियों के एंबुश में फंसी
IIM में 25 लाख रुपए कम रहा इस बार हाईएस्ट पैकेज, हर सेक्टर में गिरावट
बुधवार से हो रही दोनों तरफ से फायरिंग
उल्लेखनीय है कि सोनपुर और कोहकामेटा बॉर्डर के पास जंगल में BSF और DRG की टीम ने ऑपरेशन चलाया है। इस घने जंगली इलाके में BSF और DRG की टीम के नक्सली एंबुश में फंसे होने की खबर है। बुधवार दोपहर से दोनों ओर से रुक-रुककर फायरिंग हो रही है।
इसी मुठभेड़ के दौरान नारायणपुर में हेड कॉन्स्टेबल बीरेंद्र कुमार सोरी ( 36 ) शहीद हुए हैं। उनका शव नारायणपुर लाया गया है। फोर्स की एक टीम नारायणपुर आ गई है। इसमें कुछ जवान घायल भी बताए जा रहे हैं। वहीं, एक टीम ने अभी भी नक्सलियों को घेर रखा है। इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
PLGA के बड़े कैडर्स के मौजूद होने की खबर
अबूझमाड़ जंगल के जिस इलाके में BSF और DRG की टीम ऑपरेशन चला रही है, वहां नक्सली संगठन PLGA ( पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी ) की वर्षगांठ मनाई जाने की खबर मिली थी। फोर्स को यह भी पता चला था कि इस आयोजन में पीएलजीए के के बड़े कैडर्स वहां आए हुए हैं। इसी सूचना के आधार पर जवानों को सर्च ऑपरेशन के लिए निकाला गया था।
नायब तहसीलदार रहे पंचभाई को हुआ IAS Award .... मध्य प्रदेश से है नाता
KBC की हॉट सीट पर बैठा छत्तीसगढ़ का इंजीनियर, खटाखट दिए सारे जवाब
नक्सलियों ने की दो पूर्व सरपंचों की हत्या
बीजापुर जिले में नक्सलियों की ओर से एक ही दिन में 2 पूर्व सरपंचों की हत्या का मामला सामने आ रहा है। नक्सलियों ने भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के सुकलु फरसा और कडेर के पूर्व सरपंच सुखराम अवलम को मौत के घाट उतार दिया। माओवादियों ने दोनों सरपंचों का अलग-अलग स्थान से अपरहण किया था। इसके बाद उनकी निर्मम हत्या कर दी गई।
ज्ञात हो कि नक्सलियों ने 2 नवंबर को भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के बिरयाभूमि गांव के रास्ते से पूर्व सरपंच सुकलु फरसा का अपहरण कर लिया था। वहीं नैमेड थाना क्षेत्र कडेर के पूर्व सरपंच सुखराम अवलम को नक्सलियों ने मुर्गा बाजार से अगवा किया था।
अब दोनों की हत्या कर दी गई है। नक्सलियों ने पूर्व सरपंच सुकलु फरसा के शव पर प्रेस नोट भी जारी किया है, जिसमें माओवादियों ने उनपर BJP पार्टी से जुड़ने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही लिखा कि तीन बार उन्होंने पूर्व सरपंच को पार्टी से दूरी बनाने की चेतावनी दी थी, लेकिन उनकी बात नहीं मानने पर पूर्व सरपंच की हत्या कर दी गई।
FAQ