Former CM Bhupesh Baghel : छत्तीसगढ़ के वैशाली नगर से भाजपा विधायक रिकेश सेन ने कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। विधायक सेन ने आरोप लगाया है कि भूपेश बघेल सोशल मीडिया पर लगातार झूठे और भ्रामक ट्वीट कर प्रदेश की भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री साय की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं।
पूर्व मंत्री अग्रवाल के राइट हैंड पांडेय के भाई-भतीजे निकले 420 ...जेल
ये है पूरा मामला
विवाद तब बढ़ा जब भूपेश बघेल ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर यह लिखा, “छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार में स्कूल बंद और स्कॉच शुरू है।” इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए विधायक सेन ने कहा, “यह बयान पूरी तरह से तथ्यहीन और भ्रामक है। भूपेश बघेल को बताना चाहिए कि प्रदेश में कौन सा स्कूल बंद हुआ है।"
शराब कारोबारी भाटिया के ठिकाने पर दो दिन चला बुलडोजर, तब हट सका कब्जा
विधायक सेन ने सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा को लिखित शिकायत सौंपी और दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला को भी मामले की जानकारी दी। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इन ट्वीट्स का उचित स्पष्टीकरण नहीं दिया गया, तो वे भूपेश बघेल के घर जाकर जवाब मांगेंगे।
LIC Policy का ऐसे भी लिया जाता फर्जी क्लेम , चाचा-भतीजे की जोड़ी पकड़ी
सोशल मीडिया पोस्ट्स पर विवाद
भूपेश बघेल अक्सर सोशल मीडिया पर भाजपा सरकार की नीतियों और राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाते रहे हैं। हाल ही में उन्होंने डिप्टी सीएम अरुण साव और विधायक अजय चंद्राकर का एक वीडियो साझा कर राज्य में शराबबंदी को लेकर कटाक्ष किया था। उस पोस्ट में उन्होंने #स्कूल_बंद #स्कॉच_शुरू जैसे हैशटैग का इस्तेमाल किया, जिससे भाजपा नेताओं में नाराजगी है।
महिलाओं के रोजगार पर भारी पड़ रहा महतारी वंदन , इस योजना पर लगा ताला
FAQ