चोरी-डकैती के मशहूर पार्टनर बंटी-बबली की जोड़ी का नाम तो सुना ही होगा। ठीक इसी तरह बिलासपुर से दो लूटेरियों का खुलासा हुआ है। दो हसीन सहेलियां असल में मासूम नहीं बल्कि लूटेरी निकली। दरअसल, बिलासपुर जिले में स्थित एक दूकान में दिनदहाड़े चोरी हो गई। एक लड़की दुकान में घुसकर 15 सेकंड में ही दो महंगे मोबाइल चुराकर फरार हो गई।
SC में खुली अनवर ढेबर की पोल, फर्जी मेडिकल रिपोर्ट पर HC से ली थी बेल
15 सेकंड में हुई फरार
मोबाइल दुकान के संचालक को बातों में उलझाकर लड़की ने मोबाइल चुरा ली। इसके बाद वह 2 महंगे मोबाइल लेकर 15 सेकंड में भाग निकली। इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इस वीडियो में लूटेरी लड़की अपनी सहेली के साथ नजर आ रही है। एक लड़की दुकान घुसती है और मोबाइल चुराती है। वहीं दूसरी लड़की स्कूटी में बहार इंतजार करती है।
DGP और कलेक्टर पर भड़के जज, बोले-आप लोग कोई बॉलीवुड स्टार नहीं हो
गजब की चोरी
दुकान संचालक के मुताबिक तिफरा ओवरब्रिज के पास अजीज मोबाइल शॉप हैं। इस मोबाइल दुकान में एक युवती मोबाइल खरीदने के बहाने घुसती है। उस समय दुकान में संचालक शाहिदा परवीन और कर्मचारी मौजूद थे। युवती मोबाइल के अलग-अलग मॉडल देख रही थी। मोबाइल फाइनेंस कराने की बात कहकर संचालक और कर्मचारी को अपनी बातों में उलझाए रखी।
इस दौरान दुकानदार को उलझाकर दो महंगे मोबाइल चोरी कर ली। मोबाइल लेते ही युवती दुकान से बहार निकल गई। इसके बाद अपनी दोस्त के साथ स्कूटी में फरार हो गई। घटना इतनी तेजी से घटी कि संचालक को कुछ समझने का मौका ही नहीं मिला। फिर तत्काल इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। मामले में पुलिस फरार लड़कियों की जांच-पडताल कर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
जिस जमीन पर बसी थी कॉलोनी , वहीं उगा दी पटवारियों ने धान की फसल
देखें चोरी की वारदात का वीडियो
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में दिनदहाड़े दुकान से 2 मोबाइल चुराकर भागी 2 लड़कियां।
— TheSootr (@TheSootr) November 30, 2024
➡ बाहर स्कूटी पर थी सहेली।
➡ CCTV में कैद हुई वारदात।#bilaspur #Chhattisgarh #mobileshop #Mobile #viralvideo #CGNews #hindinews #TheSootr pic.twitter.com/7vOyqXAJcf
FAQ