मित्तल-जिंदल स्टील के अफसर दबे पांव आए नगरनार प्लांट, बेचने की तैयारी

Nagarnar Plant Jagdalpur Disinvestment : नरेंद्र मोदी सरकार ने जगदलपुर स्थित नगरनार प्लांट को निजी हाथों में देने की तैयारी कर रही ली है। ताजा घटनाक्रम में आर्सेलर मित्तल और जिंदल स्टील एंड पावर के अफसरों ने दबे पांव नगरनार प्लांट का जायजा लिया।

Advertisment
author-image
Marut raj
एडिट
New Update
Arcelor Mittal Jindal Steel and Power Nagarnar Plant Jagdalpur Disinvestment the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Nagarnar Plant Jagdalpur Disinvestment : नरेंद्र मोदी सरकार ने जगदलपुर स्थित नगरनार प्लांट को निजी हाथों में देने की तैयारी कर रही ली है। ताजा घटनाक्रम में दिग्गज कंपनी आर्सेलर मित्तल और जिंदल स्टील एंड पावर के अफसरों ने दबे पांव नगरनार प्लांट का जायजा लिया। हालांकि, प्लांट के कर्मचारियों को जैसे ही इस मामले की जानकारी लगी, वे एकत्र हो गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे।

टुटेजा,ढेबर और त्रिपाठी ने रायपुर से कर दिया झारखंड का शराब घोटाला

मासूम नहीं लुटेरी हैं हसीना, 15 सेकंड में मोबाइल लेकर छूमंतर, देखें...

एसबीआई अफसरों के साथ पहुंची टीम

जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह छह बजे पांच गाड़ियों में सवार होकर जिंदल स्टील और आर्सेलर मित्तल के 13 अफसर नगरनार प्लांट पहुंचे। इन अफसरों की टीम में एसबीआई के कुछ अधिकारी भी शामिल थे। इन सभी लोगों ने पूरे प्लांट का बारीकी से मुआयना किया। इसकी जानकारी प्लांट में मौजूद कर्मचारी और मजदूरों को लगती, उससे पहले ही टीम प्लांट के कान्फ्रेंस हॉल में चली गई। 

इसके बाद सुबह 9 बजे टीम और प्लांट प्रबंधन के बीच एक गोपनीय मीटिंग हुई। इस मीटिंग की जानकारी मिलते ही इस्पात मजदूर संगठन और स्टील श्रमिक यूनियन के सैंकड़ों मजदूर वहां एकत्र होकर नारेबाजी करने लगे। मजदूरों के जमावड़े की वजह से टीम घंटों काॅन्फ्रेंस हॉल में बंद रही। इसके बाद मजदूर नेताओं और टीम के बीच बात हुई। इसमें टीम में शामिल अफसरों ने बताया कि प्लांट के विनिवेश की कोई बात नहीं चल रही है। 

राज्य सरकार को HC की फटकार, शिक्षक भर्ती निरस्त करने दिया अल्टीमेटम

PM मोदी ने दी फ्लाइट की ये सुविधा, लोग बोले - ये क्या मजाक है...

टीम में SBI अफसरों के शामिल होने से बढ़ा शक

मजदूर संगठनों ने एसबीआई अधिकारियों के टीम में शामिल होने को लेकर सवाल उठाए हैं। श्रमिक यूनियन ने कहा कि यदि कंपनियों का दौरा एचआर क्वाइल के लिए है, तो वे अपने साथ एसबीआई के अफसरों को लेकर क्यों आए। एसआर क्वाइल का सौदा तो कंपनी के अफसर खुद ही कर सकते थे। टीम में एसबीआई के शामिल होने की वजह से इसलिए शंका पैदा हो रही, ताकि बैंक विनिवेशीकरण में फाइनेंस का पक्ष देख सके।

FAQ

नगरनार प्लांट कहां पर है ?
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से 16 किलोमीटर दूर नगरनार में हाई-स्मेल्ट तकनीक पर आधारित 3 एमटीपीए क्षमता का ग्रीनफील्ड एकीकृत इस्पात संयंत्र है। इसे एनएमडीसी ने स्थापित किया है। एनएमडीसी ने 2009-10 में अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाने के इरादे से नगरनार इस्पात संयंत्र लगाया है।
नगरनार प्लांट को लेकर क्या विवाद है ?
नगरनार प्लांट का केंद्र सरकार निजीकरण करना चाहती है। प्लांट से संबद्ध मजदूर संगठन केंद्र सरकार के इस कदम का विरोध कर रहे हैं।



छत्तीसगढ़ न्यूज CG News जगदलपुर न्यूज cg news in hindi एसबीआई SBI जिंदल स्टील के प्रमुख नवीन जिंदल cg news update cg news hindi cg news today जिंदल स्टील एंड पावर प्लांट छत्तीसगढ़