महाराष्ट्र विस चुनाव में 7 हजार करोड़ के चंदा घोटाले में ED का छापा

Bitcoin scam : बिटकॉइन घोटाले के मामले में जांच कर रही ईडी के अधिकारी रायपुर में गौरव मेहता के घर पहुंचे। मेहता से सुप्रिया सुले और नाना पटोले ने संपर्क किया था और चुनाव में उपयोग के लिए बिटकॉइन के एवज में नकदी की मांग की थी।

Advertisment
author-image
Marut raj
एडिट
New Update
Bitcoin scam ED probe into Raipur raid the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ED raids Raipur in bitcoin scam :करीब सात हजार करोड़ के बिटकॉइन घोटाले में बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। इस मामले में ईडी ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में छापामार कार्रवाई की है।

ईडी की टीम रायपुर में गौरव मेहता के घर पहुंची और तलाशी ली। मेहता एक कंसल्टेंसी के लिए काम करते हैं। मेहता कथित तौर पर चुनावी राज्य महाराष्ट्र में बिटकॉइन लेनदेन मामले से जुड़े हैं। 

CG PSC Scam में भूपेश बघेल के खास पूर्व IAS टामन सिंह सोनवानी गिरफ्तार

गोयल TMT सरिया बनाने वाली कंपनी फंस सकती है CGPSC SCAM की जांच में

सांसद सुप्रिया सुले और कांग्रेस नेता पटोले पर आरोप

जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मेहता के ठिकानों पर मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम ( पीएमएलए ) के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है। बीजेपी ने एनसीपी नेता और बारामती से सांसद सुप्रिया सुले और कांग्रेस नेता नाना पटोले पर विधानसभा चुनावों में बिटकॉइन का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।

बीजेपी के नेताओं ने कथित तौर पर एक रिकॉर्डिंग चलाई है। इसमें दावा किया गया है कि यह सुले की आवाज है। मेहता कथित तौर पर इन लेनदेन से जुड़े हैं। हालांकि, सांसद सुले ने आरोपों से इनकार किया है।

पति-पत्नी, बेटा-बेटी... जोड़ियों में अफसर बना रहे थे टामन, देखें चेहरे

CGPSC : ये हैं टामन सिंह की पत्नी फेमस डॉक्टर.... जिनके NGO को मिले 45 लाख

 

FAQ

बिटकॉइन घोटाला क्या है ?
ईडी का आरोप है कि रायपुर के गौरव मेहता व कुछ अन्य लोगों ने 2017 में आम लोगों से बिटकॉइन के रूप में बड़ी रकम 6 हजार 600 करोड़ रुपए इकट्ठा किए। इन्होंने बिटकॉइन के रूप में 10 प्रतिशत प्रति माह रिटर्न का झूठा वादा किया। इस केस में महाराष्ट्र और दिल्ली में एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें सांसद सुप्रिया सुले का नाम भी आया है।

 

cg news hindi cg news update CG News छत्तीसगढ़ न्यूज cg news today बिटकॉइन घोटाला Bitcoin scam cg news in hindi