अग्रवाल समाज हर जाति के होनहार स्टूडेंट्स को देगा बिना ब्याज के पैसा

Agrawal Samaj : छत्तीसगढ़ अग्रवाल संगठन की ओर से 12वीं पास कर चुके होनहार बच्चों को आर्थिक मदद यानी लोन उपलब्ध कराया जाए। सबसे बड़ी बात यह लोन इंट्रेस्ट फ्री होगा।

Advertisment
author-image
Marut raj
एडिट
New Update
Agrawal Samaj will give interest free loan the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Agrawal Samaj Interest Free Loan Scheme : अग्रवाल समाज की ओर से शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बड़ी पहल की गई है। सबसे बड़ी बात समाज की इस पहल का फायदा सिर्फ अग्रवाल समाज तक ही सीमित नहीं है। इसे जाति बंधन के दायरे से बाहर रखा गय है। यानी कि किसी भी जाति से आना वाला व्यक्ति अग्रवाल समाज की इस पहल का फायदा उठा सकता है।

CG PSC Scam में भूपेश बघेल के खास पूर्व IAS टामन सिंह सोनवानी गिरफ्तार

रायपुर से सीधे दिल्ली के लिए बनेगी सड़क, जानिए रुट की डिटेल्स

अग्रवाल समाज ने की है यह पहल

छत्तीसगढ़ अग्रवाल संगठन की बैठक रायपुर में आयोजित की गई थी। इसमें तय किया गया कि सभी समाज और जातियों के होनहार बच्चों की उच्च शिक्षा में आर्थिंक तंगी बाधा न बने। इसके लिए 12वीं पास कर चुके होनहार बच्चों को आर्थिक मदद यानी लोन उपलब्ध कराया जाए। सबसे बड़ी बात यह लोन इंट्रेस्ट फ्री होगा यानी कि इस पर किसी प्रकार का ब्याज नहीं लिया जाएगा।

ADANI GROUP ने भारत में रिश्वत दी तो अमेरिका में केस क्यों... जानिए

छत्तीसगढ़ से निकला 6600 करोड़ का बिटकॉइन घोटाला , 6 और कंपनियां मिलीं

इन संस्थानों में ले सकेंगे एडमिशन

इससे होनहार बच्चों को मनमाफिक करियर चुनने में मद्द मिल सकेगी। यह सुविधा सरकारी मेडिकल कॉलेज, लॉ कॉलेज, आईआईटी, आईआईएम सहित अन्य शासकीय संस्थानों के लिए मिलेगी।

 

सभी की मद्द करने का निर्णय

समाज की इस पहल पर छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल समाज के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अशोक अग्रवाल का कहना है कि प्रतिभावान होने के बाद भी आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चे अपने सपनों को दरकिनार कर छोटी-मोटी नौकरी करने लगते है।

अग्रवाल का कहना है कि संगठन चाहता है कि ऐसे होनहार स्टूडेंट्स अपनी प्रतिभा का पूरा इस्तेमाल कर सकें, इसके लिए समाज ने जाति वर्ग से ऊपर उठकर सभी की मद्द करने का निर्णय लिया है। कार्यकारिणी की बैठक में यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया है।

cg news in hindi अग्रवाल समाज Education Loan Agrawal Samaj cg news hindi cg news update CG News छत्तीसगढ़ न्यूज cg news today PM Vidya Laxmi Education Loan