शराब कारोबारी भाटिया के ठिकाने पर दो दिन चला बुलडोजर, तब हट सका कब्जा
Liquor businessman Amolak Singh Bhatia : दो दिन लगातार बुलडोजर चलाए जाने के बाद प्रशासन भाटिया के कब्जे से तालाब को मुक्ता करा सका। भाटिया को लगातार नोटिस दिए जा रहे थे, लेकिन वह अतिक्रमण छोड़ने को तैयार नहीं था।
Liquor businessman Amolak Singh Bhatia encroachment : छत्तीसगढ़ के बड़े कारोबारियों में शामिल एक कारोबारी के ठिकाने पर दो दिन लगातार प्रशासन को बुलडोजर चलाना पड़ा। दो दिन तक बुलडोजन चलाए जाने के बाद उसका अवैध अतिक्रमण हटाया जा सका। शराब कारोबारी भाटिया ने एक तालाब को मिट्टी डालकर मैदान बना दिया था।
बिलासपुर के चर्चित शराब कारोबारी अमोलक सिंह भाटिया और उनके परिवार ने चांटीडीह इलाके में एक तालाब को मिट्टी डालकर पाट दिया था, जिससे तालाब का अस्तित्व खतरे में आ गया। वर्षों तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, लेकिन कलेक्टर अवनीश शरण के संज्ञान में आते ही इस मुद्दे पर कार्रवाई का आदेश दे दिया गया। उनके निर्देश पर एसडीएम पीयूष तिवारी ने परिवार पर 25,000 रुपए का जुर्माना लगाते हुए तालाब को उसके मूल स्वरूप में बहाल करने के आदेश दिए थे।
छत्तीसगढ़ में कुएं से निकला पेट्रोल, बाल्टी भर-भरकर ले गए लोग
तालाब को पाटने का आरोप अमोलक सिंह भाटिया और उनके परिवार के सदस्यों पर है। बताया गया कि चांटीडीह स्थित खसरा नंबर 7 के 0.50 एकड़ तालाब क्षेत्र को मिट्टी डालकर मैदान में बदल दिया गया था। एसडीएम ने छत्तीसगढ़ भू राजस्व संहिता, 1959 की धारा 242 का उल्लंघन पाते हुए धारा 253 के तहत दंडनीय अपराध मानकर 25,000 रुपए का जुर्माना लगाया है। साथ ही आदेशित किया गया था कि तालाब की मिट्टी हटाकर उसे सात दिनों के अंदर उसकी मूल स्थिति में लाया जाए।
यदि ऐसा नहीं हुआ, तो प्रशासन खुद तालाब की खुदाई कराकर इसका खर्चा भी संबंधितों से वसूलेगा। तहसीलदार के जांच प्रतिवेदन और मौके पर जाकर तीन गवाहों के बयानों से यह पुष्टि हुई कि तालाब को पाटकर मैदान बना दिया गया है। जांच के दौरान पता चला कि इस भूमि का हिस्सा धार्मिक रूप से भी तालाब के रूप में दर्ज है।
प्रशासन की सख्त चेतावनी के बाद भी भाटिया की ओर से अवैध कब्जा नहीं हटाया गया। इसके बाद प्रशासन ने पिछले दो दिन तक लगातार बुलडोजर चलाया। दो दिन लगातार बुलडोजर चलाए जाने के बाद प्रशासन भाटिया के कब्जे से तालाब को मुक्ता करा सका।
FAQ
बिलासपुर कहां पर है ?
छत्तीसगढ़ राज्य का एक जिला है बिलासपुर। बिलासपुर छत्तीसगढ़ की राजधानी नया रायपुर से करीब 100 किलोमीटर की दूरी पर है। प्रशासनिक एवं शहरी दोनों ही दृष्टि से राजधानी रायपुर के बाद यह राज्य का दूसरा सबसे प्रमुख एवं बड़ा शहर है। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट बिलासपुर में ही है। इसलिए इसे न्यायधानी भी कहा जाता है। बिलासपुर जिले में प्रशासनिक व्यवस्था के तहत 11 तहसील, 4 ब्लॉक और 708 गांव शामिल हैं।