शराब के लिए बना App... 72 घंटे में ही हजारों लोगों ने कर लिया डाउनलोड

छत्तीसगढ़ के लोग अब पीने में भी स्मार्ट हो रहे हैं। यहां पीने का अर्थ पानी या जूस से नहीं बल्कि शराब से है। प्रदेश के शराब प्रेमी अब जमकर जाम छलका रहे हैं।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
App for alcohol Thousands people downloaded 72 hours
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के लोग अब पीने में भी स्मार्ट हो रहे हैं। यहां पीने का अर्थ पानी या जूस से नहीं बल्कि शराब से है। प्रदेश के शराब प्रेमी अब जमकर जाम छलका रहे हैं। शराब प्रेमियों के लिए साय सरकार ने एक ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप के जरिए मदिरा प्रेमियों को अपने मनपसंद ब्रांड की डिटेल्स घर बैठे मिल रही है। दरअसल, इस ऐप से यह जानकारी मिल जाती है कि, कौन से ब्रांड की शराब कहां और किस दुकान में मिलेगी। इसके साथ ही शराब की लेटेस्ट कीमतों की भी जानकारी मिल जाती है। 

रायपुर में हुए रिटायर्ड अफसर के मर्डर में पाकिस्तान , भोपाल का कनेक्शन


72 घंटे में कई लोगों ने किया डाउनलोड 


साय सरकार की इस सुविधा का लोग जमकर फायदा उठा रहे है। ऐप लॉन्च हुए अभी चार दिन भी नहीं हुए कि हजारों लोगों ने इस "मनपसंद" ऐप को डाऊनलोड किया है। ऐप में मिल रही जानकारी से लोगों को सुविधा मिल रही है। उन्हें अपने पसंद की ब्रांड ढूढ़ने के लिए जद्दोजहद का सामना नहीं करना पड़ रहा है, और ना ही कीमत ज्यादा देनी पड़ रही है। 

पूर्व CM भूपेश बघेल की परेशानी बढ़ी, विधायक ने थाने में की शिकायत


ऐप को लेकर सियासी घमसान शुरू 

यह तो होना ही था कि सरकार द्वारा दी जा रही शराब पीने की सुविधाओं को लेकर सियासी घमसानी हो। मनपसंद ऐप लॉन्च होने पर प्रदेश के विपक्ष दल ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव पर तीखा वार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि - #स्कूल बंद_स्कॉच शुरू। भूपेश बघेल के इस आरोप पर बीजेपी के नेता लगातार पलटवार कर रहे हैं।

IPL में छत्तीसगढ़ के 7 खिलाडियों का चयन, जानिए कितना मिलेगा पैसे

 

FAQ

शराब के लिए कौन सी ऐप बनी है।
शराब के लिए 'मनपसंद' के नाम से ऐप लॉन्च की गई है। यह ऐप छत्तीसगढ़ के साय सरकार द्वारा लॉन्च किया गया है। 'मनपसंद' ऐप को शराब प्रेमी गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
इस ऐप में क्या सुविधा मिलती है ?
'मनपसंद' ऐप के जरिए मदिरा प्रेमी अपनी मनपसंद ब्रांड की कीमत को शॉप के में जानकारी ले सकते हैं। इस ऐप में हर ब्रांड की लेटेस्ट कीमत की जानकारी मिल जाती है।

भूपेश बघेल का ज्योतिष ...जो अपनी ही कुंडली में नहीं पढ़ सका जेल का योग

Liquor Prohibition cg news in hindi Liquor chhattisgarh news update छत्तीसगढ़ cg news update Chhattisgarh news today CG News liquor price cg news today CG Govt Chhattisgarh Govt cg government शराब Chhattisgarh News