Former CM Bhupesh Baghel friend KK Srivastava fraud case : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहे भूपेश बघेल, जिससे ज्योतिष आदि की सलाह लेते थे, वह खुद की कुंडली ही नहीं पढ़ सका। नतीजा, ये है कि वह करोड़ों के फ्रॉड केस में फंसा हुआ है।
ईओडब्ल्यू, एसीबी, के साथ ही ईडी भी अब उसकी तलाश कर रही है। जी हां, बात हो रही है भूपेश बघेल के करीबी केके श्रीवास्तव की। उसके खिलाफ ईडी को महादेव सट्टा एप से जुड़े होने सुबूत मिलने की बात सामने आ रही है। श्रीवास्तव के खिलाफ इतने केस लग गए हैं कि उसकी गिरफ्तारी होकर ही रहेगी। अब जेल का योग टाला नहीं जा सकता।
स्वेटर, कंबल से नहीं चलेगा काम, इस दिन से पड़ेगी हड्डी कंपाने वाली ठंड
रायपुर में हुए रिटायर्ड अफसर के मर्डर में पाकिस्तान , भोपाल का कनेक्शन
सीएम नियमित जाते थे श्रीवास्तव के यहां पूजा करने
कांग्रेस सरकार के दौरान केके श्रीवास्तव की छत्तीसगढ़ में धाक थी। उस समय के सीएम भूपेश बघेल के करीबी होने के कारण उसके रसूख की तूती पूरे प्रदेश में बोलती थी। सरगांव में अनुरागी धाम का आश्रम है। वहां पूजा अर्चना के दौरान ही बघेल से उसकी पहचान हुई थी।
कुएं से निकलने लगा पेट्रोल, बाल्टी भर-भरकर ले गए लोगा
अनुरागीधाम में पूजा अर्चना के बाद बघेल उसलापुर स्थित श्रीवास्तव के घर पूजा के लिए आने लगे। महीने में भूपेश बघेल का उसलापुर का एक चक्कर हो ही जाता था। पूजा के दौरान पूर्व सीएम के अलावा किसी को एंट्री नहीं मिल पाती थी।
बताया तो यह भी जाता है कि भूपेश बघेल रायपुर से सीधे बिना किसी तामझाम के कभी चकरभाठा एयरपोर्ट से उसलापुर या फिर कभी सीधे सीएम हाउस से सड़क मार्ग होते उसलापुर पहुंचते थे।
LIC Policy का ऐसे भी लिया जाता फर्जी क्लेम , चाचा-भतीजे की जोड़ी पकड़ी
प्रियंका गांधी को भी दिया था प्रसाद
कांग्रेस नेता प्रियंका वाड्रा जब बिलासपुर आई थीं, तब केके श्रीवास्तव की उनसे मुलाकात कराई गई थी। श्रीवास्तव ने प्रियंका वाड्रा को इस दौरान प्रसाद भेंट किया था।
FAQ