छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। अब तक सरकारी नौकरी के नाम पर शातिर ठग युवाओं को जाल में फंसा रहे थे लेकिन,अब सरकारी नौकरी की तौयारी करवाने वाले मशहूर एकेडमी ने एक दर्जन छात्रों से लाखों की ठगी कर ली। इंदौर के कौटिल्य एकेडमी ने सरकारी नौकरी का झांसा देकर कई छात्रों से पैसे वसूल लिए।
छत्तीसगढ़ की बेटी पूर्णिमा साहू ने लिया ससुर की हार का बदला, बंपर जीत
कौटिल्य एकेडमी ने यूपीएस, पीएससी, व्यापमं की भर्ती परीक्षा में पास कराने और नौकरी पक्की करवाने के नाम पर छात्रों से 21 लाख रुपए वसूल लिए। मामले में छात्रों ने बताया कि डायरेक्टर ने खुद छात्रों से पैसा लिया है। कई छात्रों से पैसा वसूलने के बाद वह कोचिंग सेंटर में ताला लगाकर फरार हो गया। पिछले कई दिनों से छात्र कोचिंग के चक्कर काट रहे हैं।
महतारी वंदन की राशि बढ़ेगी , इसलिए फैसला ले सकती है साय सरकार
छात्रों ने की शिकायत
जब कई दिनों तक कोचिंग सेंटर में ताला लगा हुआ मिला तो छात्रों को ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद छात्र कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर के खिलाफ शिकायत करने थाने पहुंचे। छात्रों की शिकायत के बाद पुलिस ने डायरेक्टर के खिलाफ ठगी का अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। कार्रवाई में खुलासा हुआ कि डायरेक्टर ने कोचिंग सेंटर में काम करने वाले कई लोगों को सैलरी भी नहीं दी।
SBI ब्रांच स्टाफ ने महिला का अकाउंट कर दिया खाली , 420 का केस दर्ज
छात्रों को ऐसे जाल में फंसाया
मामले में पुलिस ने खुलासा किया कि पवन तांडेश्वर और रूबी मजूमदार ने जीई रोड डंगनिया इलाके में कौटिल्य एकेडमी के नाम से कोचिंग सेंटर खोला था। कोचिंग में यूपीएससी, पीएससी और व्यापमं की भर्तियों की तैयारी करवाई जाती थी। कोचिंग के डायरेक्टर का दावा था कि उनकी संस्थान से कई छात्र आईएएस, डिप्टी कलेक्टर और आईपीएस निकले हैं। वह छात्रों को अच्छे नोट्स देकर परीक्षा में सफल करने का दावा करती थी।
इससे प्रभावित होकर कई बच्चों ने लाखों की फीस भरकर अपना एडमिशन करवा लिया। इसके बाद अक्टूबर में क्लास चालू करने का दावा किया था। जब छात्र अक्टूबर में कोचिंग पहुंचे तो ताला लगा हुआ मिला।
CG PSC Scam में भूपेश बघेल के खास पूर्व IAS टामन सिंह सोनवानी गिरफ्तार
FAQ