फिल्मों की तरह मेडिकल कॉलेज में रैगिंग.... कपड़े उतरवाकर बोतल पर बैठाया

Ragging in Medical College Raipur : रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में सीनियर छात्रों द्वारा जूनियर्स के साथ रैगिंग का बेहद गंभीर मामला सामने आया है।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Ragging in JNU remove clothes made sit on bottle raipur
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Ragging in Medical College Raipur : रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (अंडर ग्रेजुएट) में सीनियर छात्रों द्वारा जूनियर्स के साथ रैगिंग का बेहद गंभीर मामला सामने आया है। रैगिंग की आड़ में सीनियर छात्रों ने जूनियर्स को बंद कमरे में बुलाकर उनके साथ दुर्व्यवहार किया। आरोप है कि सीनियर्स ने कपड़े उतरवाने से लेकर उन्हें अपमानित करने तक की हरकतें की, और यहां तक कि जूनियर छात्रों से उनकी बैचमेट लड़कियों की तस्वीरें तक मांगी।

इस साल नहीं पड़ेगी कड़कड़ाती ठंड ! मौसम विभाग ने चौंकाया


एंटी-रैगिंग कमेटी ने लिया सख्त एक्शन

कॉलेज की 9 सदस्यीय एंटी-रैगिंग कमेटी ने इस मामले में जांच की और 50 से अधिक छात्रों के बयान दर्ज किए। इसके बाद छह सीनियर छात्रों को सस्पेंड कर दिया गया है। हालांकि, जांच कमेटी की निष्पक्षता पर IMA रायपुर के अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने पूछा कि एक सीनियर छात्र का नाम जो पहली सूची में था, उसे रैगिंग मामले की सूची से क्यों हटा दिया गया।

SBI बोली-छत्तीसगढ़ , MP पूरे देश में सबसे महंगे, राजस्थान सबसे सस्ता


सोशल मीडिया पर धमकियां, कैंपस में बढ़ा तनाव

रैगिंग की शिकायत के बाद जूनियर छात्रों पर सीनियरों द्वारा सोशल मीडिया पर भी लगातार दबाव बनाया जा रहा है। जूनियर छात्रों का आरोप है कि सीनियर उन्हें धमकाने के लिए सोशल मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणियां कर रहे हैं और धमकियां दे रहे हैं। कैंपस में भी कई जूनियर्स को सीनियरों की धमकी झेलनी पड़ रही है, जिससे वे लगातार भय में जी रहे हैं और अकेले घूमने से बच रहे हैं।

भिलाई स्टील प्लांट में भोपाल गैस कांड जैसी जानलेवा गैस फैली, हादसा टला


जूनियर छात्र कर रहे हैं सुरक्षा की मांग

रैगिंग की वजह से तनाव में आए कई जूनियर छात्रों ने संस्था के सदस्यों को बताया कि वे अपनी सुरक्षा के लिए ग्रुप में रहने की कोशिश कर रहे हैं। प्रबंधन ने दोबारा रैगिंग होने पर तत्काल सूचना देने का निर्देश दिया है, लेकिन जो सीनियर जांच के दायरे में नहीं आए हैं, वे जूनियर्स को डराने का प्रयास कर रहे हैं।

शराब प्रेमियों के लिए सरकार ने लॉन्च किया App... मिलेगी पूरी डिटेल

सिविल सोसाइटी संस्थान, 'सोसाइटी अगेंस्ट वाइलेंस इन एजुकेशन' ने भी मामले पर चिंता जताई है। संस्था के सदस्यों का कहना है कि जूनियर छात्रों की सुरक्षा और सम्मान के लिए प्रबंधन को ठोस कदम उठाने चाहिए, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। बता दें कि रायपुर में दो बड़े मेडिकल कॉलेज हैं। एक जवाहर लाल नेहरू (अंडर ग्रेजुएट) मेडिकल कॉलेज में बैचलर डिग्री की पढाई होती है, वहीं दूसरा डीकेएस में पोस्ट ग्रेजुएट की पढाई होती है।

Ragging in Chhattisgarh allegation of ragging ragging case निर्वस्त्र कर रैगिंग रैगिंग का वीडियो वायरल Chhattisgarh Medical College MEDICAL COLLEGE रैगिंग छत्तीसगढ़ में रैगिंग रैगिंग से परेशान Ragging मेडिकल कॉलेज हॉस्टल में रैगिंग रैगिंग के नाम पर अप्राकृतिक कृत्य रैगिंग का आरोप CG Medical college