सरकारी स्कूल में लगेगी AI की क्लास, बच्चे सीखेंगे रोबोट बनाना

छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में बच्चों की पढाई में अब जल्द ही AI शामिल होने जा रहा है। बच्चों को अब क्लास लगाकर AI के टेक्निक्स के बारे में पढ़ाया जाएगा।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
AI included syllabus taught from 6th class chhattisgarh schools
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

 AI Education In Chhattisgarh Govt School : अब सरकारी स्कूलों में रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की पढ़ाई का रास्ता खुल रहा है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने इन नए विषयों के पाठ्यक्रम तैयार करने की दिशा में काम शुरू कर दिया है, और इसे 2024 से कक्षा 6वीं के छात्रों के लिए लागू किया जाएगा। बस्तर क्षेत्र के 800 स्कूलों में, इस साल से ही मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से रोबोटिक्स का बुनियादी ज्ञान छात्रों को दिया जा रहा है।

विष्णुदेव साय सरकार ने सहकारी समितियों के कर्मचारियों का बढ़ाया वेतन

छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के स्कूलों में लागू होगी योजना

बस्तर में 1,500 से अधिक शिक्षक 6वीं से 10वीं तक के 40,000 छात्रों को कौशल और जीवन कौशल से संबंधित शिक्षा दे रहे हैं। इस सफलता को देखते हुए, राज्य सरकार ने पूरे छत्तीसगढ़ के 33 जिलों में इस योजना को विस्तार देने की योजना बनाई है। इसके लिए मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन और सरकार के बीच तीन साल की साझेदारी हुई है, जिसका उद्देश्य कौशल शिक्षा को सभी सरकारी स्कूलों में पहुंचाना है।

इन अफसरों ने किया अडानी के लिए लाखों पेड़ काटने का रास्ता साफ


राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत होगी AI की पढाई

रोबोटिक्स और AI पाठ्यक्रम को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 और राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा (NCF) 2023 के तहत शामिल किया जा रहा है। इसका उद्देश्य है कि छात्रों को वर्तमान तकनीकी और डिजिटल युग के लिए तैयार किया जा सके, जिससे वे जरूरी तकनीकी कौशल और ज्ञान से लैस हो सकें। इस पहल के साथ, छात्रों को बचपन से ही तकनीकी शिक्षा का मजबूत आधार मिलेगा, जिससे वे उच्च शिक्षा और करियर में आगे बढ़ने के लिए तैयार होंगे।

शराब कारोबारी भाटिया के ठिकाने पर चला बुलडोजर, देखें फोटो

 

FAQ

छत्तीसगढ़ में AI और रोबोटिक्स शिक्षा पहल क्या है?
छत्तीसगढ़ सरकार अपने सरकारी स्कूलों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और रोबोटिक्स की शिक्षा शुरू कर रही है। बता दें कि राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) ने इन विषयों का पाठ्यक्रम तैयार करना शुरू कर दिया है, जिसे 2024 से कक्षा 6 के छात्रों के लिए लागू किया जाएगा। बस्तर क्षेत्र के 800 स्कूलों में मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से इस साल से छात्रों को रोबोटिक्स का बुनियादी ज्ञान दिया जा रहा है।
इस योजना का लाभ किन छात्रों को मिलेगा?
प्रारंभ में यह योजना बस्तर क्षेत्र के 800 स्कूलों के कक्षा 6 से कक्षा 10 तक के छात्रों के लिए शुरू की गई है। इसके तहत लगभग 40,000 छात्रों और 1,500 शिक्षकों को रोबोटिक्स और जीवन कौशल संबंधित शिक्षा दी जा रही है। भविष्य में इस योजना का विस्तार कर छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों के सरकारी स्कूलों में इसे लागू करने की योजना बनाई गई है।
यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के साथ कैसे जुड़ी है?
रोबोटिक्स और AI पाठ्यक्रम को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 और राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा (NCF) 2023 के तहत शामिल किया गया है। इसका उद्देश्य छात्रों को तकनीकी और डिजिटल युग के लिए तैयार करना है, ताकि वे आवश्यक तकनीकी कौशल और ज्ञान से सुसज्जित हो सकें। इस पहल से छात्रों को प्रारंभिक स्तर से ही तकनीकी शिक्षा का मजबूत आधार मिलेगा, जो उन्हें उच्च शिक्षा और भविष्य में करियर के लिए तैयार करेगा।

 

ट्रेजरी ऑफिसर की पत्नी को किया डिजिटल अरेस्ट, 58 लाख रुपए वसूले

Chhattisgarh News CG News छत्तीसगढ़ Artificial Intelligence Open AI Artificial Intelligence AI बिलासपुर chhattisgarh news update Chhattisgarh news today cg news in hindi cg news update cg news hindi cg news today artificial intelligenc