चर्च तोड़कर हिंदू बनाएंगे मंदिर, मिशनरियों ने 66000 लोगों को बनाया ईसाई

Conversion In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का मामला बढ़ता ही जा रहा है। सरगुजा हो या बस्तर हर जगह ही लोग हिंदू से ईसाई बन रहे हैं।

author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
Hindus demolish churches missionaries converted 66000 people the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Conversion In CG : छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का मामला बढ़ता ही जा रहा है। सरगुजा हो या बस्तर हर जगह ही लोग हिंदू से ईसाई बन रहे हैं। अब तक इसके विरोध में हिंदू संगठन चेतावनी दे रहे थे लेकिन, अब सर्व आदिवासी हिंदू समाज ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, सर्व आदिवासी हिंदू समाज बस्तर में बनाए गए चर्च को तोड़ेगी। 

पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला, 3 जवान घायल.. कैंप में बीजापुर SP भी

चर्च तोड़कर मंदिर बनाएंगे हिंदू

चर्च तोड़कर यहां हनुमान मंदिर या फिर क्षेत्रीय देवी-देवताओं की स्थापना की जाएगी। बता दें कि इसकी घोषणा सर्व आदिवासी समाज के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष राजा राम तोड़ेम ने की है। विश्व हिंदू परिषद और राजाराम तोड़ेम ने दावा किया है कि बस्तर के 66 हजार लोगों का धर्म बदला गया है। उन्होंने बस्तर में धर्मांतरित हुए लोगों को चेताया है कि वे मूल धर्म में लौट आएं। 

रिलायंस स्मार्ट बाजार पर जुर्माना,खरीदारी करते समय आप भी ये जरूर देखें

66 हजार लोग हिंदू से बने ईसाई

 राजा राम तोड़ेम ने धर्मांतरण को लेकर बड़ी जानकारी दी है। तोड़ेम ने बताया कि बस्तर के लोगों को बरगलाकर उनका मूल धर्म छुड़वाया गया। उन्हें ईसाई बनाया गया है। हमने धर्मांतरित कुछ लोगों से बातचीत की। जिनका कहना है कि उनकी बीमारी ठीक करने का दावा कर बस्तर में बड़े पैमाने पर धर्मांतरण हुआ है। राजा राम ने कहा कि, हमारे पास एक गोपनीय रिपोर्ट है। जिसके आधार पर बस्तर में पिछले कुछ सालों में 66 हजार लोगों का धर्म बदला गया है।


ईसाई मिशनरियों को नहीं देंगे घुसने

बस्तर पांचवीं अनुसूची वाला क्षेत्र है। यहां ईसाई मिशनरियों को घुसने नहीं देंगे। शासन-प्रशासन पर दबाव बनाकर कुछ दिन पहले अपने धर्म गुरु डॉ पॉल दिनाकरण का धार्मिक कार्यक्रम करवाने वाले थे। हम इसका विरोध करते हैं। बस्तर में धर्मांतरण न हो इसलिए सर्व आदिवासी समाज और विश्व हिंदू परिषद हमेशा रहेगा। 

छत्तीसगढ़ में OYO करेगा 500 करोड़ का निवेश, 15 हजार को मिलेगा रोजगार

FAQ

छत्तीसगढ़ के बस्तर में धर्मांतरण को लेकर सर्व आदिवासी हिंदू समाज ने क्या निर्णय लिया है?
सर्व आदिवासी हिंदू समाज ने बस्तर में बनाए गए चर्च को तोड़कर वहां हनुमान मंदिर या क्षेत्रीय देवी-देवताओं की स्थापना करने का निर्णय लिया है।
राजा राम तोड़ेम ने धर्मांतरण को लेकर क्या दावा किया है?
राजा राम तोड़ेम ने दावा किया है कि बस्तर में 66 हजार लोगों का धर्म परिवर्तन कर उन्हें ईसाई बनाया गया है। यह धर्मांतरण लोगों को बरगलाकर और बीमारी ठीक करने का दावा करके किया गया है।
सर्व आदिवासी समाज और विश्व हिंदू परिषद धर्मांतरण रोकने के लिए क्या कदम उठा रहे हैं?
सर्व आदिवासी समाज और विश्व हिंदू परिषद ने ईसाई मिशनरियों को बस्तर, जो कि पांचवीं अनुसूची का क्षेत्र है, में घुसने नहीं देने का फैसला लिया है। इसके अलावा, धर्मांतरित लोगों को अपने मूल धर्म में लौटने की चेतावनी दी गई है।

महादेव सट्टा एप प्रमोटर्स ने दुबई में प्रदीप मिश्रा पर बरसाए फूल,VIDEO

छत्‍तीसगढ़ में धर्मांतरण का मामला गर्मा रहा धर्मांतरण का मुद्दा chhattisgarh news in hindi chhattisgarh news update Conversion case of conversion in Jagdalpur jagdalpur News chhattisgarh conversion Chhattisgarh news today छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण गाजियाबाद धर्मांतरण केस छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण पर आदिवासी नाराज jagdalpur news in hindi Chhattisgarh News