/sootr/media/media_files/2024/12/03/PHZBbGRXkc3mRbPdGr6d.jpg)
symbolic image
अब कारोबारियों पर अब जीएसटी का बोझ बढ़ने वाला है। अब जीएसटी पर भी जीएसटी लगने वाला है। जीएसटी दरों को तर्कसंगत बनाने के लिए कोल्ड ड्रिंक, सिगरेट एवं तंबाकू जैसे हानिकारक उत्पादों पर कर की दर बढ़ सकती है। बता दें कि अभी तक इन सामानों ने 28 प्रतिशत जीएसटी का भुगतान करना पड़ता था। जल्द ही इनकी कीमतों में उपकर भी जोड़ा जाएगा। इससे इन सामानों पर 35% जीएसटी लग सकती है। इस बैठक में छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी शामिल हुए। उन्होंने बताया कि उपकर पर जल्द ही आदेश आ सकता है।
टुटेजा,ढेबर और त्रिपाठी ने रायपुर से कर दिया झारखंड का शराब घोटाला
मंत्री मंडल की बैठक
कर पर उपकार लगाने के लिए दिल्ली में मंत्रियों की बैठक हुई। इस दौरान अलग-अलग राज्यों के मंत्रियों ने कर पर उपकर को लेकर चर्चा की। सिगरेट और तम्बाकू जैसे हानिकारक पदार्थ पर कर बढ़ाने के साथ-साथ कपड़े पर भी कर बढ़ाने की चर्चा की गई। मंत्रियों ने सुझाव दिया कि सिगरेट एवं तंबाकू जैसे हानिकारक उत्पादों पर कर की दर को मौजूदा 28 प्रतिशत से बढ़ाकर 35 प्रतिशत तक करनी चाहिए।
SBI ब्रांच मैनेजर 40 हजार के देशी मुर्गे खा गए फिर भी नहीं दिया लोन...
बैठक में कई राज्यों के मंत्री शामिल
दिल्ली में हुई इस बैठक में छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी उपस्थित रहे। इसके साथ ही वित्त सचिव मुकेश बंसल उपस्थित रहे। बता दें कि इस बैठक में मंत्री समूह में असम, छत्तीसगढ़, गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, पंजाब, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के सदस्य शामिल हैं। इन राज्यों के मंत्री जीएसटी प्रणाली को और अधिक सुदृढ़ और पारदर्शी बनाने के लिए अपने-अपने सुझाव देंगे।
छत्तीसगढ़ की महतरियों के खाते में आज आएंगे 1000 रुपए
FAQ
BJP नेता ने 3 महीने पहले लगवाई कोविडशील्ड बूस्टर डोज,हार्ट अटैक से मौत