भिलाई स्टील प्लांट में भोपाल गैस कांड जैसी जानलेवा गैस फैली, हादसा टला

Bhilai Steel Plant : जहरीली गैस की चपेट में आते ही देखते-देखते मजदूर बेहोश हो गए। किसी तरह रेस्क्यू कर बेहोशी की हालत में इन्हें मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया। मजदूरों की गंभीर हालत को देखते हुए इन्हें पंडित जवाहर लाल नेहरू सेक्टर 9 अस्पताल रैफर किया गया।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
Toxic gas leaked from Bhilai Steel Plant the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Toxic gas leaked from Bhilai Steel Plant : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में आने वाले भिलाई स्टील प्लांट ( Bhilai Steel Plant ) में बड़ा हादसा हो गया है। प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस में रिपेयरिंग के दौरान स्टोव नंबर 18 में कार्बन मोनोऑक्साइड नामक जहरीली गैस का रिसाव हो गया। गैस का रिसाव शुरू होते ही ब्लास्ट फर्नेस 6 में हड़कंप मच गया।

रायपुर में हुए रिटायर्ड अफसर के मर्डर में पाकिस्तान , भोपाल का कनेक्शन

देखते ही देखते मौजूद मजदूर हो गए बेहोश

जहरीली गैस की जद में आने से देखते ही देखते मौजूद तीन मजदूर बेहोश हो गए। किसी तरह रेस्क्यू कर बेहोशी की हालत में इन्हें मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया। जानकारी के अनुसार मजदूरों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने पंडित जवाहर लाल नेहरू सेक्टर 9 अस्पताल रैफर कर दिया। खबर लिखे जाने तक तीनों में से 1 मजदूर की स्थिति अधिक गंभीर बताई जा रही थी।

SBI बोली-छत्तीसगढ़ , MP पूरे देश में सबसे महंगे, राजस्थान सबसे सस्ता

जहरीली गैस के रिसाव की खबर मिलते ही बीएसपी मैनेजमेंट के आलाअफसर घटना स्थल पहुंचे। बताया जा रहा है कि इस मामले की जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हालांकि, गैस रिसाव का कारण फिलहाल पता नहीं चल सका है। जानकारी के मुताबिक गैस की चपेट में आए मजदूरों के नाम मोहम्मद मेराज, हरिचरण और मोहन लाल गुप्ता हैं।

पांच मिनट की देरी भी पड़ जाती जानलेवा

अपुष्ट सूत्रों की ओर से बताया जा रहा है कि कार्बन मोनोऑक्साइड गैस का स्तर 50 पीपीएम पर होना चाहिए, लेकिन अचानक गैस के रिसाव से स्तर 150 पीपीएम तक बढ़ गया। इससे मजदूर बेहोश हो गए। 5 मिनट की भी देरी होने पर सभी श्रमिकों की जान भी जा सकती थी।

महिला ASI बोली, मैं 10, 20, 50 वाली नहीं ...इतनी रकम मांगी, लाइन अटैच

बृजमोहन अग्रवाल की तुलना में सुनील सोनी के लिए 10 फीसदी कम हुई वोटिंग

FAQ

कार्बन मोनोऑक्साइड गैस क्या है ?
carbon monoxide रंगहीन, गंधहीन, स्वादहीन गैस है। यह अत्यधिक ज्वलनशील भी होती है। मनुष्यों और अन्य ऑक्सीजन श्वांस लेने वाले जीवों के लिए यह बहुत ही ज्यादा जहरीली होती है। carbon monoxide  ( CO ) के एक अणु में एक कार्बन परमाणु और एक ऑक्सीजन परमाणु होता है। पृथ्वी के वायुमंडल में कार्बन मोनोऑक्साइड बहुत ही कम मात्रा मौजूद है।
भोपाल गैस कांड क्या है ?
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित यूनियन कार्बाइड प्लांट में 2 दिसंबर 1984 को आधी रात में मिथाइल आइसोनेट ( एमआईसी ) गैस का रिसाव हुआ था। गैस रिसाव के कारण देखते ही देखते 2 हजार 660 लोगों की मौत हो गई थी। हालत यह थी कि लोगों को भागने तक का मौका नहीं मिला। पूरे वातावरण में ही जहरीली गैस फैल चुकी थी। भोपाल शहर के आसपास के इलाकों में 10 हजार से ज्यादा लोग शारीरिक रूप से अपंग हो गए।
भोपाल गैस कांड में किस गैस का रिसाव हुआ था ?
भोपाल गैस कांड में मिथाइल आइसोसाइनेट गैस का रिसाव हुआ था। यह एक बहुत ही ज्वलनशील गैस है। यह हवा के संपर्क में आने पर आसानी से वाष्पित हो जाता है। Methyl isocyanate (MIC) तरल रंगहीन होता है।Methyl isocyanate (MIC) का उपयोग कीटनाशकों के उत्पादन में एक रासायन के रूप में होता है।

 

छत्तीसगढ़ न्यूज CG News भिलाई न्यूज दुर्ग-भिलाई न्यूज Bhilai Steel Plant भिलाई स्टील प्लांट भिलाई स्टील प्लांट हादसा cg news in hindi cg news update cg news hindi cg news today Bhilai steel plant accident