Sex racket busted in Bilaspur : न्यायधानी कहे जाने वाले बिलासपुर में बड़ा सेक्स रैकेट पकड़ा गया है। शहर के शनिचरी बाजार, बृहस्पति बाजार और कोन्होर गार्डन के पास इन लोगों ने मीना बाजार बना रखा था। रहवासियों की ओर से इसकी लगातार शिकायतें आ रही थीं। इसके बाद पुलिस ने इनके ठिकानों पर दबिश दी। ज्ञात हो कि शहर में सेक्स रैकेट के फेर में ही पिछले दिनों एक एसआई पर कार्रवाई की गई थी।
बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच मैनेजर पर FIR, कस्टमर की पत्नी 80 लाख लेकर भागी
IPS जीपी सिंह का छत्तीसगढ़ आने का रास्ता साफ, सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत
कई बार समझाया, लेकिन काम नहीं छोड़ा
महिला थाना प्रभारी भारती मरकाम के अनुसार शहर के शनिचरी बाजार, बृहस्पति बाजार और कोन्हेर गार्डन के आसपास सेक्स रैकेट सक्रिए होने की शिकायतें आ रही थीं। अवैध गतिविधियों में महिलाओं के लिप्त होने की बात भी सामने आ रही थी। इस पर इन महिलाओं को अवैध गतिविधियों से दूर रहने हिदायत दी गई थी।
इसके बाद भी महिलाओं की हरकत में कोई सुधार नहीं आया। पुलिस की टीम ने शनिचरी बाजार, बृहस्पति बाजार और कोन्हेर गार्डन के पास दबिश देकर पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की गिरफ्त में आईं हाई प्रोफाइल महिलाओं को देखकर लोग दंग रह गए।
पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला, 3 जवान घायल.. कैंप में बीजापुर SP भी
Pushpa 2 को अपनों ने लूटा... पैसों से भरे बक्से लेकर हुए फरार
एसआई को किया गया था लाइन अटैच
जानकारी के अनुसार सरकंडा थाना क्षेत्र के मोपका चौकी क्षेत्र में पिछले महीने सैक्स रैकेट चलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की थी। इसमें नेपाल, पश्चिम बंगाल की लड़कियां भी गिरफ्तार हुई थीं। कार्रवाई के दौरान सामने आया था कि चौकी प्रभारी और एसआई रामनरेश यादव सैक्स रैकेट चलाने वालों से पैसे की मांग करते थे।
2900 B.Ed वालों की आज चली जाएगी नौकरी, सुप्रीम कोर्ट का आदेश
एसपी के पास पहुंचा था ऑडियो
आरोपों की जानकारी मिलने पर एसपी रजनेश सिंह ने यादव को बुलाकर पूछताछ भी की थी। एसआई यादव इस दौरान कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे सके। इस मामले में एक ऑडियो भी एसपी को दिया गया था। इससे नाराज एसपी ने एसआई रामनरेश यादव को मोपका चौकी से हटाकर लाइन अटैच कर दिया है।