विष्णुदेव साय सरकार ने सहकारी समितियों के कर्मचारियों का बढ़ाया वेतन

छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार की ओर से दावा किया गया है कि सहकारी समिति कर्मचारियों के वेतन और भत्ते में 25 प्रतिशत की वृद्धि की गई। साल 2018 के बाद बढ़ाया गया है वेतन।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
Increase in salary of employees of cooperative societies the sootr

छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारी अपनी मांगों को लेकर सीएम विष्णुदेव साय से मुलाकात करने पहुंचे थे।

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। सीएम विष्णुदेव साय सरकार ने उनकी मांगें मान ली हैं। इसके साथ ही वेतन में वृद्धि भी कर दी गई है। सरकार के इस फैसले के साथ ही प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों के कर्मचारियों ने हड़ताल खत्म कर दी है।

शराब कारोबारी भाटिया के ठिकाने पर चला बुलडोजर, देखें फोटो

छह साल पहले बढ़ाया गया था वेतन

उल्लेखनीय है कि 14 नवंबर से छत्तीसगढ़ में धान खरीदी होनी है। पिछले कई दिनों से हड़ताल पर गए प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों के कर्मचारियों को सरकार ने मना लिया है। साय सरकार ने दावा किया है कि 6 साल से अटकी मांग एक दिन में पूरी की गई है।

इन अफसरों ने किया अडानी के लिए लाखों पेड़ काटने का रास्ता साफ

अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ के लोगों ने सीएम साय से मुलाकात की। सरकार की ओर से दावा किया गया है कि समिति कर्मचारियों के वेतन और भत्ते में 25 प्रतिशत की वृद्धि की गई।

महिला ASI बोली, मैं 10, 20, 50 वाली नहीं ...इतनी रकम मांगी, लाइन अटैच

इनकी अन्य 2 मांगों के लिए शासन स्तर पर अंतर्विभागीय समिति का गठन किया गया है। 2018 के बाद पहली बार सहकारी समितियों के लगभग 13 हजार कर्मचारियों के वेतन और भत्तों में 25 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। कर्मचारी इस मांग को लेकर हड़ताल पर थे। छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी संघ ने 4 नवंबर से जारी हड़ताल खत्म कर दी है।

किसानों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

मंत्री ने बताया कि धान खरीदी केन्द्रों में शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। इसका नंबर 0771-2425463 है। धान बेचने वाले किसान इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। धान बेचने के 72 घंटे के भीतर राशि किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर होगी। मंत्री ने विभाग के अफसरों को खरीदी केंद्र का दौरा करने भी कहा है।

धान पर बैन...धान की फसल करने वाले किसानों पर लगेगा 50 हजार का जुर्माना

27 लाख से ज्यादा किसान बेचेंगे धान

मंत्री दयाल दास ने बताया कि राज्य में 2739 उपार्जन केन्द्रों में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदा जाएगा। इस खरीफ सीजन के लिए प्रदेश में पंजीकृत कुषकों की संख्या 27 लाख 01 हजार 109 है। इस साल 1 लाख 35 हजार 891 नए किसान पंजीकृत हुए हैं। कुल 34,51,729 हेक्टेयर रकबे में पंजीयन अनुसार धान उपार्जन का अनुमान है। 14 नवंबर से 31 जनवरी 2025 के बीच धान खरीदा जाएगा।

FAQ

छत्तीसगढ़ में प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों के कर्मचारियों की संख्या कितनी है ?
छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ के अनुसार साल 2024 में राज्य में प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों के कर्मचारियों की संख्या करीब 13 हजार है। छत्तीसगढ़ में करीब 2100 प्राथमिक कृषि सहकारी समिति काम करती हैं।

 

छत्तीसगढ़ न्यूज CG News Chhattisgarh CM Vishnudev Sai cg news in hindi विष्णुदेव साय सरकार cg news update cg news hindi cg news today