BJP नेता ने 3 महीने पहले लगवाई कोविडशील्ड बूस्टर डोज,हार्ट अटैक से मौत
bjp leader bhilai heart attack : भिलाई में तीन महीने पहले ही कोविडशील्ड की बूस्टर डोज लगवाने वाले बीजेपी नेता की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उन्हें हार्ट अटैक आया था।
bjp leader bhilai heart attack : भिलाई में तीन महीने पहले ही कोविडशील्ड की बूस्टर डोज लगवाने वाले बीजेपी नेता की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले बीजेपी नेता गुरमीत सिंह उर्फ हनी ( 42 ) की बीती रात हार्ट अटैक से मौत हो गई। बताया गया है कि हाउसिंग बोर्ड स्थित अपने घर में गुरमीत अकेले रहते थे
गुरमीत सिंह उर्फ हनी ने अपनी मौत से तीन महीने पहले ही फेसबुक पर एक पोस्ट डाली थी। इसमें उन्होंने लिखा था कि अच्छे से खा पी लेता हूं, कोविडशील्ड की बूस्टर डोज लगवाई है, क्या पता कल क्या होगा।
बीजेपी नेता कि इस पोस्ट के बाद से कोविडशील्ड वैक्सीन को लेकर सवाल उठने लगे हैं। गुरमीत सिंह ने लजीज खाने से भरी थाली के साथ 10 मई 2024 को अपना खाना खाते हुए वीडियो बनाया था। इस वीडियो को उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर भी पोस्ट किया था। फेसबुक पर की गई इसी पोस्ट पर उन्होंने लिखा था कि अच्छे से खा पी लेता हूं, कोविडशील्ड की बूस्टर डोज लगवाई थी, क्या पता कल क्या होगा।
गुरमीत सिंह की इस पोस्ट को लेकर कई लोगों ने मजाक में लिया और कई तरह के कमेंट भी किए थे। बीती रात हार्ट अटैक से उनकी मौत ने सभी को चौंका दिया। गुरमीत हाउसिंग बोर्ड स्थित अपने घर में अकेले रहते थे।
1 दिसंबर रविवार दोपहर 2 बजे जब बाई काम के लिए आई और दरवाजा खटखटाया तो उन्होंने गेट नहीं खोला। जब बाई ने आसपास के लोगों को बताया और उन्होंने अंदर झांककर देखा तो वो अपने कमरे में पड़े हुए थे। आसपास के लोगों ने तुरंत डॉक्टर को फोन किया। डॉक्टर ने जब उन्हें चेक किया तो बताया कि उनकी मौत 7-8 घंटे पहले ही हो चुकी है।
FAQ
गुरमीत सिंह की मौत का कारण क्या था ?
डॉक्टरों के अनुसार गुरमीत सिंह की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई।
क्या कोविडशील्ड बूस्टर डोज का उनकी मौत से संबंध है ?
फिलहाल इस बात की कोई पुष्टि नहीं है कि कोविडशील्ड बूस्टर डोज का उनकी मौत से कोई संबंध है।
गुरमीत सिंह का अंतिम फेसबुक पोस्ट क्या था ?
उनकी पोस्ट में लिखा था, "अच्छे से खा पी लेता हूं, कोविडशील्ड की बूस्टर डोज लगवाई है, क्या पता कल क्या होगा।"