Female Leopard Gariaband District : छत्तीसगढ़ के एक इलाके में कुत्तों पर जान का संकट आन खड़ा हुआ है। मामला गरियाबंद जिले का है। यहां पर माता तेंदुआ मूवमेंट कर रही है। बताया जा रहा है कि यह मादा तेंदुआ इलाके में कुत्तों का शिकार कर रही है। अनुमान जताया जा रहा है यह मादा तेंदुआ गर्भवती हो सकती है।
रायपुर में हुए रिटायर्ड अफसर के मर्डर में पाकिस्तान , भोपाल का कनेक्शन
मादा तेंदुआ की वजह से दहशत में आए रहवासी
बताया जा रहा है कि मादा तेंदुआ का मूवमेंट रहवासी क्षेत्र में भी हो रहा है। इससे आम नागरिकों में दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार पैरी कॉलोनी, जिला अस्पताल, पानी ठंकी, जेल वार्ड और आसपास के मोहल्लों में मादा तेंदुआ का मूवमेंट देखा गया है। यही नहीं पिछले कुछ दिनों से यह Female Leopard लगातार गरियाबंद के कुत्तों का शिकार कर रही है।
छत्तीसगढ़ में कुएं से निकला पेट्रोल, बाल्टी भर-भरकर ले गए लोग
बताया तो यह भी जा रहा है कि Female Leopard महाविद्यालय और खेल मैदान के पास स्थित टिकरे पर भी देखी गई है। Female Leopard के मूवमेंट के बाद रहवासी अपने घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं। वे अपने पालतू जानवरों को भी बाहर भेजने से भी बच रहे हैं।
गर्भवती हो सकती है मादा तेंदुआ
मादा तेंदुए को जल्द सुरक्षित स्थान पर भेजने की अपील स्थानीय लोग वन विभाग से कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि Forest Department की ओर से स्थिति को गंभीरता से लेते हुए सतर्कता बढ़ा दी है। Forest Department ने मादा तेंदुआ के मूवमेंट वाले इलाकों में कर्मचारियों की ड्यूटी बढ़ाई है।
कर्मचारियों के EPF में 40 लाख का घोटाला उजागर , हेड अकाउंटेंट गिरफ्तार
यही नहीं उक्त क्षेत्रों में मुनादी कर क्षेत्रवासियों को तेंदुआ के बारे में सचेत किया जा रहा है। तेंदुआ गर्भवती हो सकती है और प्रसव के बाद वह इस क्षेत्र से बाहर निकल जाएगी, ऐसा Forest Department का अनुमान है।
शाहरुख खान को धमकी देने वाले फैजान वकील को नहीं मिल पा रही जमानत
FAQ