छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में हाल ही में एयरपोर्ट का उद्घाटन किया गया है। एक महीने पहले ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंबिकापुर के एयरपोर्ट का वर्चुअल शुभारंभ किया था। एयरपोर्ट से फिलहाल बिलासपुर के लिए उड़ान भरने की सुविधा दी गई है। लेकिन, यह सुविधा लोगों को पसंद नहीं आ रही। बीजेपी नेता, व्यवसायी समेत अंबिकापुर के कई लोग इस सुविधा से नाखुश हैं। लोगों का कहना है कि यह सुविधा किसी काम की नहीं है।
टुटेजा,ढेबर और त्रिपाठी ने रायपुर से कर दिया झारखंड का शराब घोटाला
हवाई सेवा का शेड्यूल जारी
एयरलाइन कंपनी फ्लाई बिग ने 19 दिसंबर से अंबिकापुर-बिलासपुर रूट में हवाई सेवा शुरू करने के लिए शेड्यूल जारी किया है। बता दें कि यह फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन चलेगी। अंबिकापुर-बिलासपुर-अंबिकापुर के लिए हवाई सेवा सप्ताह में तीन दिन गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को उपलब्ध रहेगी। बता दें कि लंबे इंतजार के बाद 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन किया था। इस एयरपोर्ट से 72 सीटर विमानों का संचालन हो सकेगा।
जिस जमीन पर बसी थी कॉलोनी , वहीं उगा दी पटवारियों ने धान की फसल
हवाई सुविधा को लोगों ने बताया मजाक
अंबिकापुर-बिलासपुर हवाई सेवा पर लोगों ने नकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। इस सुविधा को लेकर बीजेपी नेता कैलाश मिश्रा ने कहा कि यह सेवा मजाक है और पूरी तरह से फेल हो जाएगी। अंबिकापुर से बिलासपुर के लिए कौन प्लेन में बैठेगा। लोगों की मांग रायपुर-अंबिकापुर-वाराणसी सेवा की है। वहीं एक वयवसायी ने इस सुविधा को बेकार बताते हुए कहा कि, यह सुविधा किसी काम की नहीं है। अंबिकापुर से दिल्ली-वाराणसी और लखनऊ के लिए उड़ान की सुविधा दी जानी चाहिए।
लोगों ने सुविधा को क्यों बताया बेकार
दरअसल, बिलासपुर से अंबिकापुर की दूरी लगभग 220 किलोमीटर है। दूरी देखते हुए यह अनुमान लगाया जा सकता है कि अंबिकापुर से बिलासपुर जाने के लिए बस से 3 घंटे लग सकते हैं। इसका किराया 400 रुपए तक लग सकता है। अगर ट्रेन से सफर तय किया जाए तो, तीन घंटे में सफर तय होगा। अंबिकापुर से बिलासपुर का AC कोच का किराया सिर्फ 870 रुपए है। वहीं अगर फ्लाइट की सुविधा का लाभ लिया गए तो किराया बस और ट्रेन के मुकाबले चौगुनी होगी। फ्लाइट से चेक इन और चेक आउट करते में भी समय बर्बाद होगा।
पैसा डबल कराने का झांसा देकर 85 लाख की ठगी
FAQ
SC में खुली अनवर ढेबर की पोल, फर्जी मेडिकल रिपोर्ट पर HC से ली थी बेल