महतारी वंदन की राशि बढ़ेगी , इसलिए फैसला ले सकती है साय सरकार

महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बनने का असर छत्तीसगढ़ में भी पड़ सकता है। दरअसल, महाराष्ट्र में बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में महिलाओं को 2000 रुपए प्रतिमाह दिए जाने की घोषणा की है।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
will mahtarti vandan money increased the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Mahtari Vandan Scheme: महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बनने का असर छत्तीसगढ़ में भी पड़ सकता है। दरअसल, महाराष्ट्र में बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में महिलाओं को 2000 रुपए प्रतिमाह दिए जाने की घोषणा की है। यह राशि सालाना 24 हजार रुपए होती है। ठीक इसी तरह की योजना छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सरकार चला रही है। 

सरकारी बैंक की 23 साल की ब्रांच मैनेजर ने लगाई फांसी , BOM थीं PO

यहां पर प्रतिमाह 1000 रुपए महतारियों के खाते में सीधे ट्रांसफर किए जाते हैं। यह राशि सालाना 12 हजार रुपए होती है। यानी की महाराष्ट्र में बीजेपी की ओर से दी जाने वाली राशि से आधी। यही नहीं छत्तीसगढ़ की तरह ही मध्य प्रदेश में भी बीजेपी की सरकार लाड़ली बहना योजना चला रही है। वहां 1200 रुपए प्रतिमाह दिए जाते हैं। यानी कि छत्तीसगढ़ सरकार की तुलना में 200 रुपए कम।

छत्तीसगढ़ से निकला 6600 करोड़ का बिटकॉइन घोटाला , 6 और कंपनियां मिलीं

तीन राज्यों में सबसे कम छत्तीसगढ़ में 

महाराष्ट्र में अभी बीजेपी अगुवाई वाली एनडीए की सरकार है। यहां पर चुनाव से ठीक पहले एकनाथ शिंदे सरकार ने योजना लागू की थी। इसके तहत वहां की महिलाओं को 1500 रुपए प्रति महीने दिए जाते हैं। वहीं, मध्य प्रदेश में 1200 रुपए प्रतिमाह दिए जाते हैं, जबकि छत्तीसगढ़ में 1000 रुपए ही दिया जा रहा है। यानी कि तीनों राज्यों से सबसे कम।

छत्तीसगढ़ की पूर्णिमा साहू जमशेदपुर में कांग्रेस से 30000 वोटों से आगे

 

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने की राशि बढ़ाए जाने की मांग

छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन याेजना की राशि बढ़ाए जाने की मांग की जा रही है। पिछले दिनों ही जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ( जे ) ने महतारी वंदन योजना की राशि बढ़ाने की मांग सरकार से की है। जोगी कांग्रेस का कहना है कि महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश और झारखंड में महिलाओं को ज्यादा पैसे दिए जाते हैं, जबकि हमारे राज्य की बहनों को केवल एक हजार रुपये ही दिए जाते हैं। जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को इस संबंध में पत्र भी लिखा है।

MBBS छात्र ने सिम्स में अपना गला काटा, प्रोफेसर ने सरेआम मारा था तमाचा

BJP छत्तीसगढ़ महतारी वंदना योजना महतारी वंदना योजना cg news update Mahtari Vandan महतारी वंदन Chhattisgarh Mahtari Vandana Yojana Mahtari Vandana Yojana cg news in hindi Chhattisgarh Government cg government maharashtra assembly election Mahtari Vandana Yojana Chhattisgarh Maharashtra Assembly Election 2024 CG News cg news today CG Govt