IIM में 25 लाख रुपए कम रहा इस बार हाईएस्ट पैकेज, हर सेक्टर में गिरावट

IIM Raipur Placement 2024 : साल 2021-23 की प्लेसमेंट रिपोर्ट के अनुसार उस समय हाईएस्ट पैकेज करीब 68 लाख रुपए था। यानी एक साल बाद इस पैकेज में 25 लाख रुपए की कमी आ गई।

Advertisment
author-image
Marut raj
एडिट
New Update
IIM Raipur Placement Report 2024 the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

IIM Raipur Placement 2024 : आईआईएम की ओर से साल 2022-2024 की प्लेसमेंट रिपोर्ट जारी की गई है। यह रिपोर्ट काफी चौंकाने वाली है। दरअसल, इस साल नवा रायपुर स्थित आईआईएम में हाईएस्ट पैकेज करीब साढे 42 लाख का रहा है।

90 करोड़ का रेल नीर प्लांट बंद, 3 राज्यों में होती थी पानी की सप्लाई

टुटेजा,ढेबर और त्रिपाठी ने रायपुर से कर दिया झारखंड का शराब घोटाला

इसमें बड़ी बात यह है कि यह पैकेज की राशि पिछले साल की तुलना में 25 लाख रुपए कम है। साल 2021-23 की प्लेसमेंट रिपोर्ट के अनुसार उस समय हाईएस्ट पैकेज करीब 68 लाख रुपए था। यानी एक साल बाद इस पैकेज में 25 लाख रुपए की कमी आ गई, जबकि होना तो ये चाहिए था कि इस पैकेज का अमाउंट समान अवधि की तुलना में बढ़नी चाहिए थी। 

पिछले साल से ज्यादा आईं कंपनियां

आईआईएम रायपुर में प्लेसमेंट के लिए पिछले साल से ज्यादा कंपनियां आईं। यहां इस बार 116 कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आईं, जबकि पिछली साल समान अवधि में 107 कंपनियां ही रायपुर आईआईएम में प्लेसमें के लिए आई थीं। इस बार जो 116 कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आईं हैं, उनमें 38 कंपनियां नई थीं।

कारोबारियों पर दोहरी मार...अब जीएसटी पर भी GST की तैयारी

राजधानी रायपुर के इन मेडिकल स्टोर्स पर बेची जा रही थीं नशीली दवाइयां

 

 हर सेक्टर में पैकेज का अमाउंट कम हुआ


सेक्टर                 -    साल राशि   -     साल राशि

बीएफएसआई        -  32.50     - 25.37
एफएमसीजी           - 67.60   -     23.50
आईटी                  -  43.23     -   42.28
मेन्यूफेक्चरिंग          -  62    -    26.98


इसी तरह मिसलेनियस, स्ट्रेटजी एंड कंसल्टिंग में भी पिछली साल की तुलना में इस बार पैकेज का अमाउंट कम हो गया है। व्यापार जगत से जुड़े लोग इसे अर्थव्यवस्था में थीमापन आने का संकेत दे रहे हैं। हालांकि, कोई भी इस बारे में खुलकर नहीं बोल रहा है।

FAQ

आईआईएम रायपुर में 2024 के लिए उच्चतम पैकेज कितना रहा ?
साल 2022-24 की प्लेसमेंट रिपोर्ट के अनुसार, इस वर्ष का उच्चतम पैकेज 42.50 लाख रुपए रहा। यह पिछले वर्ष (68 लाख रुपये) की तुलना में 25 लाख रुपए कम है।
क्या इस वर्ष आईआईएम रायपुर में अधिक कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आईं ?
हां, इस वर्ष प्लेसमेंट के लिए कुल 116 कंपनियां आईं, जो पिछले साल की तुलना में 9 अधिक थीं। इनमें से 38 कंपनियां पहली बार आई थीं।
कौन से सेक्टर्स में पैकेज की राशि में सबसे अधिक कमी हुई ?
एफएमसीजी और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर्स में पैकेज की राशि में सबसे अधिक कमी दर्ज की गई। एफएमसीजी में पिछला पैकेज 67.60 लाख रुपये था, जो इस वर्ष घटकर 23.50 लाख रुपए हो गया। मैन्युफैक्चरिंग में भी यह 62 लाख रुपये से घटकर 26.98 लाख रुपए हो गया।



cg news in hindi आईआईएम रायपुर फ्लैगशिप प्रबंधन कार्यक्रम cg news hindi cg news update आईआईएम CG News छत्तीसगढ़ न्यूज cg news today IIM Raipur