MBBS छात्र ने सिम्स में अपना गला काटा, प्रोफेसर ने सरेआम मारा था तमाचा

MBBS student attempted suicide in SIMS Bilaspur : असिस्टेंट प्रोफेसर ने छात्र के साथ गलत व्यवहार सार्वजनिक रूप से किया था। इससे दुखी होकर MBBS छात्र ने पहले अपनी हाथ की नस और फिर गला काट लिया।

Advertisment
author-image
Marut raj
एडिट
New Update
MBBS student attempted suicide in SIMS Bilaspur the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

 MBBS student attempted suicide in SIMS Bilaspur : सिम्स बिलासपुर में बड़ा मामला सामने आया है। यहां एक असिस्टेंट प्रोफेसर ने छात्र को तमाचा जड़ दिया। असिस्टेंट प्रोफेसर ने ऐसा सार्वजनिक रूप से किया था। इससे दुखी होकर MBBS छात्र ने पहले अपनी हाथ की नस और फिर गला काट लिया। छात्र को गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती कराया गया है। 

CG PSC Scam में भूपेश बघेल के खास पूर्व IAS टामन सिंह सोनवानी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ से निकला 6600 करोड़ का बिटकॉइन घोटाला , 6 और कंपनियां मिलीं

सवाल का जवाब नहीं दे पाया था छात्र

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सिम्स में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स बुधवार की दोपहर में ओपीडी में पहुंचे थे। इनकी संख्या करीब 15 थी। यहां से इन सभी स्टूडेंट्स को वार्ड में भेज दिया गया। ये सभी लोग ऑर्थोपेडिक वार्ड में पहुंचे। यहां पर ये लोग सीनियर डॉक्टर के साथ मरीज विजिट कर रहे थे। इसी बीच अस्सिटेंट प्रोफेसर डॉ. तरुण सिंह ठाकुर ने इन स्टूडेंट्स से सवाल पूछे।

इनमें एक सावल एमबीबीएस स्टूडेंट कमलेश्वर से भी पूछा गया। उक्त सवाल का जवाब कमलेश्वर नहीं दे सका। इससे नाराज होकर डॉ. ठाकुर ने उसे एक तमाचा जड़ दिया और उसे वहां से भगा दिया। सार्वजनिक रूप से बेइज्जती महसूस कर रहे कमलेश्वर ने रूम में जाकर सबसे पहले अपने हाथ की नस काट ली और इसके बाद चाकू से अपना गला काट लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कमलेश्वर नया बस स्टैंड स्थित अभिलाषा परिसर हॉस्टल में रहता है। वहीं  पर उसने अपनी जान देने का प्रयास किया।

अग्रवाल समाज हर जाति के होनहार स्टूडेंट्स को देगा बिना ब्याज के पैसा

सरकारी बैंक की 23 साल की ब्रांच मैनेजर ने लगाई फांसी , BOM थीं PO

 

दिव्यांग है पीड़ित छात्र

इस बारे में अस्पताल अधीक्षक डॉ. लखन सिंह का कहना है कि जानकारी मिलने पर वह कमलेश्वर को देखने आईसीयू गए थे। कमलेश्वर के माता- पिता भी आ गए हैं। पुलिस को भी इस मामले की सूचना दे दी गई है। इस घटना के बाद एमबीबीएस के स्टूडेंट्स डॉ. ठाकुर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। शाम को ये लोग केजुअल्टी के पास एकत्र हुए और कार्रवाई की मांग की। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कमेश्वर दिव्यांग है और उसके पिता पुलिस में हैं। 

cg news hindi बिलासपुर न्यूज cg news update बिलासपुर सिम्स Bilaspur SIMS CG News छत्तीसगढ़ न्यूज cg news today cg news in hindi