शराब कारोबारी भाटिया के ठिकाने पर चला बुलडोजर, देखें फोटो

छत्तीसगढ़ के बड़े कारोबारियों में शामिल एक कारोबारी के ठिकाने पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया। शराब कारोबारी अमोलक सिंह भाटिया ने एक तालाब को मिट्टी डालकर मैदान बना दिया था।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
Bulldozer used liquor businessman Bhatia hideout
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के बड़े कारोबारियों में शामिल एक कारोबारी के ठिकाने पर मंगलवार को बुलडोजर चला। शराब कारोबारी अमोलक सिंह भाटिया ने एक तालाब को मिट्टी डालकर मैदान बना दिया था। 

बिलासपुर के चर्चित शराब कारोबारी अमोलक सिंह भाटिया और उनके परिवार ने चांटीडीह इलाके में एक तालाब को मिट्टी डालकर पाट दिया था, जिससे तालाब का अस्तित्व खतरे में आ गया। वर्षों तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, लेकिन कलेक्टर अवनीश शरण के संज्ञान में आते ही इस मुद्दे पर कार्रवाई का आदेश दे दिया गया। उनके निर्देश पर एसडीएम पीयूष तिवारी ने परिवार पर 25,000 रुपए का जुर्माना लगाते हुए तालाब को उसके मूल स्वरूप में बहाल करने के आदेश दिए हैं।

UGC NET में शामिल हुआ 'आयुर्वेद बायोलॉजी'... जानिए पूरे नियम

तालाब में मिट्टी डालकर बना दिया मैदान

मैदान को तालाब बनाने दलबल के साथ पहुंचा प्रशासनिक अमला।

तालाब को पाटकर समतल मैदान बनाने पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई।

शहर से लगे तालाब को पाटकर बना दिया मैदान। - Dainik Bhaskar

तालाब को पाटने का आरोप अमोलक सिंह भाटिया और उनके परिवार के सदस्यों पर है। बताया गया कि चांटीडीह स्थित खसरा नंबर 7 के 0.50 एकड़ तालाब क्षेत्र को मिट्टी डालकर मैदान में बदल दिया गया था। एसडीएम ने छत्तीसगढ़ भू राजस्व संहिता, 1959 की धारा 242 का उल्लंघन पाते हुए धारा 253 के तहत दंडनीय अपराध मानकर 25,000 रुपये का जुर्माना लगाया है। साथ ही आदेशित किया गया है कि तालाब की मिट्टी हटाकर उसे सात दिनों के अंदर उसकी मूल स्थिति में लाया जाए।

अडानी की कंपनी ने मुर्दे के नाम पर ली फर्जी मंजूरी, संकट के बादल छाए

 

यदि ऐसा नहीं हुआ, तो प्रशासन खुद तालाब की खुदाई कराकर इसका खर्चा भी संबंधितों से वसूलेगा। तहसीलदार के जांच प्रतिवेदन और मौके पर जाकर तीन गवाहों के बयानों से यह पुष्टि हुई कि तालाब को पाटकर मैदान बना दिया गया है। जांच के दौरान पता चला कि इस भूमि का हिस्सा धार्मिक रूप से भी तालाब के रूप में दर्ज है।

मोबाइल चोरों ने मचाया आतंक, यूपीआई के जरिए उड़ा रहे लाखों रुपए

प्रशासन की सख्त चेतावनी इस कार्रवाई से प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि प्राकृतिक संसाधनों और सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कलेक्टर अवनीश शरण और एसडीएम पीयूष तिवारी की इस कार्रवाई को क्षेत्र में सराहा जा रहा है।

धान पर बैन...धान की फसल करने वाले किसानों पर लगेगा 50 हजार का जुर्माना

cg news in hindi Bilaspur bilaspur news in hindi chhattisgarh news update Bilaspur News छत्तीसगढ़ cg news update Chhattisgarh news today CG News cg news today बिलासपुर Chhattisgarh News