आरक्षक भर्ती प्रक्रिया पर रोक हटी, पुलिसकर्मियों के नहीं मिलेगी छूट

छत्तीसगढ़ में आरक्षक भर्ती प्रक्रिया पर लगी रोक हट गई है। पुलिसकर्मियों के बच्चों को मिलने वाली छूट को हटाया गया है। शहीद पुलिस कर्मियों के बच्चों को छूट दी जाएगी। इसके अलावा नक्सल प्रभावित सुरक्षाकर्मियों के बच्चों को भी छूट मिलेगी।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
chhattisgarh breaking news live updates the sootr

छत्तीसगढ़ में आरक्षक भर्ती प्रक्रिया पर लगी रोक हट गई है। मामले में हाईकोर्ट में बुधवार को सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने प्रक्रिया जारी रखने के निर्देश दिए हैं। जस्टिस राकेश मोहन पांडेय की बेंच में सुनवाई हुई।

जानकारी के मुताबिक पुलिसकर्मियों के बच्चों को मिलने वाली छूट को हटाया गया है। शहीद पुलिस कर्मियों के बच्चों को छूट दी जाएगी। इसके अलावा नक्सल प्रभावित सुरक्षाकर्मियों के बच्चों को भी छूट मिलेगी। सभी पुलिसकर्मियों के बच्चों को छूट को कोर्ट ने गलत माना। अब फिजिकल टेस्ट के बाद भर्ती की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ पुलिस कर्मियों के  बच्चों को छूट दिए जाने के खिलाफ हाईकोर्ट ने याचिका लगाई गई थी। इस पर पहले हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए रोक लगा दी थी, जिसे अब नए दिशा निर्देशों के साथ हटा दिया गया है।

छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.3 की तीव्रता

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा में बुधवार सुबह 7.36 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बताया जा रहा है कि, भूकंप का केंद्र तेलंगाना में था, लेकिन झटके महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में भी महसूस किए गए।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, सुबह तेलंगाना के मुलुगु जिले में 5.3 की तीव्रता का भूकंप आया। हैदराबाद में भी झटके महसूस किए गए। भूकंप सुबह 7:27 बजे आया। इसका केंद्र ज़मीन से 40 किलोमीटर की गहराई पर था।

छत्तीसगढ़ में जजों का ट्रांसफर, देखें लिस्ट

 

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने राज्य के विभिन्न जिलों में पदस्थ कई न्यायाधीशों के स्थानांतरण का आदेश जारी किया है। यह आदेश हाईकोर्ट प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत किया गया है। ट्रांसफर लिस्ट में जिला एवं सत्र न्यायालयों के न्यायाधीशों के नाम शामिल हैं।

 

कोरबा NSUI जिलाध्यक्ष गिरफ्तार,SECL बोला- करोड़ों का नुकसान हुआ

कोरबा SECL दीपका विस्तार परियोजना में खदान बंद करवाने के मामले में पुलिस ने NSUI के जिला अध्यक्ष मनमोहन राठौर को गिरफ्तार किया है। दीपका थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार 19 नवंबर 2024 को दीपका खदान में मनमोहन राठौर ने बिना पूर्व सूचना दिए बलपूर्वक कोयला उत्खनन का कार्य रुकवा दिया।

इस घटना के कारण SECL को करोड़ों के नुकसान का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि हरदीबाजार में कॉलेज खदान से लगा हुआ है, जहां SECL द्वारा जमीन अधिग्रहित करने की बात सामने आई।

IAS awards : छत्तीसगढ़ में इन अफसरों को IAS अवार्ड

 

छत्तीसगढ़ में इन अधिकारियों को IAS अवार्ड मिलने की खबर एक बड़ी उपलब्धि है। ये अधिकारी पहले राज्य सेवा (State Service) में कार्यरत थे और उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन व सेवाओं के आधार पर उन्हें भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में प्रमोशन दिया गया है।

इस सूची में शामिल अधिकारी हैं:

  1. संतोष देवांगन

  2. हीना नेताम

  3. अजय अग्रवाल

  4. अश्वनी देवांगन

  5. रेणुका श्रीवास्तव

  6. आशुतोष पांडेय

  7. रीता यादव

  8. लोकेश चंद्राकर

  9. सौमिल रंजन चौबे

  10. प्रकाश सर्वे

  11. गजेंद्र ठाकुर

  12. लीना कोसम

  13. तनुजा सलाम

  14. वीरेंद्र बहादुर पंचभाई

ये अधिकारी अब भारतीय प्रशासनिक सेवा में काम करेंगे और उन्हें राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर बड़े प्रशासनिक पदों की जिम्मेदारी दी जाएगी। यह प्रमोशन न केवल उनकी मेहनत का प्रमाण है, बल्कि छत्तीसगढ़ राज्य के प्रशासनिक ढांचे को भी और सशक्त बनाएगा।

आप इनमें से किसी विशेष अधिकारी के बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं?

 

 

आईएएस अवार्ड संतोष देवांगन  हीना नेताम,अजय अग्रवाल, अश्वनी देवांगन, रेणुका श्रीवास्तव, आशुतोष पांडेय, रीता यादव, लोकेश चंद्राकर, सौमिल रंजन चौबे,  प्रकाश सर्वे, गजेंद्र ठाकुर, लीना कोसम, तनुजा सलाम, वीरेंद्र बहादूर पंचभाई का आईएएस अवार्ड हुआ

छत्तीसगढ़ की महतरियों के खाते में आज आएंगे 1000 रुपए

Mahtari Vandan Yojana 10th Installment : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज यानि 3 दिसम्बर को महतारी वंदन योजना की 10वीं किश्त की राशि ऑनलाइन जारी करेंगे। इस योजना की हितग्राही लगभग 70 लाख माताओं-बहनों के खाते में एक-एक हजार रूपए राशि का अंतरण होते ही उनके मोबाइल में एक बार फिर से खुशियों का नोटिफिकेशन पहुंचेगा। 

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 3 दिसम्बर को रायगढ़ के शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी मिनी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में महतारी वंदन योजना की 10वीं किश्त के रूप में 652 करोड़ 4 लाख रूपए की राशि जारी करेंगे। मार्च 2024 से राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम और सशक्त बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई इस योजना के तहत कुल 6530 करोड़ 70 लाख रूपए की राशि आर्थिक मदद के रूप में दी जा चुकी है।

एक हफ्ते में दूसरी बार विष्णुदेव साय कैबिनेट की मीटिंग आज

छत्तीसगढ़ में एक हफ्ते में दूसरी बार आज यानी साेमवार 2 दिसंबर 2024 को साय कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। मंत्रालय में ये बैठक दोपहर 3 बजे से शुरू होगी। इससे पहले 26 नवंबर को कैबिनेट की बैठक हुई थी। आज की बैठक में नक्सलवाद पुनर्वास नीति संशोधन पर भी फैसला लिया जा सकता है। इसके अलावा निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ कराने पर भी मंत्रिमंडल में चर्चा के बाद मुहर लग सकती है।

पेट्रोल पंंप पर नाबालिग से रेप, इस हाल में मिली मासूम

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां पर एक पेट्रोल पंप में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। ये दुष्कर्म किसी और ने नहीं बल्कि पेट्रोल पंप के मालिक ने ही किया है। बताया जा रहा है कि नाबालिग पेट्रोल पंप काम करने गई थी। इस दौरान उसके साथ इस वारदात को अंजाम दिया गया है। घटना की शिकायत के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला सिहावा थाना का बताया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सड़क हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि स्कोडा कार और ट्रक के बीच भिड़ंत के चलते यह हादसा हुआ। हादसा इतना गंभीर था कि लाशों को क़तर मशीन से काटकर बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि हादसे में जान गंवाने वालों में रायपुर निवासी दिनेश साहू, संजीव, और राहुल के नाम सामने आए हैं, जबकि दो अन्य की पहचान अभी नहीं हो पाई है। स्कोडा सवार रायपुर के चंगोराभाठा इलाके के निवासी थे। 

फेंगल तूफान का असर, चेन्नई से रायपुर की फ्लाइट कैंसिल

फेंगल तूफान के कारण शनिवार को चेन्नई से रायपुर होते हुए पुणे जाने वाली फ्लाइट को रद्द कर दिया गया। यह फ्लाइट प्रतिदिन चेन्नई से दोपहर 3:20 बजे रायपुर पहुंचती है और 3:50 बजे पुणे के लिए रवाना होती है। तूफान के चलते यह निर्णय लिया गया, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। मौसम पर अपडेट जानिए - फेंगल तूफान का असर छत्तीसगढ़ के दक्षिणी हिस्सों में दिखाई दे रहा है।

मित्तल-जिंदल स्टील के अफसर दबे पांव आए नगरनार प्लांट, बेचने की तैयारी

छत्तीसगढ़ - तेलंगाना बॉर्डर पर नक्सली मुठभेड़, 7 आतंकी ढेर

 छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर फोर्स को बड़ी सफलता मिली है। ग्रेहाउंड के जवानों और नक्सलियों में ज़बरदस्त मुठभेड़ हुई है। जिसमें 7 नक्सलियों को मार गिराया गया है। वहीं मौक़े से 2 AK-47 और 1 इंसास रायफल भी बरामद की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। इलाके में तलाशी अभियान अब भी जारी है।

छत्तीसगढ़ में देश का पहला वन मंदिर, ग्रह-नक्षत्र के लिए लगे विशेष पौधे

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के आवराभाटा में साढ़े 4 करोड़ रुपए की लागत से करीब 18 एकड़ में देश का पहला वन मंदिर बनाया गया है, जहां अलग-अगग थीम पर 7 वन बनाए गए हैं, जिसमें राशि, ग्रह, नक्षत्र के पौधे लगाए गए हैं। गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए योग और औषधि (हर्बल पौधे) की जानकारी है।

मासूम नहीं लुटेरी हैं हसीना, 15 सेकंड में मोबाइल लेकर छूमंतर, देखें...

 

मंदिर में ऋषि और पंचवटी वन भी

इनमें सप्त ऋषि और पंचवटी वन भी है, जिसमें भगवान श्रीराम के वनवास काल का वर्णन है। साथ ही तितलियां, शेर, हाथी, भालू समेत कई जानवरों की 3D पेंटिंग और पोस्टर भी हैं। डिजाइन ऐसा किया गया है कि मानों ये खुद अपना इंट्रो दे रहे हैं।

बच्चों के एजुकेशन को ध्यान में रखते हुए आसान और सरल शब्दों में स्लोगन लिखे गए हैं। अब अफसरों का दावा है कि, ये देश का पहला वन मंदिर है। जहां शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य और संस्कृति से संबंधित जानकारी मिल पाएगी। 2 दिसंबर को वन मंत्री केदार कश्यप इसका उद्घाटन करेंगे। वहीं 3 दिसंबर से आम नागरिकों के लिए ये वन मंदिर खुल जाएगा

PM मोदी ने दी फ्लाइट की ये सुविधा, लोग बोले - ये क्या मजाक है...

 

छत्तीसगढ़ के चार शहरों में चलेंगी ई-बसें 

छत्तीसगढ़ के चार शहरों रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई और कोरबा में नागरिकों को जल्द ही इको-फ्रेंडली, किफायती, भरोसेमंद और सुगम परिवहन की सुविधा मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री ई-बस सेवा के तहत इन चारों शहरों में कुल 240 ई-बसें संचालित की जाएगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर भारत सरकार ने प्रधानमंत्री ई-बस सेवा के तहत रायपुर के लिए 100, बिलासपुर और दुर्ग-भिलाई के लिए 50-50 व कोरबा के लिए 40 ई-बसों की स्वीकृति प्रदान की है। 

राज्य सरकार को HC की फटकार, शिक्षक भर्ती निरस्त करने दिया अल्टीमेटम

 

मैनपाट के रिसोर्ट में युवती से रेप

छत्तीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाले मैनपाट के शैला रिसॉर्ट में एक युवती से रेप करने का मामला सामने आया है। सरगुजा पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है। दरअसल, इन दिनों मैनपाट में सैलानियों के लिए खुशनुमा माहौल सा हो गया है, वहीं रोजाना हजारों की संख्या में सैलानी खुशनुमा माहौल का लुत्फ उठाने पहुंच रहे हैं। पुलिस के अनुसार अधेड़ और युवती मैनपाट घूमने आए हुए थे। इन दोनों की पहचान रायपुर के किसी कार्यक्रम में हुई थी। उस दौरान दोनों ने अपना मोबाइल नंबर आदान-प्रदान किया था। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत होती रही और दोनों सरगुजा जिले के मैनपाट पर्यटन स्थल घूमने आए थे। इसी बीच अधेड़ ने शैला रिसॉर्ट में युवती के साथ रेप किया। 

cg news update cg news in hindi Chhattisgarh news today cg news today chhattisgarh news update CG News Chhattisgarh News