UGC NET में शामिल हुआ 'आयुर्वेद बायोलॉजी'... जानिए पूरे नियम

आयुर्वेद शिक्षा के बढ़ते अवसर छत्तीसगढ़ में 7 आयुर्वेद कॉलेज (2 सरकारी और 5 निजी) हैं। इन कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए यह एक नया अवसर है।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
Ayurveda Biology included in UGC NET
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आयुर्वेद शिक्षा के बढ़ते अवसर छत्तीसगढ़ में 7 आयुर्वेद कॉलेज (2 सरकारी और 5 निजी) हैं। इन कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए यह एक नया अवसर है। एसोसिएट प्रोफेसर शुक्ला के अनुसार, इस कदम से आयुर्वेद के प्रति छात्रों का आकर्षण बढ़ेगा, जिससे शिक्षा, शोध और नवाचार को प्रोत्साहन मिलेगा। इस विषय में नेट की पात्रता से छात्रों को विश्वविद्यालयों और शोध संस्थानों में अध्यापन और शोध कार्य के अवसर भी मिलेंगे। 

मोबाइल चोरों का आतंक, यूपीआई के जरिए उड़ा रहे लाखों रुपए


यूजीसी ने जारी किया सिलेबस

इसके साथ ही आयुर्वेदिक दवा कंपनियों, चिकित्सालयों, और शोध संस्थानों में भी रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे। 10 नए अध्यायों के माध्यम से परीक्षा का स्वरूप आयुर्वेद बायोलॉजी विषय के लिए यूजीसी ने सिलेबस जारी किया है, जिसमें आयुर्वेद का इतिहास, दर्शन, शरीर रचना, पदार्थ विज्ञान, रोग जीव विज्ञान, कोशिका जैविकी आदि से संबंधित कुल 10 अध्याय शामिल हैं। 

अडानी की कंपनी ने मुर्दे के नाम पर ली फर्जी मंजूरी, संकट के बादल छाए


नेट की परीक्षा में इन्हीं 10 अध्यायों से सवाल पूछे जाएंगे। यूजीसी की इस पहल से आयुर्वेद कॉलेजों में नियमित प्रोफेसरों की नियुक्ति का रास्ता भी खुलेगा, जिससे शिक्षा गुणवत्ता और कौशल में सुधार की संभावना है।

CG News | छत्तीसगढ़ में मासूमों की जान ले रहा अंधविश्वास का जादू - टोना

आ गए स्वेटर पहनने के दिन..72 घंटे बाद छत्तीसगढ़ में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

chhattisgarh news update cg news update CG News cg news today Chhattisgarh news today UGC में शामिल हुआ आयुर्वेद बायोलॉजी chhattisgarh news aaj ka chhattisgarh news channel आयुर्वेद बायोलॉजी Chhattisgarh Chhattisgarh News