Inflation Data :खूदरा महंगाई की मार देश में सबसे ज्यादा छत्तीसगढ़ वाले ही झेल रहे हैं। छत्तीसगढ़ देश में सबसे ज्यादा महंगा होने के साथ ही मध्य प्रदेश से दोगुना ज्याद महंगा है यानी कह सकते हैं कि एमपी वालों को छत्तीगढ़ की तुलना में आधी महंगाई ही झेलनी पड़ रही है। वहीं, राजस्थान सबसे सस्ता है। खास बात ये है कि इन तीनों ही राज्यों में बीजेपी की सरकार है। छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय, राजस्थान में भजनलाल शर्मा और मध्य प्रदेश में डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री हैं।
सरकारी स्कूल में लगेगी AI की क्लास, बच्चे सीखेंगे रोबोट बनाना
मध्य प्रदेश में महज 3 फीसदी ही इजाफा
ज्ञात हो कि पिछले दिनों सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्यन मंत्रालय यानी एमओएपीआई की ओर से खुदरा महंगाई दर के आंकड़े जारी किए गए थे। एमओएपीआई के आंकड़ों के अनुसार देश में महंगाई दर 6.2 दर्ज की गई।
भूपेश बघेल के करीबी केके श्रीवास्तव पर हवाला, मनी लॉड्रिंग का केस दर्ज
वहीं,एसबीआई की रिसर्च के अनुसार छत्तीसगढ़ में यह 8.8 तथा मध्य प्रदेश में 7 फीसदी थी। राष्ट्रीय स्तर पर जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार सितंबर 24 की तुलना पिछले साल इसी समय अवधि यानी सितंबर 23 से की गई है।
IPS GP Singh पर राजद्रोह और ब्लैकमेलिंग केस में दर्ज तीनों FIR रद्द
SBI के डेटा के अनुसार देश में सबसे ज्यादा तेजी से छत्तीसगढ में महंगाई बढ़ी है। यहां महंगाई में 6.4 फीसदी इजाफा हुआ है। वहीं, मध्य प्रदेश में महज 3 फीसदी ही इजाफा दर्ज किया गया है ।
राजस्थान में कम हुई महंगाई
एसबीआई की रिसर्च के अनुसार राजस्थान में महंगाई घट गई है। यहां सितंबर 23 में महंगाई 6.3 थी जो सितंबर 24 में 6 फीसदी दर्ज की गई। यानी राजस्थान में महंगाई दर में 0.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
FAQ
रायपुर में हुए रिटायर्ड अफसर के मर्डर में पाकिस्तान , भोपाल का कनेक्शन