भूपेश बघेल के करीबी केके श्रीवास्तव पर हवाला, मनी लॉड्रिंग का केस दर्ज

छत्तीसगढ़ के चर्चित कारोबारी केके श्रीवास्तव पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला के आरोपों के तहत 50 करोड़ रुपए का मामला दर्ज किया है।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
money laundering registered against KK Srivastava
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के चर्चित कारोबारी केके श्रीवास्तव पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला के आरोपों के तहत 50 करोड़ रुपए का मामला दर्ज किया है। श्रीवास्तव पर आरोप है कि उन्होंने एक बिल्डर को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में 500 करोड़ रुपए का ठेका दिलवाने का झांसा देकर 15 करोड़ रुपए की ठगी की।

बिल्डर को न तो प्रोजेक्ट मिला और न ही पैसे वापस किए गए। इसके बाद से तेलीबांधा पुलिस 92 दिनों से श्रीवास्तव की तलाश कर रही है, लेकिन वह लगातार फोन और नंबर बदलते हुए विभिन्न राज्यों—पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान में लोकेशन बदल रहा है, जिससे उसकी गिरफ्तारी मुश्किल हो रही है।

विष्णुदेव साय सरकार ने सहकारी समितियों के कर्मचारियों का बढ़ाया वेतन


नेताओं की काली कमाई को सफेद करने का करता था काम

केके श्रीवास्तव, जिन्हें एक समय "ज्योतिष" के नाम से जाना जाता था, नेताओं की ब्लैक मनी को सफेद करने के लिए चर्चित थे। पुलिस जांच में श्रीवास्तव के खातों में 300 करोड़ रुपये से अधिक का लेनदेन और 400 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी के बारे में पता चला है, जिसे उन्होंने कहीं छिपा रखा है।

इन अफसरों ने किया अडानी के लिए लाखों पेड़ काटने का रास्ता साफ

दिल्ली तक फैला नेटवर्क

ईडी की शुरुआती जांच में सामने आया है कि श्रीवास्तव हवाला के माध्यम से दिल्ली तक बड़े पैमाने पर पैसे भेजता था और नेताओं की अवैध कमाई को सफेद करने में संलिप्त था। जांच में अहम साक्ष्य मिलने के बाद ईडी ने अब इस मामले में गहन छानबीन शुरू कर दी है।

शराब कारोबारी भाटिया के ठिकाने पर चला बुलडोजर, देखें फोटो


पुलिस और ईडी की संयुक्त कार्रवाई

इस मामले में तेलीबांधा पुलिस और ईडी की टीमें श्रीवास्तव की तलाश में जुटी हैं और विभिन्न स्थानों पर दबिश दे रही हैं। ईडी को श्रीवास्तव के नेटवर्क का भंडाफोड़ करने के लिए कई पुख्ता साक्ष्य मिले हैं, जिनसे मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला गतिविधियों में उसकी गहरी संलिप्तता का पता चलता है।

ट्रेजरी ऑफिसर की पत्नी को किया डिजिटल अरेस्ट, 58 लाख रुपए वसूले

FAQ

कौन है केके श्रीवास्तव
छत्तीसगढ़ के सीएम रहे भूपेश बघेल के करीबियों में केके श्रीवास्वत का नाम सबसे पहले आता है। बघेल के कार्यकाल में अफसरों की पोस्टिंग से लेकर राज्य में ठेके आदि तक में केके श्रीवास्तव का दखल बताया जाता था। भूपेश बघेल अक्सर केके श्रीवास्तव के घर पर जाते थे।
केके श्रीवास्तव के खिलाफ क्या आरोप लगे हैं ?
केके श्रीवास्तव के खिलाफ 15 करोड़ की ठगी का आरोप है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट दिलाने के नाम पर केके श्रीवास्तव करोड़ो रुपए लूटकर फरार हो गया।

 

KK Srivastava accused fraud case cg news update केके श्रीवास्तव पर इनाम घोषित भूपेश बघेल के करीबी केके श्रीवास्तव भूपेश बघेल केके श्रीवास्तव छत्तीसगढ़ Bhupesh Baghel KK Srivastava Chhattisgarh CG News Bhupesh Baghel KK Srivastava cg news today KK Srivastava close to Bhupesh Baghel केके श्रीवास्तव फ्रॉड केस