Pushpa 2 को अपनों ने लूटा... पैसों से भरे बक्से लेकर हुए फरार

Pushpa 2 : छत्तीसगढ़ में पुष्पा को अपनों ने ही लूट लिया। पुष्पा के अपने पैसों से भरे दो बक्से लेकर फरार हो गए। यह पूरा मामला भिलाई के तीन थाना इलाके का है।

author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
Pushpa robbed by own people fled with boxes full of money
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Pushpa 2 : छत्तीसगढ़ में पुष्पा को अपनों ने ही लूट लिया। पुष्पा के अपने पैसों से भरे दो बक्से लेकर फरार हो गए। यह पूरा मामला भिलाई के तीन थाना इलाके का है। दरअसल, जिस सिनेमा थिएटर में पुष्पा - 2 की फिल्म लगी थी, वहां लाखों की चोरी हो गई। चोर सिनेमा थिएटर के गॉर्ड को बंधक बनाकर पैसों से भरा दो बक्सा लेकर फरार हो गए। 

पैरामिलेट्री आर्मी के घेरे में बस्तर, जवानों के साथ रात बिताएंगे शाह

गार्ड को कमरे में बंद किया

मुक्ता सिनेमा में पुष्पा - 2 फिल्म हाउसफुल चल रही है। फिल्म से सिनेमाघर खूब पैसे कमा रहे हैं। फिल्म का कलेक्शन भी भारी भरकम आ रहा है। इसे टारगेट बनाते हुए दो अज्ञात युवक सिनेमाघर की कमाई पर डाका डालने पहुंच गए। दो अज्ञात युवकों ने मुक्ता सिनेमा के गार्ड को कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद कलेक्शन के पैसे लेकर भाग निकले। 

रानू साहू को करोड़ों रुपए देने वाले द्विवेदी को ED ने किया गिरफ्तार

सड़कों पर लगे हैं कैमरे 

चोरी की वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दोनों अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी का अपराध दर्ज किया है। इसके साथ ही कार्रवाई भी शुरू कर दी है। बता दें कि मुक्ता सिनेमाघर के आसपास कई सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। मामले में पुलिस सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। इसके अलावा आसपास के लोगों से जानकारी लेकर अज्ञात आरोपियों की जानकारी भी जुटा रही है। 

पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला, 3 जवान घायल.. कैंप में बीजापुर SP भी

FAQ

भिलाई के मुक्ता सिनेमा में क्या घटना घटी?
भिलाई के मुक्ता सिनेमा में "पुष्पा - 2" फिल्म की भारी कमाई के दौरान दो अज्ञात युवकों ने सिनेमा थिएटर के गार्ड को कमरे में बंद कर दिया और पैसों से भरे दो बक्से लेकर फरार हो गए।
पुलिस इस मामले की जांच कैसे कर रही है?
पुलिस ने चोरी की वारदात की सूचना के बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई जा रही है।
चोरी की वारदात को कैसे अंजाम दिया गया?
चोरों ने मुक्ता सिनेमा के गार्ड को बंदी बनाकर कमरे में बंद कर दिया और फिर कलेक्शन के पैसे लेकर भाग निकले। चोरी की योजना "पुष्पा - 2" फिल्म की भारी कमाई को टारगेट बनाकर बनाई गई थी।

बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच मैनेजर पर FIR, कस्टमर की पत्नी 80 लाख लेकर भागी

CG News Allu arjun crime news pushpa 2 Movie 'Pushpa 2' Actor Allu Arjun Crime news The sootr chhattisgarh crime news bhilai crime news cg news in hindi cg crime news allu arjun film cg news update crime news today cg news today