/sootr/media/media_files/2024/10/26/ZNsq6sBlu94YbM0fqFRf.jpg)
छत्तीसगढ़ सरकार ने सोमवार देर शाम राज्य पुलिस सेवा के 14 अफसरों के ट्रांसफर आदेश जारी किए हैं। श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा को रायपुर रेल एसपी बनाया गया है।
देखें आदेश...
66,160 थैले और थालियां कुंभ
महाकुंभ प्रयागराज को हरित कुंभ बनाना है। इसके लिए संघ एक थैला एक थाली अभियान चला रहा है। इसमें छत्तीसगढ़ प्रांत से 66,160 थैले और थालियां समाज ने भेजी हैं। ये कुंभ में चल रहे भंडारों को दिए जाएंगे। जो भी कुंभ में जाएगा उसे भंडारे में एक थाली और थैला मिलेगा।
इसी तरह हमें सभी धार्मिक आयोजनों में प्लास्टिक को खत्म करना है। यह बातें आरएसएस के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान स्वयंसेवकों से कहीं। बता दें कि हर साल भागवत और दत्तात्रेय देश के आधे-आधे राज्यों में प्रवास करते हैं। इसी क्रम में वे पांच दिनों के लिए छत्तीसगढ़ आए हैं। इस प्रवास के दौरान आगामी साल का एजेंडा तय किया जाता है।
ED ने कांग्रेस विधायक कवासी लखमा के बेटे के घर पर छापा मारा
ED ने कांग्रेस विधायक कवासी लखमा के बेटे जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी के घर पर छापा मारा। कवासी लखमा छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार में आबकारी मंत्री थे।
निकाय चुनाव को लेकर खर्च सीमा तय
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर मेयर और अध्यक्षों की खर्च सीमा तय कर दी गई है। 5 लाख या उससे अधिक आबादी वाले नगर निगमों में मेयर प्रत्याशी 25 लाख, 3-5 लाख की आबादी वाले नगर निगम के लिए यह सीमा 20 लाख और 3 लाख से अधिक आबादी वाले निगम 10 लाख रुपए तक खर्च कर सकेंगे।
वहीं, 50 लाख से अधिक आबादी वाले नगर पालिका अध्यक्ष अधिकतम 10 लाख रुपए और 50 हजार से कम आबादी वाले नगर पालिका अध्यक्ष अधिकतम 8 लाख रुपए खर्च कर सकेंगे। इसके अलावा नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए खर्च की सीमा 6 लाख रुपए है। छत्तीसगढ़ राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित कर दी गई है।
स्थानीय निकाय चुनाव के लिए आचार संहिता जारी
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के लिए सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से अधिकारियों को आचार संहिता के संदर्भ में गाइड लाइन जारी की गई है। बता दें कि राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव अविनाश चंपावत द्वारा जारी 14 पेज की गाइडलाइन में चुनाव की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू करने का उल्लेख किया गया है।
इसके तहत सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं। गाइडलाइन के मुताबिक, कलेक्टर की अनुमति के बिना अधिकारियों और कर्मचारियों को अवकाश स्वीकृत नहीं होगा और चुनाव की घोषणा के साथ ही नियुक्ति और पोस्टिंग पर भी प्रतिबंध लग जाएगा। चुनाव के दौरान सरकार के मंत्री कोई नई घोषणाएं नहीं कर सकेंगे और न ही भूमिपूजन या उद्घाटन कार्यक्रमों में हिस्सा ले सकेंगे। इसके साथ ही मंत्रियों के लिए भी सख्त दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
ट्रेड एक्सपो ट्रेडिंग एप का मास्टर माइंड भोपाल से पकड़ा
ट्रेड एक्सपो ट्रेडिंग एप में निवेश के जरिए छत्तीसगढ़ में करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले एजेंट गिरोह का मास्टर माइंड अरुण द्विवेदी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी गरियाबंद पुलिस की स्पेशल टीम ने मध्यप्रदेश से की है। अरुण ने भोपाल में हेड ऑफिस डालकर सारा नेटवर्क फैलाया था। मामले में तीन लोकल एजेंट को पुलिस सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. मामले में और भी गिरफ्तारी होनी है। उल्लेखनीय है कि निवेशकों को एक प्रतिशत रोजाना ब्याज देने वाली कंपनी अपने एजेंटों को 10 प्रतिशत की मोटी कमीशन देती थी।
ढेबर के तीन करीबियों के 6 ठिकानों पर दबिश
ईडी ने शराब घोटाला मामले में जेल में बंद आरोपी अनवर ढेबर के तीन करीबियों के करीब 6 ठिकानों पर दबिश दी थी। छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज, नकदी और डिजिटल डिवाइस को जब्त किया गया है। ईडी की तरफ से प्रेस रिलीज कर इसकी जानकारी साझा की गयी है। ईडी ने बताया है कि गरियाबंद के आबिद ढेबर, मोहम्मद हसन रजा मेमन के अलावे मैनपुर के मोहम्मद गुलाम मेमन, सरफराज मेमन और मोहम्मद हसन रजा मेमन और रायपुर के सरफराज मेमन के ठिकानों पर दबिश दी थी।ईडी ने जांच में पाया है कि शराब से मिले नगदी से कई अचल संपत्तियां बहुत ही सस्ती दरों में खरीदी गयी। तलाशी के दौरान, कई परिसरों से करेंसी नोट गिनने की मशीनें भी जब्त हुई है।
ईडी की रेड रांची के अलग-अलग 6 ठिकानों पर हो रही है, जिसमें अब तक 20 से 30 करोड़ रुपये बरामद होने की बात कही जा रही है. नोटों की गिनती लगातार जारी है. बरामद किए गए नोटों के अंबार में ज्यादातर नोट 500 के हैं. साथ ही ज्वेलरी भी बरामद हुई है। प्रवर्तन निदेशालय ने ये रेड वीरेंद्र के. राम से जुड़े एक मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में हुई है. वीरेंद्र को ईडी ने पिछले साल फरवरी में गिरफ्तार किया था और वो पिछले एक साल से जेल में बंद हैं. इनके ऊपर ग्रामीण विकास विभाग की कई परियोजनाओं को लागू करने में अनियमितताएं बरतने का आरोप है। दरअसल, वीरेंद्र के. राम झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व चीफ इंजीनियर हैं. 2019 में वीरेंद्र राम के सहयोगी के यहां से नकदी बरामद की गई थी. इसके बाद ही ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था. ईडी ने आरोप लगाया था कि वीरेंद्र राम ने ठेकेदारों को टेंडर देने के बदले कमीशन के रूप में आपराधिक आय इकट्ठी की।
बस्तर के दरभा में रोड एक्सीडेंट, तीन महिलाओं सहित 4 की मौत
बस्तर के दरभा में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में चार ग्रामीणों की मौके पर मौत हो गई है।जानकारी के अनुसार बस्तर जिले के दरभा के चांदामेटा गांव के पास एक मेटाडोर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 4 ग्रामीणों को की मौत हो गई। वहीं हादसे में 12 ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। इस हादसे में मरने वाले लोगों में तीन महिलाएं शामिल है।
दुर्ग-विशाखापटनम वंदे भारत एक्सप्रेस में TTE की मौत
दुर्ग से विशाखापटनम जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में ड्यूटी पर तैनात टीटीई राजेंद्र कुमार निर्मलकर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। राजेंद्र कुमार निर्मलकर भाटापारा के रहने वाले थे। वंदे भारत एक्सप्रेस में उनकी मौत की वजह संदिग्ध बताई जा रही है। ट्रेन जब टिटलागढ़, ओडिशा पहुंची, तो मृतक के शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, उनकी मौत के कारण संदिग्ध हैं।
खरसिया अग्निकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार, इसलिए लगाई थी आग
खरसिया के शुभम लॉज के बाहर खड़ी दो वाहनों को आग लगाने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुरानी रंजिश के कारण अनिश अग्रवाल (24 वर्ष) ने अपने दो साथियों अमृत ठाकुर (20 वर्ष) और आकाश सूर्यवंशी (24 वर्ष) के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों को उनके गृह नगरों से हिरासत में लेकर लाया गया है। प्रार्थी केशव छपारिया ने 16 दिसंबर 2024 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके लॉज के नीचे खड़ी हीरो मेस्ट्रो स्कूटी और लॉज में ठहरे गुरदीप सिंह की हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को किसी ने रात करीब 12:20 बजे आग के हवाले कर दिया था।
ब्रेन हेमरेज से रायपुर में कांग्रेस पार्षद मन्नू यादव का निधन
राजधानी रायपुर में कांग्रेस पार्षद मन्नू यादव का देर रात निधन हो गया। बताया जा रहा है कि ब्रेन हेमरेज की वजह से उनका निधन हुआ है। उल्लेखनीय कि मन्नू यादव एक सक्रिय नेता थे। वह वामन राव लाखे वार्ड क्रमांक 66 से कांग्रेस पार्षद और जोन अध्यक्ष थे। उनके निधन से कांग्रेस पार्टी और उनके समर्थकों को बड़ा सदमा लगा है।
जानकारी के अनुसार मन्नू यादव को कुछ दिन पहले ब्रेन हेमरेज के कारण DKS अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
रायपुर आरक्षक भर्ती परीक्षा 2024 दिसंबर 25 से 17 जनवरी तक हाेगी
Chhattisgarh : रायपुर जिला पुलिस बल में आरक्षक भर्ती के तहत पहले चरण के अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच, शारीरिक नापजोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा 25 दिसंबर से 17 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को अलग से प्रवेश पत्र जारी नहीं किए जाएंगे। पहले जारी किए गए प्रवेश पत्र की प्रति सहित अभ्यर्थी संबंधित परीक्षा केन्द्रो में नई तिथियों में दस्तावेजों की जांच, शारीरिक नापजोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा में उपस्थित होंगे।
सबसे खूंखार नक्सली हिड़मा के गढ़ जा रहे अमित शाह, हेलीकॉप्टर से रवाना
अमित शाह छत्तीसगढ़ के बस्तर दौरे पर हैं। वे जगदलपुर से हेलीकॉप्टर से नक्सल गढ़ गुंडम गांव के लिए रवाना हो गए हैं। ये इलाका हिड़मा का गढ़ है। यहां नक्सलियों ने सबसे बड़ा शहीदी स्मारक बना रखा है। नक्सलियों की कंपनी नंबर 9 भी सक्रिय है।
शाह यहां सरेंडर नक्सलियों और शहीदों के परिवार से मिलेंगे। इसके बाद शाह रायपुर में वामपंथी उग्रवाद (LWE) पर बैठक लेंगे। इससे पहले बस्तर ओलिंपिक के समापन समारोह में शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि, नक्सलवाद खत्म होने पर यहां कश्मीर से ज्यादा पर्यटक आएंगे। 31 मार्च 2026 के बाद लोग कहेंगे बस्तर बदल गया है। गलत रास्ते पर गए लोग सरेंडर करें, हिंसा करेंगे तो हमारे जवान आपसे निपटेंगे।
रोड एक्सीडेंट में छह की मौत, 7 घायल
बलोद जिले के डौंडी थाना क्षेत्र में 13 लोगों से भरी एक जायलो कार को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। एक्सीडेंट में 6 की मौके पर ही मौत हो गई। इनमें एक बच्चे, 4 महिला 1 पुरुष शामिल हैं। हादसे में घायलों की हालात काफी नाजुक बनी हुई है।
मृतकों में दुर्पत प्रजापति पिता पूना राम उम्र 30 पुरुष ग्राम गुरेदा (गुंडरदेही) , – सुमित्रा बाई कुम्भकार पति स्वर्गीय कार्तिक राम उम्र 50 वर्ष घोराड़ी महासमुंद, -मनीषा कुम्भकार पति विश्वनाथ उम्र 35 वर्ष ग्राम घोराड़ी महासमुंद, सगुन बाई कुंभकार उम्र 50 वर्ष ग्राम कुम्हारपारा कवर्धा, -ईमला बाई पति रेवा राम सिन्हा उम्र 55 ग्राम गुरेदा (गुंडरदेही) और जिग्नेश कुम्भकार पिता प्रीतम कुम्भकार उम्र 7 वर्ष ग्राम गुरेदा (गुंडरदेही) शामिल है।
गृहमंत्री अमित शाह सरेंडर नक्सलियों और शहीदों के परिवार से मिलेंगे
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बस्तर दौरे पर हैं। आज यानी सोमवार 16 दिसंबर 2024 को वे सरेंडर नक्सलियों और शहीदों के परिवार से मिलेंगे। बताया जा रहा है कि वे हिड़मा के गांव पूवर्ती या बस्तर के किसी नक्सल प्रभावित इलाके में सुरक्षाबल के कैंप भी जा सकते हैं। इसके बाद शाह रायपुर में वामपंथी उग्रवाद ( LWE ) पर बैठक लेंगे।
9 साल की मासूम से रेप करने वाले को हाईकोर्ट ने कर दिया बरी
नौ साल की बच्ची के शव से दुष्कर्म के आरोपी को छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट भी सजा नहीं दे पाया। लोवर कोर्ट ने इसे सिर्फ सुबूत मिटाने का दोषी मानते हुए सात वर्ष की सजा सुनाई थी। हाई कोर्ट ने कहा, जीवित व्यक्तियों के साथ मृतक भी गरिमा और उचित व्यवहार के हकदार हैं।
हालंकि मौजूदा कानून में नेक्रोफीलिया यानी शव से दुष्कर्म में सजा का प्रावधान नहीं है। इसके साथ ही हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा व जस्टिस बीडी गुरु की बेंच ने ट्रायल कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील खारिज कर दी। मां ने 18 अक्टूबर 2018 को 9 साल की बच्ची के गायब होने की शिकायत कराई थी।
गृहमंत्री विजय शर्मा के कवर्धा में ABVP कार्यकर्ताओं ने SDM को पीटा
छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के पंडरिया में ABVP कार्यकर्ताओं और SDM के बीच मारपीट हो गई। छात्र नेता एक पटवारी और तहसीलदार पर वसूली करने का आरोप लगाकर प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान SDM संदीप ठाकुर बाहर निकले और प्रदर्शन कारियों पर भड़क गए।
भड़कते हुए SDM ने तहसीलदार और पुलिस को कहा कि, इन लोगों को हटाइए। इसके बाद विवाद बढ़ गया और प्रदर्शनकारी छात्र नेता भी हाथापाई पर उतर आए। घटना का वीडियो भी सामने आया है। मामला गुरुवार का बताया जा रहा है। कवर्धा गृहमंत्री विजय शर्मा का गृह जिला है।
चर्च तोड़कर हिंदू बनाएंगे मंदिर, मिशनरियों ने 66000 लोगों को बनाया ईसाई
IAS ने पत्नी के जिंदा रहते दूसरी शादी और बच्चे किए, 5 सीनियर अफसर फंसे
कार्रवाई की मांग को लेकर ही प्रदर्शनकारी पंडरिया एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने बैठे थे। कार्यालय के सामने धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं को SDM संदीप ठाकुर खुद हटाने लगे। इसी बीच जमकर झड़प हुई। इसके बाद SDM और कार्यकर्ताओं के बीच पुलिस ने बीच बचाव किया।
नक्सलियों को ड्रोन से ढूंढ-ढूंढकर मार रही फोर्स, अबूझमाड़ में 2 और मारे
रिलायंस स्मार्ट बाजार पर जुर्माना,खरीदारी करते समय आप भी ये जरूर देखें
बताया जा रहा है कि, कुछ देर हटने के बाद एबीवीपी के कार्यकर्ता रात को फिर धरने पर बैठ गए। आधी रात तक यहां बवाल चलता रहा। इन कार्यकर्ताओं ने रिश्वत मांगने वाली ऑडियो भी उपलब्ध कराई है। हालांकि,उसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
बेटों की मौत से टूटीं तीजन बाई... 6 महीने से बिस्तर पर
पद्म विभूषण से सम्मानित विश्वभर में प्रसिद्ध भिलाई की पंडवानी लोक गायिका तीजन बाई पिछले 6 महीने से बिस्तर पर हैं। वे ठीक से बोल-सुन नहीं पा रही हैं। कोई उनके कान के पास जाकर जोर से चिल्लाता है, तब वह कुछ रिएक्ट करती हैं। भास्कर के कैमरे में वे सिर्फ जय श्रीराम ही बोल पाईं।
तीजन बाई अपने दोनों बेटों की हार्ट अटैक से मौत से टूट गईं हैं। इस सदमे से वे उभर नहीं पाई हैं। उनको पैरालिसिस-अटैक आ गया, तब से बिस्तर पर ही दिन रात कटता है। परिवार के करीब 42 लोग तीजन को मिलने वाले पेंशन के भरोसे हैं।
नारायणपुर के दक्षिण अबूझमाड़ सात नक्सली ढेर
नारायणपुर जिले में दक्षिण अबूझमाड़ में गुरुवार सुबह नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में अब तक सात नक्सली ढेर कर दिए गए हैं। पुलिस को सात नक्सलियों के शव मिल चुके हैं।
मुठभेड़ में सेंट्रल कमेटी स्तर के नक्सली के मारे जाने की सूचना आ रही है। तड़के तीन बजे से रुक–रुक कर गोलीबारी हो रही है। पुलिस के अनुसार, नक्सल विरोधी सर्च अभियान में मंगलवार को नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव जिले की डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के साथ स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) तथा सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) की संयुक्त पार्टी दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में रवाना हुई थी। एसपी प्रभात कुमार ने कहा है कि क्षेत्र में सर्च अभियान जारी है।
चर्च तोड़कर हिंदू बनाएंगे मंदिर, मिशनरियों ने 66000 लोगों को बनाया ईसाई
रिलायंस स्मार्ट बाजार पर जुर्माना,खरीदारी करते समय आप भी ये जरूर देखें
पेड़ पर लटकी मिली प्रेमी जोड़े की लाश
प्रेमी जोड़े की खेत में पेड़ पर लटकी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। सुबह खेत पर काम करने आए लोगों ने पेड़ पर लटकी लाश की सूचना पुलिस को दी। उरगा थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुटी है। मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
नक्सलियों के बिजापुर IED ब्लास्ट में जवान घायल, BJP कार्यकर्ता को मारा
नक्सलियों ने बीजापुर में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या कर दी। अपुष्ट सूत्रों के अनुसार यह मामला फरसेगढ़ थाना क्षेत्र का है। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों नक्सलियों ने भैरमगढ़ के बिरयाभूमि में बीजेपी किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष की हत्या की थी। अब कुटरू तहसील के ग्राम सोमनपल्ली निवासी बीजेपी कार्यकर्ता माड़ो राम कुड़ियम को मौत के घाट उतारा गया है।
वहीं, बीजापुर में नक्सलियों IED ब्लास्ट में दो जवान घायल हो गए। आमने -सामने की फायरिंग में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया। मौके से फोर्स ने नक्सली का शव और हथियार बरामद किए हैं।
न्यायधानी में बीच शहर मीना बाजार , हाई प्रोफाइल महिलाएं देख उड़े होश
पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला, 3 जवान घायल.. कैंप में बीजापुर SP भी
CM विष्णुदेव साय प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने जाएंगे
CM विष्णुदेव साय प्रयागराज महाकुंभ-2025 में शामिल होंगे। सीएम ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सुनील कुमार शर्मा एवं राज्य मंत्री संजीव कुमार गोंड ने निवास कार्यालय में भेंट कर प्रयागराज में महाकुम्भ - 2025 के भव्य आयोजन में शामिल होने का आमंत्रण दिया। मंत्रीद्वय ने 3 करोड़ प्रदेशवासियों को भी आमंत्रित किया।
बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच मैनेजर पर FIR, कस्टमर की पत्नी 80 लाख लेकर भागी
रानू साहू को करोड़ों रुपए देने वाले द्विवेदी को ED ने किया गिरफ्तार
रायपुर के 200 से अधिक टीचरों का प्रमोशन, प्रधान पाठक बने
छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से प्रमोशन लिस्ट जारी की गई है। सोमवार को जारी की गई इस लिस्ट में 200 से अधिक शिक्षकों को प्रधान पाठक के पद पर प्रमोट किया गया है।
2900 B.Ed वालों की आज चली जाएगी नौकरी, सुप्रीम कोर्ट का आदेश
सरकारी जमीन फर्जीवाड़ा केस में पूर्व मंत्री के करीबी सहित 13 पर FIR
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से फर्जीवाड़ा का एक बड़ा मामला सामने आया है। इसमें पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के करीबी अटल यादव सहित 13 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह मामला करोड़ों रुपये के फर्जी लोन से जुड़ा हुआ है। आरोप है कि इन लोगों ने 498 एकड़ शासकीय भूमि के नाम पर सहकारी बैंक कमलेश्वरपुर से फर्जी तरीके से 3.56 करोड़ रुपए का लोन लिया है।
10वीं के छात्र हुए हादसे का शिकार, 1 की मौत, दूसरा गंभीर
बालोद के सनौद थाना क्षेत्र में एक अज्ञात हाइवा ने अरमरीकला स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ने वाले दो छात्रों को चपेट में ले लिया। इस हादसे में 10वीं कक्षा के एक छात्र की मौके पर मौत हो गई, वहीं उसके साथ पीछे बैठा 8वीं का छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल छात्र को घटना के बाद 108 एंबुलेंस की मदद से धमतरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
मानसिक विक्षिप्त युवक ने किया हथौड़े से हमला , एक की मौत
राजधानी रायपुर से लगे खरोरा इलाके विक्षिप्त युवक शाम 5 बजे अचानक हाथ में हथौड़े लेकर गाली गलौज करते हुए गली में घूम रहा था। रोके जाने पर उसने अचानक मारपीट शुरू कर दी और दर्जनभर से अधिक लोगों पर हमला किया। इसमें 54 वर्षीय एक ग्रामीण महिला की मौत हो गई। आरोपी ने 7 से 8 लोगों पर जानलेवा हमला किया। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कवर्धा कांड में निलंबित आईपीएस विकास कुमार बहाल
छत्तीसगढ़ के निलंबित आईपीएस अधिकारी विकास कुमार (IPS Vikas Kumar) को बहाल कर दिया है। कवर्धा के लोहारीडीह घटना के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था. तथ्यात्मक प्रतिवेदन में विकास कुमार के विरुद्ध किसी प्रकार की अनियमितता या लापरवाही नहीं पाई गई. इस आधार पर राज्य शासन ने विकास कुमार को बहाल कर दिया है. साथ ही उन्हें पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक के पद पर पदस्थ किया गया है।
PSC ऑफिस के प्यून की 2ND रैंक..जिस दफ्तर में थे चपरासी,अब उसी में अफसर
पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला, 3 जवान घायल.. कैंप में बीजापुर SP भी
CEO ने 10 सचिवों को भेजा नोटिस, जानिए वजह
बीजापुर के जिला पंचायत के सभागार में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास योजना अंतर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा की। इस बैठक के बाद जिला सीईओ ने शासन की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत स्वीकृत व्यक्तिगत शौचालय, सामुदायिक शौचालय, सामुदायिक सोकपीट निर्माण कार्य में देरी करने वाले 10 ग्राम पंचायत के सचिवों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। संबंधित निर्माण कार्यों के लिए ग्राम पंचायत कार्य एजेंसी है।
नक्सली हमले में 1 जवान शहीद,BSF-DRG की टीम नक्सलियों के एंबुश में फंसी
रानू साहू को करोड़ों रुपए देने वाले द्विवेदी को ED ने किया गिरफ्तार
आरक्षक भर्ती प्रक्रिया पर रोक हटी, पुलिसकर्मियों को नहीं मिलेगी छूट
छत्तीसगढ़ में आरक्षक भर्ती प्रक्रिया पर लगी रोक हट गई है। मामले में हाईकोर्ट में बुधवार को सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने प्रक्रिया जारी रखने के निर्देश दिए हैं। जस्टिस राकेश मोहन पांडेय की बेंच में सुनवाई हुई।
जानकारी के मुताबिक पुलिसकर्मियों के बच्चों को मिलने वाली छूट को हटाया गया है। शहीद पुलिस कर्मियों के बच्चों को छूट दी जाएगी। इसके अलावा नक्सल प्रभावित सुरक्षाकर्मियों के बच्चों को भी छूट मिलेगी। सभी पुलिसकर्मियों के बच्चों को छूट को कोर्ट ने गलत माना। अब फिजिकल टेस्ट के बाद भर्ती की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ पुलिस कर्मियों के बच्चों को छूट दिए जाने के खिलाफ हाईकोर्ट ने याचिका लगाई गई थी। इस पर पहले हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए रोक लगा दी थी, जिसे अब नए दिशा निर्देशों के साथ हटा दिया गया है।
छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.3 की तीव्रता
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा में बुधवार सुबह 7.36 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बताया जा रहा है कि, भूकंप का केंद्र तेलंगाना में था, लेकिन झटके महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में भी महसूस किए गए।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, सुबह तेलंगाना के मुलुगु जिले में 5.3 की तीव्रता का भूकंप आया। हैदराबाद में भी झटके महसूस किए गए। भूकंप सुबह 7:27 बजे आया। इसका केंद्र ज़मीन से 40 किलोमीटर की गहराई पर था।
छत्तीसगढ़ में जजों का ट्रांसफर, देखें लिस्ट
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने राज्य के विभिन्न जिलों में पदस्थ कई न्यायाधीशों के स्थानांतरण का आदेश जारी किया है। यह आदेश हाईकोर्ट प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत किया गया है। ट्रांसफर लिस्ट में जिला एवं सत्र न्यायालयों के न्यायाधीशों के नाम शामिल हैं।
कोरबा NSUI जिलाध्यक्ष गिरफ्तार,SECL बोला- करोड़ों का नुकसान हुआ
कोरबा SECL दीपका विस्तार परियोजना में खदान बंद करवाने के मामले में पुलिस ने NSUI के जिला अध्यक्ष मनमोहन राठौर को गिरफ्तार किया है। दीपका थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार 19 नवंबर 2024 को दीपका खदान में मनमोहन राठौर ने बिना पूर्व सूचना दिए बलपूर्वक कोयला उत्खनन का कार्य रुकवा दिया।
इस घटना के कारण SECL को करोड़ों के नुकसान का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि हरदीबाजार में कॉलेज खदान से लगा हुआ है, जहां SECL द्वारा जमीन अधिग्रहित करने की बात सामने आई।
IAS awards : छत्तीसगढ़ में इन अफसरों को IAS अवार्ड
छत्तीसगढ़ में इन अधिकारियों को IAS अवार्ड मिलने की खबर एक बड़ी उपलब्धि है। ये अधिकारी पहले राज्य सेवा (State Service) में कार्यरत थे और उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन व सेवाओं के आधार पर उन्हें भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में प्रमोशन दिया गया है।
इस सूची में शामिल अधिकारी हैं:
-
संतोष देवांगन
-
हीना नेताम
-
अजय अग्रवाल
-
अश्वनी देवांगन
-
रेणुका श्रीवास्तव
-
आशुतोष पांडेय
-
रीता यादव
-
लोकेश चंद्राकर
-
सौमिल रंजन चौबे
-
प्रकाश सर्वे
-
गजेंद्र ठाकुर
-
लीना कोसम
-
तनुजा सलाम
-
वीरेंद्र बहादुर पंचभाई
ये अधिकारी अब भारतीय प्रशासनिक सेवा में काम करेंगे और उन्हें राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर बड़े प्रशासनिक पदों की जिम्मेदारी दी जाएगी। यह प्रमोशन न केवल उनकी मेहनत का प्रमाण है, बल्कि छत्तीसगढ़ राज्य के प्रशासनिक ढांचे को भी और सशक्त बनाएगा।
आप इनमें से किसी विशेष अधिकारी के बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं?
आईएएस अवार्ड संतोष देवांगन हीना नेताम,अजय अग्रवाल, अश्वनी देवांगन, रेणुका श्रीवास्तव, आशुतोष पांडेय, रीता यादव, लोकेश चंद्राकर, सौमिल रंजन चौबे, प्रकाश सर्वे, गजेंद्र ठाकुर, लीना कोसम, तनुजा सलाम, वीरेंद्र बहादूर पंचभाई का आईएएस अवार्ड हुआ
छत्तीसगढ़ की महतरियों के खाते में आज आएंगे 1000 रुपए
Mahtari Vandan Yojana 10th Installment : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज यानि 3 दिसम्बर को महतारी वंदन योजना की 10वीं किश्त की राशि ऑनलाइन जारी करेंगे। इस योजना की हितग्राही लगभग 70 लाख माताओं-बहनों के खाते में एक-एक हजार रूपए राशि का अंतरण होते ही उनके मोबाइल में एक बार फिर से खुशियों का नोटिफिकेशन पहुंचेगा।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 3 दिसम्बर को रायगढ़ के शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी मिनी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में महतारी वंदन योजना की 10वीं किश्त के रूप में 652 करोड़ 4 लाख रूपए की राशि जारी करेंगे। मार्च 2024 से राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम और सशक्त बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई इस योजना के तहत कुल 6530 करोड़ 70 लाख रूपए की राशि आर्थिक मदद के रूप में दी जा चुकी है।
एक हफ्ते में दूसरी बार विष्णुदेव साय कैबिनेट की मीटिंग आज
छत्तीसगढ़ में एक हफ्ते में दूसरी बार आज यानी साेमवार 2 दिसंबर 2024 को साय कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। मंत्रालय में ये बैठक दोपहर 3 बजे से शुरू होगी। इससे पहले 26 नवंबर को कैबिनेट की बैठक हुई थी। आज की बैठक में नक्सलवाद पुनर्वास नीति संशोधन पर भी फैसला लिया जा सकता है। इसके अलावा निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ कराने पर भी मंत्रिमंडल में चर्चा के बाद मुहर लग सकती है।
पेट्रोल पंंप पर नाबालिग से रेप, इस हाल में मिली मासूम
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां पर एक पेट्रोल पंप में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। ये दुष्कर्म किसी और ने नहीं बल्कि पेट्रोल पंप के मालिक ने ही किया है। बताया जा रहा है कि नाबालिग पेट्रोल पंप काम करने गई थी। इस दौरान उसके साथ इस वारदात को अंजाम दिया गया है। घटना की शिकायत के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला सिहावा थाना का बताया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सड़क हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि स्कोडा कार और ट्रक के बीच भिड़ंत के चलते यह हादसा हुआ। हादसा इतना गंभीर था कि लाशों को क़तर मशीन से काटकर बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि हादसे में जान गंवाने वालों में रायपुर निवासी दिनेश साहू, संजीव, और राहुल के नाम सामने आए हैं, जबकि दो अन्य की पहचान अभी नहीं हो पाई है। स्कोडा सवार रायपुर के चंगोराभाठा इलाके के निवासी थे।
फेंगल तूफान का असर, चेन्नई से रायपुर की फ्लाइट कैंसिल
फेंगल तूफान के कारण शनिवार को चेन्नई से रायपुर होते हुए पुणे जाने वाली फ्लाइट को रद्द कर दिया गया। यह फ्लाइट प्रतिदिन चेन्नई से दोपहर 3:20 बजे रायपुर पहुंचती है और 3:50 बजे पुणे के लिए रवाना होती है। तूफान के चलते यह निर्णय लिया गया, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। मौसम पर अपडेट जानिए - फेंगल तूफान का असर छत्तीसगढ़ के दक्षिणी हिस्सों में दिखाई दे रहा है।
मित्तल-जिंदल स्टील के अफसर दबे पांव आए नगरनार प्लांट, बेचने की तैयारी
छत्तीसगढ़ - तेलंगाना बॉर्डर पर नक्सली मुठभेड़, 7 आतंकी ढेर
छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर फोर्स को बड़ी सफलता मिली है। ग्रेहाउंड के जवानों और नक्सलियों में ज़बरदस्त मुठभेड़ हुई है। जिसमें 7 नक्सलियों को मार गिराया गया है। वहीं मौक़े से 2 AK-47 और 1 इंसास रायफल भी बरामद की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। इलाके में तलाशी अभियान अब भी जारी है।
छत्तीसगढ़ में देश का पहला वन मंदिर, ग्रह-नक्षत्र के लिए लगे विशेष पौधे
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के आवराभाटा में साढ़े 4 करोड़ रुपए की लागत से करीब 18 एकड़ में देश का पहला वन मंदिर बनाया गया है, जहां अलग-अगग थीम पर 7 वन बनाए गए हैं, जिसमें राशि, ग्रह, नक्षत्र के पौधे लगाए गए हैं। गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए योग और औषधि (हर्बल पौधे) की जानकारी है।
मासूम नहीं लुटेरी हैं हसीना, 15 सेकंड में मोबाइल लेकर छूमंतर, देखें...
मंदिर में ऋषि और पंचवटी वन भी
इनमें सप्त ऋषि और पंचवटी वन भी है, जिसमें भगवान श्रीराम के वनवास काल का वर्णन है। साथ ही तितलियां, शेर, हाथी, भालू समेत कई जानवरों की 3D पेंटिंग और पोस्टर भी हैं। डिजाइन ऐसा किया गया है कि मानों ये खुद अपना इंट्रो दे रहे हैं।
बच्चों के एजुकेशन को ध्यान में रखते हुए आसान और सरल शब्दों में स्लोगन लिखे गए हैं। अब अफसरों का दावा है कि, ये देश का पहला वन मंदिर है। जहां शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य और संस्कृति से संबंधित जानकारी मिल पाएगी। 2 दिसंबर को वन मंत्री केदार कश्यप इसका उद्घाटन करेंगे। वहीं 3 दिसंबर से आम नागरिकों के लिए ये वन मंदिर खुल जाएगा
PM मोदी ने दी फ्लाइट की ये सुविधा, लोग बोले - ये क्या मजाक है...
छत्तीसगढ़ के चार शहरों में चलेंगी ई-बसें
छत्तीसगढ़ के चार शहरों रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई और कोरबा में नागरिकों को जल्द ही इको-फ्रेंडली, किफायती, भरोसेमंद और सुगम परिवहन की सुविधा मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री ई-बस सेवा के तहत इन चारों शहरों में कुल 240 ई-बसें संचालित की जाएगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर भारत सरकार ने प्रधानमंत्री ई-बस सेवा के तहत रायपुर के लिए 100, बिलासपुर और दुर्ग-भिलाई के लिए 50-50 व कोरबा के लिए 40 ई-बसों की स्वीकृति प्रदान की है।
राज्य सरकार को HC की फटकार, शिक्षक भर्ती निरस्त करने दिया अल्टीमेटम
मैनपाट के रिसोर्ट में युवती से रेप
छत्तीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाले मैनपाट के शैला रिसॉर्ट में एक युवती से रेप करने का मामला सामने आया है। सरगुजा पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है। दरअसल, इन दिनों मैनपाट में सैलानियों के लिए खुशनुमा माहौल सा हो गया है, वहीं रोजाना हजारों की संख्या में सैलानी खुशनुमा माहौल का लुत्फ उठाने पहुंच रहे हैं। पुलिस के अनुसार अधेड़ और युवती मैनपाट घूमने आए हुए थे। इन दोनों की पहचान रायपुर के किसी कार्यक्रम में हुई थी। उस दौरान दोनों ने अपना मोबाइल नंबर आदान-प्रदान किया था। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत होती रही और दोनों सरगुजा जिले के मैनपाट पर्यटन स्थल घूमने आए थे। इसी बीच अधेड़ ने शैला रिसॉर्ट में युवती के साथ रेप किया।