IIM Raipur Placement 2024 : आईआईएम की ओर से साल 2022-2024 की प्लेसमेंट रिपोर्ट जारी की गई है। यह रिपोर्ट काफी चौंकाने वाली है। दरअसल, इस साल नवा रायपुर स्थित आईआईएम में हाईएस्ट पैकेज करीब साढे 42 लाख का रहा है।
90 करोड़ का रेल नीर प्लांट बंद, 3 राज्यों में होती थी पानी की सप्लाई
टुटेजा,ढेबर और त्रिपाठी ने रायपुर से कर दिया झारखंड का शराब घोटाला
इसमें बड़ी बात यह है कि यह पैकेज की राशि पिछले साल की तुलना में 25 लाख रुपए कम है। साल 2021-23 की प्लेसमेंट रिपोर्ट के अनुसार उस समय हाईएस्ट पैकेज करीब 68 लाख रुपए था। यानी एक साल बाद इस पैकेज में 25 लाख रुपए की कमी आ गई, जबकि होना तो ये चाहिए था कि इस पैकेज का अमाउंट समान अवधि की तुलना में बढ़नी चाहिए थी।
पिछले साल से ज्यादा आईं कंपनियां
आईआईएम रायपुर में प्लेसमेंट के लिए पिछले साल से ज्यादा कंपनियां आईं। यहां इस बार 116 कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आईं, जबकि पिछली साल समान अवधि में 107 कंपनियां ही रायपुर आईआईएम में प्लेसमें के लिए आई थीं। इस बार जो 116 कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आईं हैं, उनमें 38 कंपनियां नई थीं।
कारोबारियों पर दोहरी मार...अब जीएसटी पर भी GST की तैयारी
राजधानी रायपुर के इन मेडिकल स्टोर्स पर बेची जा रही थीं नशीली दवाइयां
हर सेक्टर में पैकेज का अमाउंट कम हुआ
सेक्टर - साल राशि - साल राशिबीएफएसआई - 32.50 - 25.37
एफएमसीजी - 67.60 - 23.50
आईटी - 43.23 - 42.28
मेन्यूफेक्चरिंग - 62 - 26.98
इसी तरह मिसलेनियस, स्ट्रेटजी एंड कंसल्टिंग में भी पिछली साल की तुलना में इस बार पैकेज का अमाउंट कम हो गया है। व्यापार जगत से जुड़े लोग इसे अर्थव्यवस्था में थीमापन आने का संकेत दे रहे हैं। हालांकि, कोई भी इस बारे में खुलकर नहीं बोल रहा है।