ED raids Raipur in bitcoin scam :करीब सात हजार करोड़ के बिटकॉइन घोटाले में बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। इस मामले में ईडी ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में छापामार कार्रवाई की है।
ईडी की टीम रायपुर में गौरव मेहता के घर पहुंची और तलाशी ली। मेहता एक कंसल्टेंसी के लिए काम करते हैं। मेहता कथित तौर पर चुनावी राज्य महाराष्ट्र में बिटकॉइन लेनदेन मामले से जुड़े हैं।
CG PSC Scam में भूपेश बघेल के खास पूर्व IAS टामन सिंह सोनवानी गिरफ्तार
गोयल TMT सरिया बनाने वाली कंपनी फंस सकती है CGPSC SCAM की जांच में
सांसद सुप्रिया सुले और कांग्रेस नेता पटोले पर आरोप
जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मेहता के ठिकानों पर मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम ( पीएमएलए ) के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है। बीजेपी ने एनसीपी नेता और बारामती से सांसद सुप्रिया सुले और कांग्रेस नेता नाना पटोले पर विधानसभा चुनावों में बिटकॉइन का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।
बीजेपी के नेताओं ने कथित तौर पर एक रिकॉर्डिंग चलाई है। इसमें दावा किया गया है कि यह सुले की आवाज है। मेहता कथित तौर पर इन लेनदेन से जुड़े हैं। हालांकि, सांसद सुले ने आरोपों से इनकार किया है।
पति-पत्नी, बेटा-बेटी... जोड़ियों में अफसर बना रहे थे टामन, देखें चेहरे
CGPSC : ये हैं टामन सिंह की पत्नी फेमस डॉक्टर.... जिनके NGO को मिले 45 लाख
FAQ