सरकारी बैंक की 23 साल की ब्रांच मैनेजर ने लगाई फांसी , BOM थीं PO

lady bank manager suicide : बतौर पीओ विभा भारती ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र ज्वॉइन की थी। वह शांत स्वभाव की थीं। स्टाफ का कहना है कि ऐसा महसूस नहीं हुआ कि वह तनाव में या ऐसी किसी परेशानी में हैं।

Advertisment
author-image
Marut raj
एडिट
New Update
Jashpur Bank of Maharashtra branch manager commits suicide the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

lady bank manager suicide : सरकारी बैंक की युवा मैनेजर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 23 साल की ब्रांच मैनेजर की पांच महीने पहले ही सरकारी नौकरी लगी थी। उन्हें बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने जशपुर नगर ब्रांच की जिम्मेदारी दी थी। युवा ब्रांच मैनेजर ने आत्महत्या क्यों की, इसकी पड़ताल के लिए पुलिस ब्रांच में पदस्थ स्टाफ व मृतका के परिजन से पूछताछ कर रही है।

CG PSC Scam में भूपेश बघेल के खास पूर्व IAS टामन सिंह सोनवानी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ से निकला 6600 करोड़ का बिटकॉइन घोटाला , 6 और कंपनियां मिलीं

तबीयत खराब होने की बात कहकर रूम पर गईं और दे दी जान

जानकारी के अनुसार विभा भारती बैंक ऑफ महाराष्ट्र की जशपुर नगर ब्रांच में पदस्थ थीं। उन्होंने पांच महीने पहले ही यहां ज्वॉइन किया था। स्टाफ ने कोतवाली थाना पुलिस को बताया कि विभा भारती सामान्य दिनों की तरह ही गुरुवार को भी ब्रांच आई थीं। करीब 12 बजे स्टफ को उन्होंने बताया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है। वह अपने रूम पर जा रही हैं दवा लेने। काफी देर होने के बाद भी जब विभा बैंक नहीं लौटीं तो बैंककर्मी उनकी तबीयत जानने के लिए उनके रूम पर पहुचा।
रूम का गेट लॉक नहीं था। बैंककर्मी ने गेट खोलकर देखा तो विभा रूम के पंखे पर लटक रही थीं। उसने इसकी सूचना बैंक और पुलिस को दी। पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतारा और अस्पताल भिजवाया पीएम के लिए। पुलिस ने मामले की सूचना मृतका के परिजन को दी।

अग्रवाल समाज हर जाति के होनहार स्टूडेंट्स को देगा बिना ब्याज के पैसा

रायपुर से सीधे दिल्ली के लिए बनेगी सड़क, जानिए रुट की डिटेल्स

झारखंड की रहने वाली थीं विभा

पुलिस के अनुसार विभा भारती झारखंड के जमशेदपुर की रहने वाली थीं। बताया गया है कि बतौर पीओ उन्होंने बैंक ऑफ महाराष्ट्र ज्वॉइन की थी। वह शांत स्वभाव की थीं। स्टाफ का कहना है कि ऐसा महसूस नहीं हुआ कि वह तनाव में या ऐसी किसी परेशानी में हैं, जिसके चलते उन्हें यह आत्मघाती कदम उठाना पड़ा।

cg news hindi बैंक ऑफ महाराष्ट्र cg news update छत्तीसगढ़ जशपुर न्यूज CG News छत्तीसगढ़ न्यूज cg news today cg news in hindi जशपुर न्यूज