Raipur Co-working and Innovation Center : ओयो ( OYO ) छत्तीसगढ़ में 500 करोड़ का निवेश करेगा। इससे 15 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। यह बात OYO के फाउंडर रितेश अग्रवाल ने कही है। दरअसल, वह रायपुर में नवनिर्मित इनोवेशन सेंटर के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। सीएम विष्णुदेव साय ने इनोवेशन सेंटर के साथ ही जयस्तंभ चौक के मल्टीलेवल पार्किंग में नवनिर्मित को-वर्किंग स्पेस, आरंभ का वर्चुअली लोकार्पण किया।
रिलायंस स्मार्ट बाजार पर जुर्माना,खरीदारी करते समय आप भी ये जरूर देखें
पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला, 3 जवान घायल.. कैंप में बीजापुर SP भी
ऑफिस सेटअप का खर्चा बचेगा
इस अवसर पर सीएम ने कहा कि स्टार्टअप के लिए एक ऑफिस, फर्नीचर, एक अच्छा लोकेशन, कंप्यूटर, वाई-फाई चाहिए, लेकिन इतने सब कुछ के लिए ही जो बजट लगता है, वो बहुत से युवा उद्यमियों के बस की बात नहीं होती।
को-वर्किंग एंड इनोवेशन सेंटर के रूप में यही ऑफिस स्पेस उन्हें उपलब्ध करा रहे हैं। यहां स्टार्टअप उद्यमियों को काम करने के लिए ऑफिस मिल जाएगा। साथ ही प्राइवेट कैबिन होंगे। कंप्यूटर मिल जाएंगे और फर्नीचर उपलब्ध होगा, कैफेटेरिया होगा। प्रेजेंटेशन के लिए ऑडिटोरियम होगा। उन्हें केवल अपने आइडिया पर काम करना होगा।
न्यायधानी में बीच शहर मीना बाजार , हाई प्रोफाइल महिलाएं देख उड़े होश
बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच मैनेजर पर FIR, कस्टमर की पत्नी 80 लाख लेकर भागी
FAQ