शराब के लिए बना App... 72 घंटे में ही हजारों लोगों ने कर लिया डाउनलोड
छत्तीसगढ़ के लोग अब पीने में भी स्मार्ट हो रहे हैं। यहां पीने का अर्थ पानी या जूस से नहीं बल्कि शराब से है। प्रदेश के शराब प्रेमी अब जमकर जाम छलका रहे हैं।
छत्तीसगढ़ के लोग अब पीने में भी स्मार्ट हो रहे हैं। यहां पीने का अर्थ पानी या जूस से नहीं बल्कि शराब से है। प्रदेश के शराब प्रेमी अब जमकर जाम छलका रहे हैं। शराब प्रेमियों के लिए साय सरकार ने एक ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप के जरिए मदिरा प्रेमियों को अपने मनपसंद ब्रांड की डिटेल्स घर बैठे मिल रही है। दरअसल, इस ऐप से यह जानकारी मिल जाती है कि, कौन से ब्रांड की शराब कहां और किस दुकान में मिलेगी। इसके साथ ही शराब की लेटेस्ट कीमतों की भी जानकारी मिल जाती है।
साय सरकार की इस सुविधा का लोग जमकर फायदा उठा रहे है। ऐप लॉन्च हुए अभी चार दिन भी नहीं हुए कि हजारों लोगों ने इस "मनपसंद" ऐप को डाऊनलोड किया है। ऐप में मिल रही जानकारी से लोगों को सुविधा मिल रही है। उन्हें अपने पसंद की ब्रांड ढूढ़ने के लिए जद्दोजहद का सामना नहीं करना पड़ रहा है, और ना ही कीमत ज्यादा देनी पड़ रही है।
यह तो होना ही था कि सरकार द्वारा दी जा रही शराब पीने की सुविधाओं को लेकर सियासी घमसानी हो। मनपसंद ऐप लॉन्च होने पर प्रदेश के विपक्ष दल ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव पर तीखा वार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि - #स्कूल बंद_स्कॉच शुरू। भूपेश बघेल के इस आरोप पर बीजेपी के नेता लगातार पलटवार कर रहे हैं।
शराब के लिए 'मनपसंद' के नाम से ऐप लॉन्च की गई है। यह ऐप छत्तीसगढ़ के साय सरकार द्वारा लॉन्च किया गया है। 'मनपसंद' ऐप को शराब प्रेमी गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
इस ऐप में क्या सुविधा मिलती है ?
'मनपसंद' ऐप के जरिए मदिरा प्रेमी अपनी मनपसंद ब्रांड की कीमत को शॉप के में जानकारी ले सकते हैं। इस ऐप में हर ब्रांड की लेटेस्ट कीमत की जानकारी मिल जाती है।