शराब प्रेमी खुश हाे जाओ,मोबाइल APP पर दिखेगा कहां मिलेगा मनपसंद ब्रांड

Government Launched App For Liquor : छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग ने मदिरा प्रेमियों की सुविधा के लिए 'मनपसंद' नामक एक नया मोबाइल ऐप लॉन्च किया है।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
Government launched App liquor lovers raipur
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Government Launched App For Liquor : अब शराब के शौकीनों को अपने मनपसंद ब्रांड के लिए भटकने की जरूरत नहीं है। छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग ने मदिरा प्रेमियों की सुविधा के लिए 'मनपसंद' नामक एक नया मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप के जरिए राज्य की किसी भी शराब दुकान में अपनी पसंदीदा ब्रांड की उपलब्धता और कीमत की जानकारी तुरंत प्राप्त की जा सकती है।

भूपेश बघेल के करीबी केके श्रीवास्तव पर हवाला, मनी लॉड्रिंग का केस दर्ज


ऐप से मिलेगी लाइव स्टॉक और कीमत की जानकारी

एनआईसी द्वारा विकसित इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। आबकारी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह ऐप मदिरा प्रेमियों के लिए बड़ी सुविधा लेकर आया है। इसमें शराब के विभिन्न ब्रांड्स का लाइव स्टॉक और उनकी कीमत देखी जा सकती है, जिससे लोग आसानी से अपनी जरूरत की जानकारी पा सकेंगे और समय बचा सकेंगे।

इस साल नहीं पड़ेगी कड़कड़ाती ठंड ! मौसम विभाग ने चौंकाया


मदिरा खरीदारी को बना देगा आसान

'मनपसंद' ऐप के माध्यम से लोग बिना दुकानों पर जाए ही अपने पसंदीदा ब्रांड का स्टॉक और कीमत जान सकते हैं। यह सुविधा राज्यभर में सभी शराब प्रेमियों के लिए उपलब्ध कराई गई है, जो शराब की खरीद को अधिक सुविधाजनक और सुगम बनाएगी।

SBI बोली-छत्तीसगढ़ , MP पूरे देश में सबसे महंगे, राजस्थान सबसे सस्ता

भिलाई स्टील प्लांट में भोपाल गैस कांड जैसी जानलेवा गैस फैली, हादसा टला

cg news in hindi Liquor शराब की कीमत cg news update liquor price CG News रायपुर cg news today CG Govt Chhattisgarh Government शराब Chhattisgarh