सूरजपुर हतयाकांड में बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। सूरजपुर में हुई हेड कॉन्स्टेबल के परिवार की हत्या में पुलिस का जवान भी शामिल था। एसपी ने आरोपी सिपाही को नौकरी से हटा दिया है।
टुटेजा,ढेबर और त्रिपाठी ने रायपुर से कर दिया झारखंड का शराब घोटाला
मित्तल-जिंदल स्टील के अफसर दबे पांव आए नगरनार प्लांट, बेचने की तैयारी
आरोपियों के साथ ही सिपाही की सांठगांठ
जानकारी के अनुसार हेड कॉन्स्टेबल की पत्नी और बेटी की हत्या में कोतवाली में पदस्थ आरक्षक प्रदीप साहू भी शामिल था। इस केस में छह आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी। इनके साथ आरक्षक साहू की सांठगांठ थी। आरक्षक का नाम सामने आने के बाद एसपी प्रशांत ठाकुर ने आरोपी प्रदीप साहू को बर्खास्त कर दिया।
मासूम नहीं लुटेरी हैं हसीना, 15 सेकंड में मोबाइल लेकर छूमंतर, देखें...
PM मोदी ने दी फ्लाइट की ये सुविधा, लोग बोले - ये क्या मजाक है...
पांच किलोमीटर दूर फेंक दी थी लाश
ज्ञात हो कि 13 अक्टूबर को सूरजपुर थाने में पदस्थ हेड कॉन्स्टेबल तालिब शेख के घर में घुसकर एक स्थानीय बदमाश कुलदीप साहू ने उनकी पत्नी और बेटी की तलवार से काटकर हत्या कर दी। घर के भीतर ही मर्डर करने के बाद दोनों की लाश को अर्धनग्न अवस्था में घर से लगभग पांच किलोमीटर दूर फेंक नहर के पास खेत में फेंक दिया था। आरोपी बदमाश कुलदीप साहू ने पुलिस पर फायरिंग भी की थी।
पुलिस ने आरोपी को कर लिया था गिरफ्तार
उघटना सामने आने के बाद सूरजपुर जिला मुख्यालय पर बड़ा बवाल मच गया था। आक्रोशित लोगों ने जगह-जगह पर आगजनी कर दी थी। कई जगहों पर पुरानी गाड़ियों और कबाड़ में आग लगा दी गई थी। बदमाश कुलदीप साहू के घर को भी शहरवासियों ने फूंक दिया था। यही नहीं उग्र भीड़ से जान बचाने के लिए SDM को भी भागना पड़ा था। पुलिस ने आरोपी कुलदीप को दो दिन बाद झारखंड की ओर से आ रही बस से गिरफ्तार कर लिया था।