अतिक्रमण हटाने पहुंचे तहसीलदार को एक व्यापारी ने थप्पड़ मार दिया। घटना छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर यानी एमसीबी जिले की है। तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त मनेंद्रगढ़ के मौहारपारा इलाके में अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे। यहां एक युवा सीमेंट व्यवसायी और सीए नितिन अग्रवाल से उनका विवाद हो गया। इसी बीच अग्रवाल ने तहसीलदार को थप्पड़ मार दिया।
टुटेजा,ढेबर और त्रिपाठी ने रायपुर से कर दिया झारखंड का शराब घोटाला
एक और कैबिनेट मंत्री का बदला घर... अब रायपुर नहीं यहां मिलने जाना होगा
तहसीलदार से सीमेंट सीट हटाने को लेकर हुआ झगड़ा
जानकारी के अनुसार तहसीलदार को थप्पड़ जड़ने वाले नितिन अग्रवाल की सीमेंट, छड़ की दुकान है। दुकान के बाहर नेशनल हाइवे की नाली है। नाली में दुकान का सीमेंट सीट रखा हुआ था, जिसे वहां मौजूद पटवारी दीपेंद्र सिंह ने हटवाने के लिए कहा। व्यवसायी नितिन सीमेंट सीट हटवा भी रहे थे। इस बीच तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त ने तेज भाषा का प्रयोग करते हुए जल्दी हटवाने को कहा। इस पर नितिन अग्रवाल भड़क गए और उसने तहसीलदार को थप्पड़ जड़ते हुए गाली-गलौच करना शुरू कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नितिन अग्रवाल को हिरासत में लिया और तहसीलदार के बयान पर मामला दर्ज किया।
दुर्ग से हैदराबाद के लिए नहीं बनेगी सड़क, 45000 करोड़ रुपए की थी लागत
रेलवे कर्मचारी की ड्रीम गर्ल निकली *** 20 लाख लग गए तब पता चला
तहसीलदार के पिछले विवाद
यह पहली बार नहीं है जब तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त विवादों में घिरे हों। इससे पहले भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान उन्होंने एक व्यवसायी का मोबाइल छीन लिया था। युवक वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहा था। इस पर तहसीलदार ने आपत्ति जताते हुए उसका फोन छीन लिया।
देखें वीडियाे
मनेंद्रगढ़ तहसीलदार की पिटाई।
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) November 29, 2024
अफसर ही सुरक्षित नहीं है तो जनता की सुरक्षा की बात दूर है। pic.twitter.com/8BnXdbfP3p