सीजीपीएससी घोटाले मामले में एक-एक करके सारे राज अब खुलते जा रहे हैं। घोटाला केस में अब सीबीआई ने एक और बड़ा खुलासा किया है। सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि टामन सिंह सोनवानी ने पत्नी डॉ. पद्मिनी सोनवानी के NGO में 45 लाख लिए। घोटाले के पैसे से टामन सिंह ने स्कूल बनवाया। दरअसल, व्यवसायी एसके गोयल ने अपने बेटे और बहू को अफसर बनाने के लिए टामन सिंह को उनकी पत्नी के एनजीओ के जरिए पैसे दिए।
शराब घोटाले के पैसे से कांग्रेस ने लड़ा विधानसभा चुनाव
पत्नी के NGO में लिए 45 लाख रुपए
बजरंग पावर के डायरेक्टर श्रवण कुमार गोयल ने अपने बेटे शशांक गोयल और बहू भूमिका गोयल को डिप्टी कलेक्टर के पद पर भर्ती करने के लिए टामन से सौदाबाजी की। भर्ती प्रक्रिया चल रही थी, उसी दौरान टामन की पत्नी स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. पदमिनी सोनवानी के एनजीओ ग्रामीण विकास समिति में गोयल ने दो किस्तों में 20 लाख और 25 लाख रुपए जमा किए।
करोड़ों-अरबों की प्रॉपर्टी ट्रांसफर के लगेंगे सिर्फ 500 रुपए
घोटाले के पैसे से बनवाया स्कूल
गोयल द्वारा दिए हुए पैसे से ही सोनवानी ने पैतृक गांव में स्कूल बनवाया। वहीं इस मामले में टामन और गोयल के वकीलों ने सीबीआई की कार्रवाई को गलत बताया है। वकील ने कोर्ट में कहा कि - श्रवण कुमार गोयल एक निजी कंपनी के मालिक हैं, वह कई संस्थाओं में फंड के तहत पैसे देते रहते हैं। इसी डोनेशन फंड के लिए उन्होंने ग्रामीण विकास समिति को पैसे दिए थे। दोनों आरोपियों को CBI स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें 7 दिन की रिमांड पर सौंप दिया गया।
पति-पत्नी, बेटा-बेटी... जोड़ियों में अफसर बना रहे थे टामन, देखें चेहरे
FAQ
रायपुर में हुए रिटायर्ड अफसर के मर्डर में पाकिस्तान , भोपाल का कनेक्शन