/sootr/media/media_files/2024/11/30/US4kTluESWOaHgSnRIpy.jpg)
प्रतीकात्मक इमेज।
FIR against SBI branch manager : बिलासपुर में मस्तूरी स्थित एसबीआई ब्रांच मैनेजर की हैरान करने वाली शिकायत सामने आई है। शिकायतकर्ता किसान का कहना है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच मैनेजर ने उनसे तकरीबन 40 हजार रुपए के देशी मुर्गे मंगाकर खा लिए। यह सब उन्होंने लोन स्वीकृत करने के नाम पर किया, लेकिन लोन नहीं दिया।
टुटेजा,ढेबर और त्रिपाठी ने रायपुर से कर दिया झारखंड का शराब घोटाला
मित्तल-जिंदल स्टील के अफसर दबे पांव आए नगरनार प्लांट, बेचने की तैयारी
लोन का दस फीसदी कमीशन लिया
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मस्तूरी क्षेत्र के सरगंवा में रहने वाले रूपचंद मनहर किसान हैं। उन्होंने पॉल्ट्री फार्म व्यवसाय के लिए एसबीआई की मस्तूरी ब्रांच में 12 लाख रुपए के लोन का आवेदन दिया था। किसान का आरोप है कि बैंक मैनेजर सुमन कुमार चौधरी ने लोन पास करने के लिए 10 परसेंट कमीशन की मांग की थी।
किसान रूपचंद का कहना है कि उन्होंने अपनी मुर्गियां बेचकर मैनेजर को कमीशन के रुपए एडवांस में दे दिए। किसान ने एसडीएम को दी गई अपनी शिकायत में बताया कि उक्त प्रबंधक के द्वारा बैंक लोन के एवज में राशि का कमिशन 10 परसेंट मांगा गया था। यह राशि मुर्गी बेचकर 2 माह के भीतर मैनेजर को दे दी थी।
PM मोदी ने दी फ्लाइट की ये सुविधा, लोग बोले - ये क्या मजाक है...
मासूम नहीं लुटेरी हैं हसीना, 15 सेकंड में मोबाइल लेकर छूमंतर, देखें...
न लोन दे रहे न मुर्गे के पैसे लौटा रहे
इसके बाद भी मैनेजर लोन देने के बहाने हर शनिवार को देशी मुर्गा मंगा कर खाता रहा। इसका राशि 38 हजार 900 रुपए बनती है। किसान का कहना है कि उन्होंने बाहर से मुर्गे खरीदकर बैंक मैनेजर को दिए, जिसकी रसीद भी उनके पास है। किसान का आरोप है कि ब्रांच मैनेजर न तो मुर्गे की राशि वापस कर रहे हैं और न ही लोन दे रहे हैं।
सूरजपुर कांड : हेड काॅन्स्टेबल के परिवार की हत्या में सिपाही था शामिल