नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों की संयुक्त पार्टी ने नडपल्ली के जंगल से छह नक्सलियों को विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया है। नक्सल विरोधी अभियान के तहत उसूर थाना, कोबरा व सीआरपीएफ की साझा टीम एरिया डॉमिनेशन पर गलगम, नडपल्ली व फूटापल्ली की ओर निकली हुई थी। अभियान के दौरान नडपल्ली और फुटापल्ली के जंगल से छह नक्सली जन मिलिशिया सदस्यों को विस्फोटक, प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के प्रचार प्रसार की सामग्री व नक्सली साहित्य के साथ पकड़ा गया।
इनमें लक्ष्मण दूधी उम्र 21 निवासी पुजारी कांकेर, देवा सोढ़ी उम्र 37 निवासी पुजारी कांकेर, नर्सिम्मा सुन्कर उर्फ नरसिम्हा शंकर उम्र 42 निवासी पुजारी कांकेर, मोहनराव आउल उम्र 29 निवासी पुजारी कांकेर, नागराज शुकर उम्र 25 निवासी पुजारी कांकेर व गोपाल सुंकर उम्र 28 निवासी पुजारी कांकेर थाना उसूर शामिल है। पकड़े गए नक्सलियों के विरुद्ध थाना उसूर में वैधानिक कार्यवाही के बाद न्यायिक रिमांड पर न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया है।
पैसे डबल करने वाला पकड़ा
CG Fraud Case : सूरजपुर में पैसे डबल करने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले आरोपी अशफाक उल्लाह और उसके पिता जरीफ उल्लाह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। मुख्य आरोपी अशफाक उल्लाह को 5 दिन के रिमांड पर रखा गया है।
वहीं जरीफ उल्लाह को जेल भेज दिया गया है। दअरसल, अशफाक और उसके पिता पर कई मामले दर्ज हुए थे। जिसमें सभी मामलों को मिला कर लगभग 85 लाख की ठगी का मामला सामने आया था। पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। एडिशनल एसपी संतोष महतो ने कहा की मामले में जांच की जा रही है। आगे और शिकायत आ सकती है, उन पर भी जांच की जाएगी।
गृहमंत्री अमित शाह दिसंबर के पहले सप्ताह में आएंगे छत्तीसगढ़
देश के गृहमंत्री अमित शाह का दिसंबर के पहले सप्ताह में छत्तीसगढ़ दौरा प्रस्तावित है। वह सबसे पहले रायपुर से बस्तर के लिए रवाना होंगे । वह बस्तर ओलंपिक खेल कार्यक्रम के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारियों ने अमित शाह के दौरे को लेकर तैयारी शुरू कर दी है । बताया जा रहा है कि वह नक्सलवाद की रणनीति को लेकर बस्तर में ही एंटी नक्सल ऑपरेशन के उच्च अधिकारियों के साथ एक बैठक भी कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस में अनवर ढेबर की जमानत सुप्रीम कोर्ट से रद्द
शराब घोटाला के मुख्य अभियुक्तों में शामिल अनवर ढेबर की जमानत सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दी है। जिस मेडिकल ग्राउंड के आधार पर अनवर ढेबर को जमानत मिली थी, वही गलत साबित हो गई है। अब राज्य सरकार अनवर ढेबर के खिलाफ फर्जी मेडिकल पेश करने के आरोप के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई कर सकती है। फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनाने वाले डॉक्टर के खिलाफ भी केस दर्ज सो सकता है। ज्ञात हो कि जमानत मिलने के बाद भी अन्य केसों में ढेबर जेल में ही बंद है।
राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक आज, सीएम विष्णुदेव साय करेंगे समीक्षा
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज छत्तीसगढ़ राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक आयोजित की गई है। बैठक का आयोजन नवा रायपुर अटल नगर स्थित मंत्रालय महानदी भवन में दोपहर दो बजे से किया गया है।
कोहरे की वजह से दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस रद्द , जानें अब कब चलेगी
रेल यात्रियों की परेशानी थमने का नाम नहीं ले रही है। रेलवे द्वारा आए दिन किसी न किसी वजह से रोजाना ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। सर्दियों का सीजन शुरू होते ही उत्तर भारत में ट्रेनों के डिले चलने और कैंसिल होने की शुरुआत हो जाती है। इसी बीच अब भारतीय रेलवे ने कोहरे के मौसम में सुरक्षित संचालन के लिए कुछ ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द करने का फैसला लिया है।
दर्जनों ट्रेनें रद्द दुर्ग से प्रतिदिन रोजाना वाली 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस 03, 05, 08, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26, 29, 31 दिसम्बर, 2024तक फिर जनवरी में 02, 05, 07, 09, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 25, 28, 30 और 02, 04, 06, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25 फरवरी एवं 27 मार्च 2025 को रद्द रहेगी।
छपरा से प्रतिदिन चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस 02, 04, 07, 09, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28, 30 दिसम्बर, 2024, 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27, 29 जनवरी, 01, 03, 05, 08, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24 एवं 26 मार्च, 2025 को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलाई जाएगी। आगरा फोर्ट एवं लखनऊ जं. से रोजाना चलने वाली 12180/12179 आगरा फोर्ट-लखनऊ जं.-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस 01 दिसम्बर 2024 से 23 फरवरी 2025 तक हर शनिवार एवं रविवार को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलाई जाएगी।
आईपीएस दास केंद्रीय डेपुटेशन पर जाएंगे, सीआरपीएफ DIG का पद संभालेंगे
छत्तीसगढ़ कैडर के 2006 बैच के IPS अफसर राजेंद्र नारायण दास केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं। वे सीआरपीएफ में डीआईजी पद पर नियुक्त किए गए हैं। आईपीएस दास पांच साल के डेपुटेशन पर रहेंगे। केंद्रीय गृह विभाग के अवर सचिव ने मुख्य सचिव अमिताभ जैन से आईपीएस दास को छत्तीसगढ़ से तत्काल रिलीव करने को कहा है। दास मूलतः ओड़िशा के हैं। आईपीएस बने और उन्हें छत्तीसगढ़ कैडर मिला।
CG NAN Scam में पूर्व महाधिवक्ता वर्मा को हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित नान घोटाले में आरोपी बनाए गए पूर्व महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा की अग्रिम जमानत याचिका छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में खारिज कर दी है। दो सप्ताह बाद फिर सुनवाई होगी
ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो) ने वर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार और पद के दुरुपयोग से संबंधित गंभीर धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है। वर्मा पर आरोप है कि उन्होंने तत्कालीन वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ. आलोक शुक्ला और अनिल टुटेजा के प्रभाव में आकर अपने पद का दुरुपयोग किया।
आबकारी विभाग में प्रमोशन, आरक्षक बने अधिकारी
छत्तीसगढ़ के आबकारी विभाग के अधिकारियों का प्रमोशन किया गया है। 53 आरक्षकों को मुख्य आरक्षक के तौर पर पदोन्नत किया गया है। इसकी सूची विभाग द्वारा जारी कर दी गई है।
कांग्रेस भवन में आपस में भिड़े नेता, निकाय चुनाव की चल रही थी मीटिंग
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर कांग्रेस भवन में बुधवार को PCC चीफ दीपक बैज की मौजूदगी में कांग्रेस नेता आपस में भिड़ गए। इस दौरान प्रदेश महामंत्री सुबोध हरितवाल और पूर्व महापौर राजेश पांडेय ने जमकर गाली गलौज करने लगे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कांग्रेस भवन में निकाय चुनाव की बैठक चल रही थी। इसी दौरान कांग्रेस नेता आपस में लड़ने लगे।
पूर्व महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा की अग्रिम जमानत पर सुनवाई कल
छत्तीसगढ़ नान घोटाला केस के आरोपी और पूर्व महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अब हाईकोर्ट में जमानत अर्जी लगाई है। याचिका की सुनवाई के लिए गुरुवार को जस्टिस रवींद्र अग्रवाल की सिंगल बेंच में लिस्टेड किया गया है। बता दें कि उनकी अग्रिम जमानत आवेदन को रायपुर की विशेष कोर्ट ने खारिज कर दिया था।
बिलासपुर बीजेपी नेता और कोयला कारोबारी ने की आत्महत्या
बिलासपुर के तिफरा परसदा में रहने वाले नरेंद्र कौशिक ने आत्महत्या कर ली है। वह कोयला कारोबारी और ट्रांसपोर्टर थे। जहर सेवन के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। परिजन ने उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान बीती शाम करीब पांच बजे उनकी मौत हो गई। अपोलो प्रबंधन ने इसकी सूचना देर रात करीब 11 बजे थाने में दी है।
प्रिंसिपल, 2 शिक्षक और वनकर्मी ने किया 11वीं की छात्रा से गैंगरेप
मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में प्रिंसिपल, 2 शिक्षकों और वनकर्मी ने मिलकर 11वीं की छात्रा से गैंगरेप किया। मामला जिला मुख्यालय से लगभग 110 किलोमीटर दूर जनकपुर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक शासकीय स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा को प्रिंसिपल अशोक कुमार कुशवाहा (55), लेक्चरर कुशल सिंह परिहार (50) और हेडमास्टर (CSC) रावेन्द्र कुशवाहा (48) जनकपुर की एक कॉलोनी में किराए के मकान में ले गए। वनकर्मी भी शिक्षकों के साथ था।
MS धोनी से भी महंगा बिका छत्तीसगढ़ का ये खिलाड़ी, जानिए कौन है...
छत्तीसगढ़ के दो खिलाड़ी शशांक सिंह और अजय मंडल IPL 2025 में नजर आएंगे। पंजाब ने शशांक सिंह को महेंद्र सिंह धोनी से भी ज्यादा कीमत पर खरीदा है। शशांक सिंह इससे पहले भी पंजाब के लिए IPL खेल चुके हैं। पंजाब ने शशांक को 5.50 करोड़ में रिटेन किया है, जबकि इस IPL ऑक्शन में महेंद्र सिंह धोनी की कीमत 5 करोड़ रुपए ही रही है।
CM साय की कैबिनेट बैठक, धान खरीदी को लेकर हो सकती है खास घोषणा
CM Vishnu Deo Sai Cabinet Meeting : आज यानि 26 नवंबर को मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर में साय कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। बता दें कि, दोपहर 12 बजे सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय में साय कैबिनेट की बैठक होगी। मिली जानकारी के मुताबिक, साय कैबिनेट में कई अहम प्रस्ताव पर चर्चा हो सकती है, जिनमें धान खरीदी समेत अन्य विषयों पर चर्चा हो सकती है। इसके अलावा इस बैठक में विधानसभा शीतकालीन सत्र की तैयारियों पर चर्चा होने की संभावना है।
कबीरधाम में राजेश अग्रवाल की जगह धमेंद्र सिंह होंगे एसपी, देखें लिस्ट
लोहारीडीह हत्याकांड के बाद कबीरधाम जिले के एसपी बनाए गए आईपीएस राजेश अग्रवाल तबीयत खराब होने की वजह से छुट्टी पर चले गए थे। उनकी जगह आईपीएस धमेंद्र सिंह छवई को भेजा गया है। वे पूर्व में महासमुंद एसपी भी रह चुके हैं। राजेश अग्रवाल को पुलिस मुख्यालय में बतौर एआईजी पोस्ट किया गया है।
इसके अलावा शासन ने एएसपी के रूप में पदस्थ दो अफसरों को बदला है। मोहला-मानपुर में एएसपी पदस्थ किए गए आईपीएस मयंक गुर्जर को बतौर एएसपी बीजापुर भेजा गया है। अभी बीजापुर में एएसपी का पद संभाल रही आईपीएस पूजा कुमार समान पद पर दंतेवाड़ा में पदस्थ की गई हैं।
टामन सिंह सोनवानी और श्रवण कुमार गोयल 7 तक रिमांड पर
छत्तीसगढ़ पीएससी घोटाले में आरोपी पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी और श्रवण कुमार गोयल को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया। विशेष अदालत ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। मामले की अगली सुनवाई 7 दिसंबर को होगी।
महादेव सट्टा मामले में पुलिस ने दवा कारोबारी को किया गिरफ्तार
महादेव सट्टा मामले में राजधानी रायपुर के एक दवा कारोबारी को ओडिशा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। देर रात ओडिशा पुलिस की टीम रायपुर पहुंची थी। आरोपीअश्विनी पाल के खाते से करोड़ों के लेनदेन हुए थे। बीते महीने दवा कारोबारी को पुलिस ने नोटिस भेजा था। पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन आरोपी पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुआ। आज आरोपी को ओडिशा की कटक पुलिस ने गिरफ्तार किया । आरोपी को थोड़े देर में रायपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा।
घर में लगी भीषण आग, बुजुर्ग महिला की जलकर मौत
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक घर में आग लगने से एक वृद्ध महिला की जिंदा जलकर मौत हो गई है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। यह घटना नवागढ़ थाना क्षेत्र की है। इस हादसे से इलाके में हड़कंप मच गया है।
बाल-बाल बचीं मंत्री राजवाड़े, काफिले की 4 गाड़ियां ट्रक से टकराई
अंबिकापुर से कुसमी दौरे पर निकलीं महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के काफिले की चार गाड़ियां आपस में ही टकरा गई। इस हादसे में जिस कार में मंत्री सवार थीं, वह क्षतिग्रस्त हो गई है। हालांकि मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े बाल-बाल बच गईं। सीएम विष्णुदेव साय ने लक्ष्मी राजवाड़े से फोन पर बात कर हाल जाना।
सुकमा में IED ब्लास्ट , DRG का एक जवान घायल
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में DRG का एक जवान प्रेशर IED की चपेट में आ गया है। ब्लास्ट से जवान के पैर में गंभीर चोट आई है। घायल जवान को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया है।
पुलिस अफसर ने केंद्रीय मंत्री के निजी सचिव के साथ की दादागिरी
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में पुलिस की एक और दादागिरी की खबर सामने आई है। इस बार केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू के निजी सचिव नितेश साहू को कार्यक्रम स्थल में प्रवेश से रोक दिया गया। दस्तावेज़ दिखाने और अपना परिचय देने के बावजूद पुलिस ने न केवल उन्हें प्रवेश से रोका, बल्कि धक्का-मुक्की कर उनका अपमान भी किया।घटना तब और गंभीर हो गई जब सीएसपी निमितेश सिंह ने नितेश साहू का कालर पकड़ने का प्रयास किया।
76वें NCC Day सेलिब्रेशन में शामिल हुए CM विष्णु देव साय
CM विष्णुदेव साय 76वें एनसीसी डे सेलिब्रेशन के कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सीएम साय रायपुर के शंकर नगर में कांशी स्पाइन हॉस्पिटल का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद सीएम साय जशपुर के लिए रवाना होंगे। करीब 12.40 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपेड से हेलीकाप्टर द्वारा रवाना होकर दोपहर 2 बजे जशपुर जिले के बागबहार पहुंचेंगे और वहां मिनी स्टेडियम में ’ओपन चैलेंज ट्राफी फुटबाल प्रतियोगिता के समापन समारोह’ में शामिल होंगे।
महतारी वंदन की राशि बढ़ेगी , इसलिए फैसला ले सकती है साय सरकार
इन कार्यक्रमों में शामिल होने सीएम साय
मुख्यमंत्री मिनी स्टेडियम बागबहार से अपरान्ह 3.35 बजे हेलीकाप्टर द्वारा रवाना होकर शाम 4.55 बजे पुलिस ग्राउंड रायपुर आएंगे और वहां से कार द्वारा तीरंदाजी अकादमी, साइंस कॉलेज पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री तीरंदाजी अकादमी में 5.10 बजे ’24वीं सीनियर राज्य स्तरीय आरचरी प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम’ में शामिल होंगे।
छत्तीसगढ़ की बेटी पूर्णिमा साहू ने लिया ससुर की हार का बदला, बंपर जीत
सरकारी नौकरी का झांसा देकर कोचिंग सेंटर वाले ने लूटे 21 लाख रुपए
यूपीएस, पीएससी, व्यापमं की भर्ती परीक्षा में पास कराने और नौकरी लगाने का झांसा देकर कौटिल्य एकेडमी ने एक दर्जन छात्रों से 21 लाख की ठगी कर ली है। डायरेक्टर ने खुद छात्रों से पैसा लिया है। उसके बाद कोचिंग में ताला लगाकर भाग गया। छात्र कोचिंग के चक्कर काट रहे हैं। अब खुलासा हुआ है कि वहां के कर्मचारियों और शिक्षकों को सैलरी भी नहीं मिली है।
SBI ब्रांच स्टाफ ने महिला का अकाउंट कर दिया खाली , 420 का केस दर्ज
CG PSC Scam में भूपेश बघेल के खास पूर्व IAS टामन सिंह सोनवानी गिरफ्तार