रायपुर से सिंगापुर, दुबई के लिए Flight का बन रहा प्लान

Raipur Airport : राजधानी रायपुर में स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों की सुविधा शुरू करने की योजना बनाई जा रही है।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Plans being flights from Raipur to Singapore - Dubai
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों की सुविधा शुरू करने की योजना बनाई जा रही है। इसे लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से मुलाक़ात कर चर्चा की है। सीएम साय ने यात्रियों के आवाजाही को ध्यान में रखते हुए रायपुर से सिंगापुर और दुबई के लिए सीधी उड़ान शुरू करने की मांग की है। 

शराब घोटाले के पैसे से कांग्रेस ने लड़ा विधानसभा चुनाव

केंद्रीय मंत्री से मिले सीएम साय

नई दिल्ली में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से मुलाकात की। इस दौरान सीएम साय ने राज्य की हवाई कनेक्टिविटी को मजबूत करने के प्रस्ताव रखे। बैठक में रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने, कार्गो हब विकसित करने और पटना-रांची के लिए नई उड़ानों की शुरुआत पर सहमति बनी। मुख्यमंत्री ने रायपुर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा देने की मांग की और रायपुर से सिंगापुर और दुबई के लिए सीधी उड़ानों की आवश्यकता पर बल दिया।

करोड़ों-अरबों की प्रॉपर्टी ट्रांसफर के लगेंगे सिर्फ 500 रुपए

कार्गो हब और क्षेत्रीय हवाई सेवाओं का विकास होगा

मुख्यमंत्री साय ने राज्य में बड़े कार्गो केंद्र की कमी का जिक्र करते हुए रायपुर एयरपोर्ट को केंद्रीय कार्गो हब के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव दिया। इससे कृषि और बागवानी उत्पादों के परिवहन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही, बिलासपुर एयरपोर्ट को 3C IFR कैटेगरी में अपग्रेड करने और रेडियो नेविगेशन सिस्टम डीवीओआर की त्वरित इंस्टॉलेशन का अनुरोध किया गया। केंद्रीय मंत्री ने बिलासपुर में नाईट लैंडिंग की सुविधा जल्द शुरू करने के निर्देश दिए।

पति-पत्नी, बेटा-बेटी... जोड़ियों में अफसर बना रहे थे टामन, देखें चेहरे

जगदलपुर और अंबिकापुर हवाई सेवा पर जोर

इसके साथ ही जगदलपुर और अंबिकापुर एयरपोर्ट को रायपुर, वाराणसी, अयोध्या जैसे शहरों से जोड़ने की मांग पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने बताया कि बस्तर क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाओं को देखते हुए जगदलपुर-रायपुर मार्ग की कनेक्टिविटी बढ़ाने की आवश्यकता है। इंडिगो एयरलाइंस द्वारा बंद की गई इस सेवा को पुनः शुरू करने का अनुरोध किया गया।

FAQ

रायपुर एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की सुविधा कब तक शुरू होगी?
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू के बीच हुई बैठक में रायपुर एयरपोर्ट से सिंगापुर और दुबई के लिए सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने पर सहमति बनी है। इस पर जल्द ही कार्यवाही शुरू की जाएगी।
रायपुर एयरपोर्ट को कार्गो हब में बदलने से राज्य को क्या लाभ होगा?
रायपुर एयरपोर्ट को कार्गो हब बनाने से कृषि और बागवानी उत्पादों के परिवहन में तेजी आएगी। यह कदम किसानों और व्यापारियों के लिए फायदेमंद होगा और राज्य की आर्थिक वृद्धि को प्रोत्साहित करेगा।

 

 

 

रायपुर में हुए रिटायर्ड अफसर के मर्डर में पाकिस्तान , भोपाल का कनेक्शन

cg news in hindi Raipur Airport News Indore international flight flight cg news update Raipur Airport international flights CG News cg news today