बृजमोहन अग्रवाल की तुलना में सुनील सोनी के लिए 10 फीसदी कम हुई वोटिंग

Raipur South Assembly By-election : पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में 60.20 प्रतिशत हुई थी वोटिंग, जबकि इससे पहले 2018 में 61.70 फीसदी वोटिंग हुई थी।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
Raipur South Assembly By election 2024 the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Raipur South Assembly By-election : रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए 13 नवंबर 2024 को वोट डाले गए। जानकारी के अनुसार शाम 6 बजे तक दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 50.50 फीसदी वोट डाले जा चुके थे।

नयापारा पोलिंग बूथ पर BJP-कांग्रेस कार्यकर्ता उलझे

चुनाव आयोग 14 नंवबर को फाइनल आंकड़े जारी करेगा। उपचुनाव में पिछले साल ही हुए 2023 विधानसभा चुनाव के मुकाबले करीब 10 प्रतिशत कम वोटिंग हुई। ज्ञात हो कि 2023 के विधानसभा चुनाव में रायपुर दक्षिण में 60.20 फीसदी वोट डाले गए थे, जबकि 2018 के विधानसभा चुनाव में 61.70 फीसदी वोटिंग हुई थी।

नयापारा पोलिंग बूथ पर करीब खड़े होने को लेकर बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में बहस हो गई थी। पुलिस ने दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को वहां से हटा दिया था।

रायपुर में हुए रिटायर्ड अफसर के मर्डर में पाकिस्तान , भोपाल का कनेक्शन

महिला ASI बोली, मैं 10, 20, 50 वाली नहीं ...इतनी रकम मांगी, लाइन अटैच


वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी। इस उपचुनाव में 30 प्रत्याशी मैदान में हैं। इस सीट पर मुख्य मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार सुनील सोनी और कांग्रेस के आकाश शर्मा के बीच है। विधानसभा उपचुनाव में 266 मतदान केंद्र बनाए गए थे। 

CRPF की 5 कंपनियों सहित करीब 500 जवान रहे तैनात

Raipur South Assembly By-election में सुरक्षा व्यवस्था के लिए CRPF की 5 कंपनियों सहित करीब 500 जवानों को तैनात किया गया था। हर मतदान केंद्र पर पुलिस और होमगार्ड के जवान के साथ एसपीओ के रूप में कोटवार लगाए गए थे। मतगणना स्थल पर सीआरपीएफ के आर्म्ड जवान तैनात रहेंगे।  

 

शराब कारोबारी भाटिया के ठिकाने पर चला बुलडोजर, देखें फोटो

मोबाइल चोरों ने मचाया आतंक, यूपीआई के जरिए उड़ा रहे लाखों रुपए

FAQ

रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर क्यों हुआ था उपचुनाव ?
रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल 2023 के विधानसभा चुनाव में विधायक चुने गए थे। इसके बाद साल 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में अग्रवाल लोकसभा के सदस्य चुने गए। इसकी वजह से उन्हें  विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देना पड़ा। अग्रवाल के इस्तीफे की वजह से रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराए जा रहे हैं


cg news in hindi Raipur South Assembly By-Election 2024 Raipur South Assembly seat cg news update cg news hindi रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव 2024 CG News cg news today