Raipur murder case : रायपुर में हुए सनसनीखेज मर्डर केस का खुलासा हो गया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। उसने मामूली बात पर दिवाली से एक दिन पहले बुजुर्ग मकान मालिक की हत्या कर दी थी। पाकिस्तान के कराची से पढ़ाई लिखाई पूरी करने वाला आरोपी भोपाल में बस गया था। वह रायपुर काम की तलाश में आया था।
धान पर बैन...धान की फसल करने वाले किसानों पर लगेगा 50 हजार का जुर्माना
अकेले रहते थे बुजुर्ग दंपति
रायपुर के अवंती विहार इलाके के एक घर में ग्राउंड फ्लोर पर 2 बुजुर्ग पति-पत्नी के लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़े होने की सूचना खम्हारडीह थाना पुलिस को मिली थी। घटना 30 अक्टूबर देर रात 12 बजे की थी। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो वहां 70 साल की बुजुर्ग महिला माया बनर्जी की सांस चल रही थी।
मोबाइल चोरों का आतंक, यूपीआई के जरिए उड़ा रहे लाखों रुपए
उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, पति रत्नेश्वर बनर्जी ( 72 ) की मौत हो चुकी थी। उनके सिर पर चोट के निशान थे। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। बुजुर्ग दंपति घर पर रहते थे। रत्नेश्वर सरकारी नौकरी से रिटायर्ड थे। उनका एक बेटा कोलकाता में बैंकिंग सेक्टर में काम करता है।
फर्राटेदार अंग्रेजी बोलता है आरोपी
पूछताछ में पुलिस को पता चला कि आरोपी ने अपने 12वीं तक की पढ़ाई पाकिस्तान के कराची से की है। आरोपी का परिवार 2012 में भारत आया था। ये लोग भोपाल में रह रहे थे। आरोपी अविवाहित है।
बेरहमी से दिया वारदात को अंजाम
आरोपी का नाम मुकेश कुमार थारवानी (41) है। वह रत्नेश बनर्जी के यहां किराए से कमरा लेकर रहता था। वह सालभर पहले किराए पर यहां रहने आया था। वह रायपुर में काम की तलाश में था। उस पर परिचितों का 25 से 30 लाख रुपए का कर्ज हो गया था।
29 साल की MBBS डॉक्टर को खड़े-खड़े आया साइलेंट हार्ट अटैक, मौत
मुकेश ने मकान मालिक बनर्जी से भी करीब 20 हजार रुपए उधार लिए थे। 30 अक्टूबर को बनर्जी दंपती के साथ पैसे मांगने पर विवाद हुआ। फिर मुकेश ने तैश में आकर हेलमेट और नटराज की मूर्ति से पीट-पीट कर हत्या कर दी। लाश से चैन-अंगूठी लेकर चंडीगढ़ भाग गया।
RSS के सरस्वती शिशु मंदिर में आचार्यों को सालभर से नहीं मिला वेतन