New Update
/sootr/media/media_files/2024/11/11/D98rCTF42oJs10MBY2PT.jpg)
/
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Lady ASI Bribe Video Viral : एक लेडी ASI को रिश्वत मांगे जाने वाला वीडियो वायरल होने पर लाइन अटैच कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में वह समझौता हो चुके केस का चालान पेश करने के लिए 5 हजार रुपए मांगते हुए देखी और सुनी जा सकती हैं। वायरल हुए वीडियो के आधार पर प्रवीण सोनी नाम के व्यक्ति ने बिलासपुर एसपी और एंटी करप्शन ब्यूरो से इस मामले की शिकायत की थी।
रायपुर में हुए रिटायर्ड अफसर के मर्डर में पाकिस्तान , भोपाल का कनेक्शन
एसपी और एंटी करप्शन ब्यूरो से की गई शिकायत के अनुसार रिश्वत मांगने वाली महिला एएसआई का नाम तररा चौहान है। वे वर्तमान में सिविल लाइन थाने में पदस्थ हैं। इस कथित वायरल वीडियो में बात करने वाला व्यक्ति महिला एएसआई को चालान पेश करने के संबंध में आग्रह कर रहा है।
29 साल की MBBS डॉक्टर को खड़े-खड़े आया साइलेंट हार्ट अटैक, मौत
उसका कहना है कि संबंधित मामले में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है। इस केस में अब पुलिस को सिर्फ खानापूर्ति के लिए चालान पेश करना है। शिकायतकर्ता का कहना है कि जल्दी चालान पेश करने के बदले में महिला एएसआई 5 हजार रुपए की मांग करती हैं।
मोबाइल चोरों ने मचाया आतंक, यूपीआई के जरिए उड़ा रहे लाखों रुपए
इस पर जब वह व्यक्ति कहता है कि वो उनके छोटे भाई जैसा है, तो वो कहती हैं कि मैं दूसरों जैसी 10, 20, 50 वाली नहीं हूं। सोशल मीडिया पर महिला एएसआई का रिश्वत मांगे जाने का वीडियो तेजी से वायरल हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोमवार को देर शाम उक्त महिला एएसआई चौहान को लाइन अटैच कर दिया गया है।
कारोबारियों को अब देना होगा 18% GST... लागू हुआ ये नियम
देखें वीडियो...
बिलासपुर सिविल लाइंस थाने में पदस्थ महिला एएसआई तररा चौहान का रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल, लाइन अटैच, देखें ⬇ #Chhattisgarh #Bilaspur #ASI #ViralVideo #TheSootr @BJP4CGState @ChhattisgarhCMO @CG_Police @RaipurPoliceCG pic.twitter.com/RtZ6ZqPsWr
— TheSootr (@TheSootr) November 11, 2024