Bitcoin Scam: बिटकॉइन घोटाले की जांच छत्तीसगढ़ में भी तेजी से हो रही है। मामले में ईडी ने घोटाले का छत्तीसगढ़ से बड़ा कनेक्शन होने का दावा किया है। इस मामले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने बड़ा खुलासा करते हुए गौरव मेहता की 6 और कंपनियों का पता लगाया है। गौरव मेहता ने साल 2016 में ब्लॉक चेन इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी बनाई थी, जिसमें उनके भाई अक्षय मेहता और दोस्त डायरेक्टर के तौर पर जुड़े हुए हैं। इन कंपनियों में कोलकाता की स्पंज आयरन और मुंबई की ब्रोकरेज कंपनी शामिल हैं।
महाराष्ट्र विस चुनाव में 7 हजार करोड़ के चंदा घोटाले में ED का छापा
क्रिप्टोकरेंसी घोटाले में भी शामिल था गौरव मेहता
गौरव मेहता का नाम पहले से ही क्रिप्टोकरेंसी घोटाले में जुड़ा हुआ है। उन्होंने पुणे पुलिस को अमित भारद्वाज के 6600 करोड़ के क्रिप्टो घोटाले की जांच में कंसल्टेंसी प्रदान की थी। हाल ही में पूर्व आईपीएस रवींद्रनाथ पाटिल ने दावा किया था कि गौरव मेहता के जरिए कांग्रेस नेताओं सुप्रिया सुले और नाना पटोले ने चुनाव में धनराशि के लिए घोटाले का उपयोग किया था। इस दावे ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है।
रायपुर से सीधे दिल्ली के लिए बनेगी सड़क, जानिए रुट की डिटेल्स
ईडी के हाथ लगे अहम सबूत
कार्रवाई में ईडी को गौरव मेहता के घर से कई अहम सबूत मिले हैं। इसमें कुछ डिजिटल डेटा भी शामिल हैं। छापेमारी में ईडी ने गौरव मेहता के घर से लैपटॉप, हार्ड डिस्क और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए है। इसके अलावा, लोकल बैंकों के अधिकारियों को बुलाकर बैंकिंग दस्तावेजों की पुष्टि की जा रही है, जिससे घोटाले की जड़ तक पहुंचा जा सके। बता दें कि सबूतों पर ईडी की टेक्निकल टीम इन सभी डेटा की जांच कर रही है।
CG PSC Scam में भूपेश बघेल के खास पूर्व IAS टामन सिंह सोनवानी गिरफ्तार
ईडी अब गौरव मेहता की कंपनियों और उनके राजनीतिक संपर्कों की जांच कर रही है। घोटाले से जुड़े पैसों के उपयोग, खासतौर पर चुनावी फंडिंग में, ईडी का फोकस है। गौरव मेहता और उनकी कंपनियों की संदिग्ध गतिविधियों ने मामले को और पेचीदा बना दिया है। जांच में मिले नए सबूतों के आधार पर अन्य संबंधित व्यक्तियों और कंपनियों पर कार्रवाई की संभावना बढ़ गई है।
रायपुर से सिंगापुर, दुबई के लिए Flight का बन रहा प्लान
FAQ
FAQ