State Bank Of India Branch Staff Fraud : एसबीआई यानी State Bank Of India की ब्रांच में गबन का मामला सामने आया है। ब्रांच के स्टाफ ने एक महीला के खाते से 82 हजार 200 रुपए निकाल लिए। आरोपियों ने एक महीने के अंदर अलग-अलग ट्रांजेक्शन कर उक्त रकम को निकाल लिया। मामले की जांच के बाद पुलिस ने बैंक के तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले का है।
CG PSC Scam में भूपेश बघेल के खास पूर्व IAS टामन सिंह सोनवानी गिरफ्तार
सरकारी बैंक की 23 साल की ब्रांच मैनेजर ने लगाई फांसी , BOM थीं PO
खाते पर एटीएम कार्ड इश्यू कर निकाल ली रकम
कई साल से इस खाते में लेनदेन नहीं हुआ था, लेकिन इसमें करीब 85 हजार रुपए जमा थे। इसी बीच 30 नवंबर 2023 से 1 दिसंबर 2023 तक इनके बचत खाते से 82 हजार 200 रुपए निकाल लिए गए। मंगली बाई कई साल बाद जब खाते से अपनी बचत राशि निकालने पहुंची तो उन्हें पता चला कि अकाउंट खाली हो चुका है।
इसके बाद उन्होंने 19 सितंबर 2024 को ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद 21 नवंबर 2024 को जांच में पता चला कि तत्कालीन पदस्थ स्टाफ ने महिला के निष्क्रय खाता को चालू किया और उस अकाउंट पर एटीएम कार्ड जारी करा लिया। इसी एटीएम कार्ड के जरिए राशि निकाल ली है। जानकारी के अनुसार बोड़ला थाने में SBI कर्मचारी सूरज शर्मा, निशांत कुमार, रोकड अधिकारी सलिल के खिलाफ धारा 420 के तहत केस दर्ज किया है।
महतारी वंदन की राशि बढ़ेगी , इसलिए फैसला ले सकती है साय सरकार
छत्तीसगढ़ की बेटी पूर्णिमा साहू ने लिया ससुर की हार का बदला, बंपर जीत
छत्तीसगढ़ में पकड़ी जा चुकी है एसबीआई की फर्जी ब्रांच
छत्तीसगढ़ में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई की फर्जी ब्रांच पकड़े जाने का मामला सितंबर 2024 में सामने आया था। State Bank Of India की इस फर्जी ब्रांच का संचालन छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के ग्रामीण इलाके में किया जा रहा था।
छपोरा गांव के वैभवी कॉम्प्लेक्स में SBI बैंक की शाखा खोली गई थी। ब्रांच के कामकाज के तरीके को देखते हुए ग्रामीणों को कुछ शक हुआ था। ग्रामीणों ने अपना शक मालखरौदा थाना स्टाफ के सामने जाहिर किया था। इस पर थाना प्रभारी राजेश पटेल ने सक्ती जिले की स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में जानकारी ली थी।
वहां से पता चला कि एसबीआई ने फिलहाल छपोरा गांव में कोई ब्रांच नहीं खोली है। एसबीआई की मुख्य शाखा से पुष्टि होने के बाद पुलिस टीम छपोरा गांव में फर्जी एसबीआई में पहुंची थी। पुलिस की छापामार कार्रवाई के बीच कथित बैंक मैनेजर मौके पर से फरार हो गया था। बाद में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था।