Bilaspur High Court : छत्तीसगढ़ के डीजीपी और कलेक्टर को हाईकोर्ट की नाराजगी का सामना करना पड़ा है। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा एक केस के सुनवाई के दौरान DGP और कलेक्टर पर जमकर नाराज हुए। उन्होंने यहां तक कह दिया कि अफसरों की मीडिया में तस्वीर छप रही है, काम नहीं हो रहा। अफसर जनता की सेवा के लिए हैं, वो कोई बॉलीवुड स्टार नही हैं। नाराज चीफ जस्टिस ने DGP को ऑनलाइन हाजिर होने तक का निर्देश जारी कर दिया, लेकिन एडिशनल AG की अपील पर उन्होंने हाजिरी से माफी दे दी।
टुटेजा,ढेबर और त्रिपाठी ने रायपुर से कर दिया झारखंड का शराब घोटाला
एक और कैबिनेट मंत्री का बदला घर... अब रायपुर नहीं यहां मिलने जाना होगा
इस बात पर हुए चीफ जस्टिस नाराज
जानकारी के अनुसार हाईकोर्ट में सक्ती जिले के डभरा थाने में दर्ज एक FIR को लेकर सुनवाई हो रही थी। इस मामले में आठ महीने बाद भी पुलिस की जांच पूरी नहीं होने पाई है। इस पर चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा नाराज हो गए और DGP- कलेक्टर पर बरस पड़े। खास बात ये थी कि इसी मामले में एक आरोपी अपना पक्ष रखने कोर्ट में हाजिर हुआ। उसने डिवीजन बेंच के सामने पक्ष भी रखा। उसने कोर्ट को बताया कि पुलिस ने 25 अप्रैल 2024 को FIR दर्ज की है। इसमें क्या हुआ, पुलिस ने अब तक जानकारी नहीं दी है।
रेलवे कर्मचारी की ड्रीम गर्ल निकली *** 20 लाख लग गए तब पता चला
CG BREAKING : CA ने तहसीलदार को बीच बाजार मारा थप्पड़, देखें वीडियो
प्रदेश में यह क्या हो रहा है ?
आरोपी का पक्ष सुनने के बाद चीफ जस्टिस ने कहा कि अफसरों की रोज मीडिया में तस्वीर छप रही हैं। जो काम उनकी ड्यूटी में शामिल है, सिर्फ वो ही नहीं हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अफसर अपने आपको बॉलीवुड स्टार समझते हैं क्या ? राज्य शासन की ओर से पक्ष रखने मौजूद अतिरिक्त महाधिवक्ता से चीफ जस्टिस ने पूछा कि प्रदेश में यह क्या हो रहा है। हर मामले में कुछ इसी तरह की स्थिति सामने आ रही है। एसपी से लेकर जांच अफसर को किसी से कोई मतलब ही नहीं है। साल-दर-साल मामलों की जांच ही चल रही है। मजाक बना रखा है।