IPL Match : छत्तीसगढ़ क्रिकेट के लिए बड़ी उपलब्धि के तौर पर, बीसीसीआई द्वारा जारी आईपीएल ऑक्शन की सूची में राज्य के सात खिलाड़ियों का चयन हुआ है। यह पहली बार है जब आईपीएल की नीलामी में छत्तीसगढ़ के इतने खिलाड़ियों को जगह मिली है। रायगढ़ निवासी शुभम अग्रवाल समेत आयुष पांडे, अजय मंडल, अमनदीप खरे, प्रतीक यादव, आशीष डहरिया और प्रशांत साईं पैकरा का नाम इस प्रतिष्ठित सूची में शामिल किया गया है। ऑक्शन 25 नवंबर को आज दुबई में में होगा।
इंदौर के कौटिल्य एकेडमी ने की लाखों की ठगी, संचालक पर FIR
मंत्री ओपी चौधरी ने दी शुभकामनाएं
छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री और रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी ने सोशल मीडिया पर इन खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि रायगढ़ के संजय अग्रवाल के पुत्र शुभम अग्रवाल समेत अन्य खिलाड़ियों का चयन छत्तीसगढ़ क्रिकेट के लिए गौरव की बात है। यह राज्य के क्रिकेट के नए युग की शुरुआत का संकेत है। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए उम्मीद जताई कि यह सफलता आने वाले समय में और खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाएगी।
छत्तीसगढ़ में शीतलहर का Alert... 5 डिग्री तक लुढ़का पारा
574 खिलाड़ियों की सूची में 7 छत्तीसगढ़िया नाम
बीसीसीआई द्वारा जारी 574 खिलाड़ियों की सूची में 366 भारतीय और 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। इस सूची में छत्तीसगढ़ के सात खिलाड़ियों का चयन होना राज्य के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि मानी जा रही है। राज्य के क्रिकेट प्रेमियों और खेल प्रशासन के लिए यह गर्व का पल है। इस सफलता ने छत्तीसगढ़ में क्रिकेट के विकास और प्रतिभाओं के लिए नए रास्ते खोल दिए हैं।
SBI ब्रांच स्टाफ ने महिला का अकाउंट कर दिया खाली , 420 का केस दर्ज
FAQ
CG PSC Scam में भूपेश बघेल के खास पूर्व IAS टामन सिंह सोनवानी गिरफ्तार