CGPSC Scam : सीजीपीएससी घोटाला मामले में सीबीआई एक-एक करके बड़े खुलासे कर रही है। घुस देकर अफसर बनाने के बाद घोटाले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। मामले में सीबीआई ने बताया कि भूपेश बघेल की सरकार में सीजीपीएससी घोटाले में जोड़ियों में अफसर बनाया गया। किसी परिवार के पति-पत्नी, बेटा-बेटी तो किसी परिवार के भाई-बहन अफसर बन गए। घोटाले में राज्यपाल, कांग्रेस नेताओं व बड़े व्यापारियों के परिवार वालों को अफसर बना दिया।
रायपुर में हुए रिटायर्ड अफसर के मर्डर में पाकिस्तान , भोपाल का कनेक्शन
अपनों को बनाया अफसर
ये है बेटा-बेटी की जोड़ी
बेटी- नेहा खलको, बेटा- निखिल खलको
रिश्ता - राजयपाल के सचिव रहे अमृत खालको ने अपने ही बच्चों को बनाया अफसर
ये है पति-पत्नी की जोड़ी
पति- शशांक गोयल, पत्नी- भूमिका गोयल
रिश्ता - व्यापारी श्रवण कुमार गोयल के बेटा-बहू है।
ये है भाई-बहन की जोड़ी
भाई- प्रखर नायक, बहन- प्रज्ञा नायक
रिश्ता - कांग्रेस नेता के ओएसडी के बेटा और बेटी बन गए अफसर
सीबीआई ने खुलासा किया कि सचिव न नियंत्रक के रिश्तेदार भी घोटाले में शामिल थे। आयोग के सचिव व सेवानिवृत आईएएस जीवन किशोर ध्रुव के रिश्तेदार सुमित ध्रुव डिप्टी कलेक्टर बने थे। पीएससी घोटाले की जांच जैसे ही सीबीआई को सौंपी गई वैसे ही सोनवाने की तबीयत खराब हो गई थी। वे गिरफ्तारी से बचने कई दिनों तक प्रायवेट हॉस्पिटल के आरामदायक प्राइवेट वार्ड में आराम फरमाते रहे।
MP के उद्योगपति गोयल ने बेटा-बहू को एक साथ कराया टॉप, दोनों डिप्टी कलेक्टर
जब अस्पताल की तस्वीरें बाहर आईं तो वे भाग खड़े हुए। ये वही सोनवाने हैं जिन पर अपने बेटे बहू समेत परिवार के सभी सदस्यों को डिप्टी कलेक्टर बनाने का आरोप है। इनकी तलाश आय से अधिक संपत्ति के मामले में ईओडब्ल्यू और भर्ती में फर्जीवाड़े के मामले में पुलिस भी करती रही है।
भाई भतीजे बने अफसर
अब इस फर्जीवाड़े की सतह में जाते हैं। इस फर्जीवाड़े ने छत्तीसगढ़ के सैकड़ों युवाओं के भविष्य पर डाका डाल दिया। चयन हुआ तो अध्यक्ष, राजनेता और अफसरों के भाई भतीजों और पुत्रो का। 2021 में ये परीक्षा हुई 2023 में रिजल्ट आया। रिजल्ट आते ही ये ये विवादों में घिर गया और इस पर सवाल खड़े हो गए। पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर ने हाईकोर्ट में एक पीआईएल दाखिल की जिसमें इस चयन सूची पर गंभीर आपत्तियां और तथ्य पेश किए गए थे।
मंगलवार को विशेष कोर्ट में पेश की गई CBI की डायरी में कहा गया है कि श्री बजरंग पावर ने सीएसआर मद में ग्रामीण विकास समिति नाम के एनजीओ को 45 लाख रुपए ट्रांसफर किए थे। सोनवानी की पत्नी इसी एनजीओ की अध्यक्ष हैं।
अब इन लोगों को भी देना होगा 18% GST... लागू हुआ नया नियम
FAQ
शराब के लिए बना App... 72 घंटे में ही हजारों लोगों ने कर लिया डाउनलोड