नक्सलियों को ड्रोन से ढूंढ-ढूंढकर मार रही फोर्स, अबूझमाड़ में 2 और मारे

Bastar Force is taking help of drones in anti-naxal movement : जवान जंगल में ड्रोन उड़ा रहे हैं। इसमें नक्सलियों के कैद होने के बाद उनका एनकाउंटर किया जा रहा है।

author-image
Marut raj
New Update
Bastar Force is taking help of drones in anti naxal movement the sootr

Symbolic internet image.

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bastar Force is taking help of drones in anti-naxal movement : नक्सलियों के खिलाफ मुहिम चला रही फोर्स ड्रोन की मद्द ले रही है। फोर्स बस्तर के जंगलों में नक्सलियों को ड्रोन के जरिए ट्रैस कर रही है। जवान जंगल में ड्रोन उड़ा रहे हैं। इसमें नक्सलियों के कैद होने के बाद उनका एनकाउंटर किया जा रहा है। शुक्रवार को भी फोर्स ने ड्रोन की मदद से बड़ा एनकाउंटर किया। इसमें 2 नक्सलियों को ढेर कर दिया। इससे पहले गुरुवार को 7 नक्सली मारे गए थे।

IAS ने पत्नी के जिंदा रहते दूसरी शादी और बच्चे किए, 5 सीनियर अफसर फंसे

शव लेकर लौट रहे जवानों पर फायरिंग

बस्तर आईजी सुंदरराज पी. के अनुसार जवानों ने नक्सलियों के जमावड़े की सूचना के बाद एक ऑपरेशन लॉन्च किया था। जवानों और नक्सलियों का आमना-सामना रेकावाया के जंगलों में हुआ था।

IPS GP Singh केस में ये उद्योगपति भी बरी, हाईकोर्ट ने रद्द कर दी FIR

यहां जवानों को देखते ही नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। वहीं, गुरुवार की अलसुबह हुई मुठभेड़ के बाद जवान नक्सलियों के शवों को लेकर वापस लौट रहे थे। इस दौरान दोपहर को फिर से नक्सलियों और जवानों का आमना-सामना हो गया। इरकुल के पास के जंगलों में जब जवान पहुंचे तो फिर से नक्सलियों ने जवानों पर हमला किया।

इसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की है। इस मुठभेड़ में भी दो से ज्यादा नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय के अनुसार जवान अभी जंगलों में ही मौजूद हैं और उनका ऑपरेशन खत्म नहीं हुआ है। 

चर्च तोड़कर हिंदू बनाएंगे मंदिर, मिशनरियों ने 66000 लोगों को बनाया ईसाई

सरेंडर के अलावा दूसरा रास्ता नहीं

गृहमंत्री विजय शर्मा के अनुसार भागते हुए नक्सलियों को ड्रोन से ट्रेस किया जा रहा है। नक्सलियों के पास सरेंडर करने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है। यदि वो सरेंडर नहीं करते हैं तो उन्हें फोर्स की कार्रवाई से जूझना पड़ेगा। गांव-गांव में स्कूल, सड़क, हॉस्पिटल जैसे विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।

रिलायंस स्मार्ट बाजार पर जुर्माना,खरीदारी करते समय आप भी ये जरूर देखें

CG News नक्सली मुठभेड़ छत्तीसगढ़ में नक्सली मुठभेड़ Naxal encounter cg news in hindi छत्तीसगढ़ नक्सली मुठभेड़ CG Naxal encounter cg news update cg news hindi cg news today अबूझमाड़ पुलिस नक्सली मुठभेड़