PM मोदी ने दी फ्लाइट की ये सुविधा, लोग बोले - ये क्या मजाक है...

एयरपोर्ट से फिलहाल बिलासपुर के लिए उड़ान भरने की सुविधा दी गई है। लेकिन, यह सुविधा लोगों को पसंद नहीं आ रही। अंबिकापुर के कई लोग इस सुविधा से नाखुश हैं।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
ambikapur to bilaspur flight scheduled Released
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में हाल ही में एयरपोर्ट का उद्घाटन किया गया है। एक महीने पहले ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंबिकापुर के एयरपोर्ट का वर्चुअल शुभारंभ किया था। एयरपोर्ट से फिलहाल बिलासपुर के लिए उड़ान भरने की सुविधा दी गई है। लेकिन, यह सुविधा लोगों को पसंद नहीं आ रही। बीजेपी नेता, व्यवसायी समेत अंबिकापुर के कई लोग इस सुविधा से नाखुश हैं। लोगों का कहना है कि यह सुविधा किसी काम की नहीं है। 

टुटेजा,ढेबर और त्रिपाठी ने रायपुर से कर दिया झारखंड का शराब घोटाला

हवाई सेवा का शेड्यूल जारी

एयरलाइन कंपनी फ्लाई बिग ने 19 दिसंबर से अंबिकापुर-बिलासपुर रूट में हवाई सेवा शुरू करने के लिए शेड्यूल जारी किया है। बता दें कि यह फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन चलेगी। अंबिकापुर-बिलासपुर-अंबिकापुर के लिए हवाई सेवा सप्ताह में तीन दिन गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को उपलब्ध रहेगी।  बता दें कि लंबे इंतजार के बाद 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन किया था। इस एयरपोर्ट से 72 सीटर विमानों का संचालन हो सकेगा।

जिस जमीन पर बसी थी कॉलोनी , वहीं उगा दी पटवारियों ने धान की फसल

हवाई सुविधा को लोगों ने बताया मजाक

अंबिकापुर-बिलासपुर हवाई सेवा पर लोगों ने नकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। इस सुविधा को लेकर बीजेपी नेता कैलाश मिश्रा ने कहा कि यह सेवा मजाक है और पूरी तरह से फेल हो जाएगी। अंबिकापुर से बिलासपुर के लिए कौन प्लेन में बैठेगा। लोगों की मांग रायपुर-अंबिकापुर-वाराणसी सेवा की है। वहीं एक वयवसायी ने इस सुविधा को बेकार बताते हुए कहा कि, यह सुविधा किसी काम की नहीं है। अंबिकापुर से दिल्ली-वाराणसी और लखनऊ के लिए उड़ान की सुविधा दी जानी चाहिए।

लोगों ने सुविधा को क्यों बताया बेकार

दरअसल, बिलासपुर से अंबिकापुर की दूरी लगभग 220 किलोमीटर है। दूरी देखते हुए यह अनुमान लगाया जा सकता है कि अंबिकापुर से बिलासपुर जाने के लिए बस से 3 घंटे लग सकते हैं। इसका किराया 400 रुपए तक लग सकता है। अगर ट्रेन से सफर तय किया जाए तो, तीन घंटे में सफर तय होगा। अंबिकापुर से बिलासपुर का AC कोच का किराया सिर्फ 870 रुपए है। वहीं अगर फ्लाइट की सुविधा का लाभ लिया गए तो किराया बस और ट्रेन के मुकाबले चौगुनी होगी। फ्लाइट से चेक इन और चेक आउट करते में भी समय बर्बाद होगा। 

पैसा डबल कराने का झांसा देकर 85 लाख की ठगी

FAQ

अंबिकापुर एयरपोर्ट से किस रूट पर उड़ान सेवा दी गई है?
अंबिकापुर से बिलासपुर रूट पर फ्लाइट सेवा शुरू की गई है, जो सप्ताह में तीन दिन चलती है।
लोग हवाई सेवा से नाखुश क्यों हैं?
अंबिकापुर से बिलासपुर की दूरी कम है (220 किमी), जिसे ट्रेन या बस से आसानी और कम खर्च में तय किया जा सकता है। फ्लाइट का किराया और समय बस व ट्रेन से अधिक है, इसलिए लोग इसे बेकार मान रहे हैं।
लोगों की क्या मांग है?
लोगों का कहना है कि अंबिकापुर से रायपुर, वाराणसी, लखनऊ और दिल्ली के लिए उड़ान सेवाएं शुरू की जानी चाहिए।

SC में खुली अनवर ढेबर की पोल, फर्जी मेडिकल रिपोर्ट पर HC से ली थी बेल

Chhattisgarh News CG News Bilaspur News ambikapur bilaspur news in hindi chhattisgarh news update flight Chhattisgarh news today cg news in hindi cg news update cg news today ambikapur to bilaspur flight