भूपेश बघेल का ज्योतिष ...जो अपनी ही कुंडली में नहीं पढ़ सका जेल का योग

कांग्रेस सरकार के दौरान केके श्रीवास्तव की छत्तीसगढ़ में धाक थी। अनुरागीधाम में पूजा अर्चना के बाद बघेल उसलापुर स्थित श्रीवास्तव के घर पूजा के लिए नियमित तौर पर जाते थे।

Advertisment
author-image
Marut raj
एडिट
New Update
Former CM Bhupesh Baghel friend KK Srivastava fraud case the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Former CM Bhupesh Baghel friend KK Srivastava fraud case : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहे भूपेश बघेल, जिससे ज्योतिष आदि की सलाह लेते थे, वह खुद की कुंडली ही नहीं पढ़ सका। नतीजा, ये है कि वह करोड़ों के फ्रॉड केस में फंसा हुआ है।

ईओडब्ल्यू, एसीबी, के साथ ही ईडी भी अब उसकी तलाश कर रही है। जी हां, बात हो रही है भूपेश बघेल के करीबी केके श्रीवास्तव की। उसके खिलाफ ईडी को महादेव सट्टा एप से जुड़े होने सुबूत मिलने की बात सामने आ रही है। श्रीवास्तव के खिलाफ इतने केस लग गए हैं कि उसकी गिरफ्तारी होकर ही रहेगी। अब जेल का योग टाला नहीं जा सकता।

स्वेटर, कंबल से नहीं चलेगा काम, इस दिन से पड़ेगी हड्डी कंपाने वाली ठंड

रायपुर में हुए रिटायर्ड अफसर के मर्डर में पाकिस्तान , भोपाल का कनेक्शन

सीएम नियमित जाते थे श्रीवास्तव के यहां पूजा करने 

कांग्रेस सरकार के दौरान केके श्रीवास्तव की छत्तीसगढ़ में धाक थी। उस समय के सीएम भूपेश बघेल के करीबी होने के कारण उसके रसूख की तूती पूरे प्रदेश में बोलती थी। सरगांव में अनुरागी धाम का आश्रम है। वहां पूजा अर्चना के दौरान ही बघेल से उसकी पहचान हुई थी।  

कुएं से निकलने लगा पेट्रोल, बाल्टी भर-भरकर ले गए लोगा

अनुरागीधाम में पूजा अर्चना के बाद बघेल उसलापुर स्थित श्रीवास्तव के घर पूजा के लिए आने लगे। महीने में भूपेश बघेल का उसलापुर का एक चक्कर हो ही जाता था। पूजा के दौरान पूर्व सीएम के अलावा किसी को एंट्री नहीं मिल पाती थी। 

बताया तो यह भी जाता है कि भूपेश बघेल रायपुर से सीधे बिना किसी तामझाम के कभी चकरभाठा एयरपोर्ट से उसलापुर या फिर कभी सीधे सीएम हाउस से सड़क मार्ग होते उसलापुर पहुंचते थे। 

LIC Policy का ऐसे भी लिया जाता फर्जी क्लेम , चाचा-भतीजे की जोड़ी पकड़ी

प्रियंका गांधी को भी दिया था प्रसाद

कांग्रेस नेता प्रियंका वाड्रा जब बिलासपुर आई थीं, तब केके श्रीवास्‍तव की उनसे मुलाकात कराई गई थी। श्रीवास्‍तव ने प्रियंका वाड्रा को इस दौरान प्रसाद भेंट किया था। 

 

FAQ

केके श्रीवास्तव का फ्रॉड केस क्या है ?
बिल्डर को स्मार्ट सिटी में 500 करोड़ का प्रोजेक्ट दिलाने का झांसा देकर 15 करोड़ की ठगी करने का आरोप केके श्रीवास्तव पर है। ईडी ने 50 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला का केस भी उनके खिलाफ दर्ज किया है। इस केस में जांच के दौरान ईडी को महादेव सट्टा एप से जुड़े लोगो से पैसे के लेन देन की जानकारी मिली है।
केके श्रीवास्तव का महादेव सट्टा एप से क्या संबंध है ? 
केके श्रीवास्तव को बिल्डर को स्मार्ट सिटी में 500 करोड़ का प्रोजेक्ट दिलाने के बदले में  रावत एसोसिएट्स से जो फंड ( 15 करोड़ ) मिले थे, वह एरोजेट इंटरप्राइजेज को भेजे गए थे। यह कोलकाता स्थित मजेस्टिक कॉमर्शियल से जुड़ा हुआ है और महादेव बैटिंग एप से संबंधित है। फोरेंसिक ऑडिट में केके श्रीवास्तव के मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क में जुड़े होने की बात सामने आई है।

 

 

 

भूपेश बघेल CG News cg news in hindi cg news update cg news hindi cg news today भूपेश बघेल के करीबी केके श्रीवास्तव केके श्रीवास्तव पर इनाम घोषित केके श्रीवास्तव फ्रॉड केस