SBI बोली-छत्तीसगढ़ , MP पूरे देश में सबसे महंगे, राजस्थान सबसे सस्ता

एसबीआई की रिसर्च के अनुसार छत्तीसगढ़ में महंगाई दर 8.8 तथा मध्य प्रदेश में 7 फीसदी दर्ज की गई है। यह देश में महंगाई का क्रमश: पहला और दूसरा नंबर है।

Advertisment
author-image
Marut raj
एडिट
New Update
Ministry of Statistics and Programme Implementation MOAPI Inflation Data the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

 Inflation Data :खूदरा महंगाई की मार देश में सबसे ज्यादा छत्तीसगढ़ वाले ही झेल रहे हैं। छत्तीसगढ़ देश में सबसे ज्यादा महंगा होने के साथ ही मध्य प्रदेश से दोगुना ज्याद महंगा है यानी कह सकते हैं कि एमपी वालों को छत्तीगढ़ की तुलना में आधी महंगाई ही झेलनी पड़ रही है। वहीं, राजस्थान सबसे सस्ता है। खास बात ये है कि इन तीनों ही राज्यों में बीजेपी की सरकार है। छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय, राजस्थान में भजनलाल शर्मा और मध्य प्रदेश में डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री हैं।

सरकारी स्कूल में लगेगी AI की क्लास, बच्चे सीखेंगे रोबोट बनाना

मध्य प्रदेश में महज 3 फीसदी ही इजाफा

ज्ञात हो कि पिछले दिनों सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्यन मंत्रालय यानी एमओएपीआई की ओर से खुदरा महंगाई दर के आंकड़े जारी किए गए थे। एमओएपीआई के आंकड़ों के अनुसार देश में महंगाई दर 6.2 दर्ज की गई।

भूपेश बघेल के करीबी केके श्रीवास्तव पर हवाला, मनी लॉड्रिंग का केस दर्ज

वहीं,एसबीआई की रिसर्च के अनुसार छत्तीसगढ़ में यह 8.8 तथा मध्य प्रदेश में 7 फीसदी थी। राष्ट्रीय स्तर पर जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार सितंबर 24 की तुलना पिछले साल इसी समय अवधि यानी सितंबर 23 से की गई है। 

IPS GP Singh पर राजद्रोह और ब्लैकमेलिंग केस में दर्ज तीनों FIR रद्द

SBI के डेटा के अनुसार देश में सबसे ज्यादा तेजी से छत्तीसगढ में महंगाई बढ़ी है। यहां महंगाई में 6.4 फीसदी इजाफा हुआ है। वहीं, मध्य प्रदेश में महज 3 फीसदी ही इजाफा दर्ज किया गया है ।

राजस्थान में कम हुई महंगाई

एसबीआई की रिसर्च के अनुसार राजस्थान में महंगाई घट गई है। यहां सितंबर 23 में महंगाई 6.3 थी जो सितंबर 24 में 6 फीसदी दर्ज की गई। यानी राजस्थान में महंगाई दर में 0.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

 

FAQ

महंगाई दर या इन्फ्लेशन किसे कहते हैं ?
खुदरा महंगाई को अंग्रेजी में रिटेल इन्फ्लेशन कहा जाता है। हिंदी में इसे ही खुदरा मुद्रास्फीति भी कहते हैं। महंगाई दर दो तरह की होती हैं। एक रिटेल यानी खुदरा और दूसरी होलसेल यानी थोक महंगाई दर।
महंगाई दर कितने तरह की होती है ?
महंगाई दर दो तरह की होती हैं। एक रिटेल यानी खुदरा और दूसरी होलसेल यानी थोक महंगाई दर। खुदरा महंगाई की दर आम ग्राहकों की तरफ से दी जाने वाली कीमतों पर आधारित होती है। इसे कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स यानी CPI या उपभोक्ता मूल्य सूचकांक भी कहा जाता है। थोक महंगाई दर  का आशय थोक बाजार में एक कारोबारी से दूसरे कारोबारी के बीच होने वाले कारोबार से होता है। इसे ही होलसेल प्राइस इंडेक्स यानी WPI भी कहा जाता है।

रायपुर में हुए रिटायर्ड अफसर के मर्डर में पाकिस्तान , भोपाल का कनेक्शन

सीएम भजनलाल शर्मा cg news in hindi महंगाई दर के आंकड़े हुए जारी cg news hindi cg news update खुदरा महंगाई दर बढ़ी सीएम विष्णुदेव साय CG News छत्तीसगढ़ न्यूज एसबीआई की रिपोर्ट cg news today सीएम मोहन यादव