छत्तीसगढ़ में OYO करेगा 500 करोड़ का निवेश, 15 हजार को मिलेगा रोजगार

Raipur Co-working and Innovation Center : राजधानी रायपुर में को-वर्किंग और इनोवेशन सेंटर शुरू हो गया है। इसमें सीड फंडिंग यानी शुरुआती फंड उपलब्ध कराने की भी सुविधा दी जाएगी।

author-image
Marut raj
New Update
OYO will invest 500 crores in Raipur Co working and Innovation Center the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Raipur Co-working and Innovation Center : ओयो ( OYO ) छत्तीसगढ़ में 500 करोड़ का निवेश करेगा। इससे 15 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। यह बात OYO के फाउंडर रितेश अग्रवाल ने कही है। दरअसल, वह रायपुर में नवनिर्मित इनोवेशन सेंटर के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। सीएम विष्णुदेव साय ने इनोवेशन सेंटर के साथ ही जयस्तंभ चौक के मल्टीलेवल पार्किंग में नवनिर्मित को-वर्किंग स्पेस, आरंभ का वर्चुअली लोकार्पण किया।

रिलायंस स्मार्ट बाजार पर जुर्माना,खरीदारी करते समय आप भी ये जरूर देखें

पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला, 3 जवान घायल.. कैंप में बीजापुर SP भी

ऑफिस सेटअप का खर्चा बचेगा

इस अवसर पर सीएम ने कहा कि स्टार्टअप के लिए एक ऑफिस, फर्नीचर, एक अच्छा लोकेशन, कंप्यूटर, वाई-फाई चाहिए, लेकिन इतने सब कुछ के लिए ही जो बजट लगता है, वो बहुत से युवा उद्यमियों के बस की बात नहीं होती।

को-वर्किंग एंड इनोवेशन सेंटर के रूप में यही ऑफिस स्पेस उन्हें उपलब्ध करा रहे हैं। यहां स्टार्टअप उद्यमियों को काम करने के लिए ऑफिस मिल जाएगा। साथ ही प्राइवेट कैबिन होंगे। कंप्यूटर मिल जाएंगे और फर्नीचर उपलब्ध होगा, कैफेटेरिया होगा। प्रेजेंटेशन के लिए ऑडिटोरियम होगा। उन्हें केवल अपने आइडिया पर काम करना होगा।

न्यायधानी में बीच शहर मीना बाजार , हाई प्रोफाइल महिलाएं देख उड़े होश

बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच मैनेजर पर FIR, कस्टमर की पत्नी 80 लाख लेकर भागी

FAQ

रायपुर को-वर्किंग सेंटर क्या है ?
को-वर्किंग सेंटर होगा तो अन्य स्टार्टअप कंपनियां भी यहां ऑपरेट करेंगी। इस तरह से एक तरह की सोच वाले उद्यमी एक ही स्थान पर काम करेंगे। इससे वे आपस में विचारों को साझा भी करेंगे, जिससे नवाचार का एक बेहतरीन वातावरण राजधानी में तैयार होगा।
रायपुर को-वर्किंग और इनोवेशन सेंटर में क्या सुविधाएं हैं ?
को-वर्किंग और इनोवेशन सेंटर में नए कारोबार शुरू करने के लिए उद्यमियों को सभी बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। इस सेंटर में स्टार्टअप को सभी प्रकार की सुविधाएं और सहयोग दिया जाएगा। सेंटर में टेक्निकल सपोर्ट, लीगल डॉक्यूमेंटेशन सपोर्ट, नेटवर्क, बिजनेस कनेक्शन, काम करने के लिए वर्किंग स्पेस मिलेगा।
रायपुर को-वर्किंग और इनोवेशन सेंटर में क्या प्राइवेट केबिन की सुविधा है ?
इनोवेट में प्राइवेट रूम बनाए गए हैं, जहां पर फाउंडर चेंबर से लेकर स्टाफ चेंबर तैयार किए गए हैं। इस सर्वसुविधा युक्त प्राइवेट रूम में हाईस्पीड वाई-फाई भी मिलेगा। सुरक्षा की के लिए पूरे इनोवेट कैंपस को सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। किफायती दरों में युवाओं को प्राइवेट केबिन और शेयरिंग प्लेटफॉर्म मिलेगा।
रायपुर को-वर्किंग और इनोवेशन सेंटर में लोन भी मिलेगा ?
इस सेंटर की सबसे खास बात सीड फंडिंग यानी शुरुआती फंड उपलब्ध कराने की भी सुविधा दी जाएगी। यदि किसी युवा के पास कोई आइडिया है तो इनोवेशन सेंटर उसे गोद लेगा।

 

Raipur News रायपुर न्यूज सीएम विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ न्यूज CG News New Raipur News OYO founder Ritesh Agarwal raipur news in hindi cg news in hindi छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय cg news update cg news hindi OYO Room cg news today