छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के गीदम इलाके में बुधवार को एक अजीब घटना हुई, जब एक घर के कुएं से अचानक पेट्रोल निकलने लगा। जैसे ही यह खबर फैली, इलाके के लोग बड़ी संख्या में उस घर में पहुंच गए और बाल्टियों से पेट्रोल निकालने लगे।
जांच में पेट्रोल टैंक लीक का मामला सामने आया
प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद मामले की जांच की गई, जिसमें पता चला कि करीब 100 मीटर दूर स्थित एक पेट्रोल पंप का टैंक लीक हो गया था। इस वजह से पेट्रोल जमीन के नीचे रिसते हुए उस घर के कुएं में पहुंच रहा था। प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पेट्रोल पंप को बंद करवा दिया और इलाके को सील कर दिया।
इस साल नहीं पड़ेगी कड़कड़ाती ठंड ! मौसम विभाग ने चौंकाया
चोरी का शक था, कुएं में पेट्रोल ने खोला राज
मिली जानकारी के मुताबिक, गीदम के पुराने बस स्टैंड पर स्थित बाफना पेट्रोल पंप के मालिक ने कुछ दिन पहले पेट्रोल चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। उनके पंप से पेट्रोल लगातार गायब हो रहा था। मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल की लेकिन, सीसीटीवी जांच के बावजूद पुलिस को चोरी का सुराग नहीं मिला।
SBI बोली-छत्तीसगढ़ , MP पूरे देश में सबसे महंगे, राजस्थान सबसे सस्ता
प्रशासन ने इलाके को किया सील
खबर के बाद प्रशासन की टीम और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। पेट्रोल रिसाव के खतरे को देखते हुए फायर ब्रिगेड, बिजली विभाग, और सुरक्षा दल को तैनात किया गया। साथ ही, लोगों की आवाजाही पर रोक लगाई गई और आस-पास के इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है।
भिलाई स्टील प्लांट में भोपाल गैस कांड जैसी जानलेवा गैस फैली, हादसा टला
फिल्मों की तरह मेडिकल कॉलेज में रैगिंग.... कपड़े उतरवाकर बोतल पर बैठाया