/sootr/media/media_files/2024/11/14/f1sUALOykbGZP5k24B1J.jpg)
Toxic gas leaked from Bhilai Steel Plant : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में आने वाले भिलाई स्टील प्लांट ( Bhilai Steel Plant ) में बड़ा हादसा हो गया है। प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस में रिपेयरिंग के दौरान स्टोव नंबर 18 में कार्बन मोनोऑक्साइड नामक जहरीली गैस का रिसाव हो गया। गैस का रिसाव शुरू होते ही ब्लास्ट फर्नेस 6 में हड़कंप मच गया।
रायपुर में हुए रिटायर्ड अफसर के मर्डर में पाकिस्तान , भोपाल का कनेक्शन
देखते ही देखते मौजूद मजदूर हो गए बेहोश
जहरीली गैस की जद में आने से देखते ही देखते मौजूद तीन मजदूर बेहोश हो गए। किसी तरह रेस्क्यू कर बेहोशी की हालत में इन्हें मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया। जानकारी के अनुसार मजदूरों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने पंडित जवाहर लाल नेहरू सेक्टर 9 अस्पताल रैफर कर दिया। खबर लिखे जाने तक तीनों में से 1 मजदूर की स्थिति अधिक गंभीर बताई जा रही थी।
SBI बोली-छत्तीसगढ़ , MP पूरे देश में सबसे महंगे, राजस्थान सबसे सस्ता
जहरीली गैस के रिसाव की खबर मिलते ही बीएसपी मैनेजमेंट के आलाअफसर घटना स्थल पहुंचे। बताया जा रहा है कि इस मामले की जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हालांकि, गैस रिसाव का कारण फिलहाल पता नहीं चल सका है। जानकारी के मुताबिक गैस की चपेट में आए मजदूरों के नाम मोहम्मद मेराज, हरिचरण और मोहन लाल गुप्ता हैं।
पांच मिनट की देरी भी पड़ जाती जानलेवा
अपुष्ट सूत्रों की ओर से बताया जा रहा है कि कार्बन मोनोऑक्साइड गैस का स्तर 50 पीपीएम पर होना चाहिए, लेकिन अचानक गैस के रिसाव से स्तर 150 पीपीएम तक बढ़ गया। इससे मजदूर बेहोश हो गए। 5 मिनट की भी देरी होने पर सभी श्रमिकों की जान भी जा सकती थी।
महिला ASI बोली, मैं 10, 20, 50 वाली नहीं ...इतनी रकम मांगी, लाइन अटैच
बृजमोहन अग्रवाल की तुलना में सुनील सोनी के लिए 10 फीसदी कम हुई वोटिंग
FAQ