छत्तीसगढ़ से निकला 6600 करोड़ का बिटकॉइन घोटाला , 6 और कंपनियां मिलीं

Bitcoin Scam: बिटकॉइन घोटाले की जांच छत्तीसगढ़ में भी तेजी से हो रही है। मामले में ईडी ने घोटाले का छत्तीसगढ़ से बड़ा कनेक्शन होने का दावा किया है। इसके साथ ही CBI ने भी गौरव से पूछताछ शुरू कर दी है।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
Big disclosure 6 companies ED raid in Bitcoin scam the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Bitcoin Scam: बिटकॉइन घोटाले की जांच छत्तीसगढ़ में भी तेजी से हो रही है। मामले में ईडी ने घोटाले का छत्तीसगढ़ से बड़ा कनेक्शन होने का दावा किया है। इस मामले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने बड़ा खुलासा करते हुए गौरव मेहता की 6 और कंपनियों का पता लगाया है। इसके साथ ही CBI ने भी गौरव से इस मामले में पूछताछ शुरू कर दी है।

 गौरव मेहता ने साल 2016 में ब्लॉक चेन इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी बनाई थी, जिसमें उनके भाई अक्षय मेहता और दोस्त डायरेक्टर के तौर पर जुड़े हुए हैं। इन कंपनियों में कोलकाता की स्पंज आयरन और मुंबई की ब्रोकरेज कंपनी शामिल हैं।

महाराष्ट्र विस चुनाव में 7 हजार करोड़ के चंदा घोटाले में ED का छापा


क्रिप्टोकरेंसी घोटाले में भी शामिल था गौरव मेहता 

गौरव मेहता का नाम पहले से ही क्रिप्टोकरेंसी घोटाले में जुड़ा हुआ है। उन्होंने पुणे पुलिस को अमित भारद्वाज के 6600 करोड़ के क्रिप्टो घोटाले की जांच में कंसल्टेंसी प्रदान की थी। हाल ही में पूर्व आईपीएस रवींद्रनाथ पाटिल ने दावा किया था कि गौरव मेहता के जरिए कांग्रेस नेताओं सुप्रिया सुले और नाना पटोले ने चुनाव में धनराशि के लिए घोटाले का उपयोग किया था। इस दावे ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है।

रायपुर से सीधे दिल्ली के लिए बनेगी सड़क, जानिए रुट की डिटेल्स

ईडी के हाथ लगे अहम सबूत

कार्रवाई में ईडी को गौरव मेहता के घर से कई अहम सबूत मिले हैं। इसमें कुछ डिजिटल डेटा भी शामिल हैं। छापेमारी में ईडी ने गौरव मेहता के घर से लैपटॉप, हार्ड डिस्क और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए है। इसके अलावा, लोकल बैंकों के अधिकारियों को बुलाकर बैंकिंग दस्तावेजों की पुष्टि की जा रही है, जिससे घोटाले की जड़ तक पहुंचा जा सके। बता दें कि सबूतों पर ईडी की टेक्निकल टीम इन सभी डेटा की जांच कर रही है।

CG PSC Scam में भूपेश बघेल के खास पूर्व IAS टामन सिंह सोनवानी गिरफ्तार

ईडी अब गौरव मेहता की कंपनियों और उनके राजनीतिक संपर्कों की जांच कर रही है। घोटाले से जुड़े पैसों के उपयोग, खासतौर पर चुनावी फंडिंग में, ईडी का फोकस है। गौरव मेहता और उनकी कंपनियों की संदिग्ध गतिविधियों ने मामले को और पेचीदा बना दिया है। जांच में मिले नए सबूतों के आधार पर अन्य संबंधित व्यक्तियों और कंपनियों पर कार्रवाई की संभावना बढ़ गई है।

 

रायपुर से सिंगापुर, दुबई के लिए Flight का बन रहा प्लान

 

FAQ

क्या है महाराष्ट्र का बिटकॉइन घोटाला?
ईडी का आरोप है कि रायपुर के गौरव मेहता व कुछ अन्य लोगों ने 2017 में आम लोगों से बिटकॉइन के रूप में बड़ी रकम 6 हजार 600 करोड़ रुपए इकट्ठा किए। इन्होंने बिटकॉइन के रूप में 10 प्रतिशत प्रति माह रिटर्न का झूठा वादा किया। इस केस में महाराष्ट्र और दिल्ली में एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें सांसद सुप्रिया सुले का नाम भी आया है।

FAQ

क्या है महाराष्ट्र का बिटकॉइन घोटाला?
ईडी का आरोप है कि रायपुर के गौरव मेहता व कुछ अन्य लोगों ने 2017 में आम लोगों से बिटकॉइन के रूप में बड़ी रकम 6 हजार 600 करोड़ रुपए इकट्ठा किए। इन्होंने बिटकॉइन के रूप में 10 प्रतिशत प्रति माह रिटर्न का झूठा वादा किया। इस केस में महाराष्ट्र और दिल्ली में एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें सांसद सुप्रिया सुले का नाम भी आया है।
महाराष्ट्र बिटकॉइन घोटाले का छत्तीसगढ़ से क्या संबंध है?
महाराष्ट्र के बिटकॉइन घोटाले की जांच के दौरान ईडी ने छत्तीसगढ़ में गौरव मेहता की 6 कंपनियों का पता लगाया है। ईडी का दावा है कि इन कंपनियों का उपयोग घोटाले के धन को छिपाने और निवेश करने के लिए किया गया है।

 

ED Chhattisgarh CG News maharashtra महाराष्ट्र ED raid action ED raid Chhattisarh ED Raids CG ED raids Congress ED raids cg news in hindi सुप्रिया सुले cg news update cg news today Bitcoin scam बिटकॉइन घोटाला कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले