पैरामिलेट्री आर्मी के घेरे में बस्तर, जवानों के साथ रात बिताएंगे शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। वहीं बस्तर में हाई अलर्ट है। शाह के दौरे से पहले नक्सली भी अपनी मौजूदगी महसूस करा रहे हैं।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Bastar surrounded paramilitary soldiers Shah spend time with soldiers
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। वहीं बस्तर में हाई अलर्ट है। शाह के दौरे से पहले नक्सली भी अपनी मौजूदगी महसूस करा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से नक्सली बस्तर में जमकर उत्पात मचा रहे हैं। यह बौखलाहट नक्सलियों में अमित शाह के बस्तर आने से है। बता दें कि अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर सिर्फ जवानों के लिए आ रहे हैं। 

बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच मैनेजर पर FIR, कस्टमर की पत्नी 80 लाख लेकर भागी

किसी भी राजनीतिक कार्यक्रम में नहीं होंगे शामिल

प्रदेश दौरे के दौरान शाह किसी भी राजनीतिक कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे। इसके साथ ही वह नेताओं की भी कोई राजनीतिक बैठक नहीं लेंगे। शाह एक रात जवानों के साथ बस्तर में ही रुकेंगे। इस दौरान वह एक रात जवानों के कैंप में बिताएंगे। इसके लिए बस्तर में हाई अलर्ट जारी किया गया है। शाह के रुकने के लिए बस्तर में कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया जा रहा है। 

पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला, 3 जवान घायल.. कैंप में बीजापुर SP भी

जगदलपुर पहुंचते ही कई लेयरों में मिलेगी सुरक्षा

विशेष विमान से दिल्ली से जगदलपुर पहुंचने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को कई लेयरों में सुरक्षा मुहैया करवाए जाने की तैयारी भी की जा रही है। इसके तहत पैरामिलेट्री व स्थानीय पुलिस के जवानों को बाहरी लेयरों में सुरक्षा की जिम्मेदारी दी जाएगी, वहीं शाह के सबसे करीब की परत में उनकी अपनी जेड-प्लस सुरक्षा रहेगी, जो उन्हें घेरकर चलती रहेगी। इस पूरी सुरक्षा व्यवस्था में सैकड़ों जवानों को तैनात किए जाने की तैयारी की जा रही है।

पैरामिलेट्री जवानों के घेरे में रहेगा पूरा शहर

बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 15 दिसंबर को बस्तर आएंगे। शाह की सुरक्षा के लिए सबसे बाहरी लेयर में पैरामिलेट्री के जवानों को तैनात किया जाएगा। पैरामिलेट्री के जवान पूरे बस्तर सहित रात ठहरने वाले संभावित कैंप को कॉर्डन कर मुस्तैद रहेंगे। शाह के दौरे के दौरान पूरा शहर पैरामिलेट्री जवानों की घेराबंदी में होगा। एंट्री-एग्जिट प्वाइंट्स पर भी हर किसी को आने-जाने से पहले पैरामिलेट्री बलों के जवानों से होकर गुजरना पड़ेगा।

इस स्कूल के टीचर करते हैं इश्क़-मोहब्बत की बातें... करते हैं ऐसे सवाल

FAQ

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा किस उद्देश्य से हो रहा है और वह किन गतिविधियों में हिस्सा लेंगे?
अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा मुख्य रूप से जवानों के लिए है। वह किसी भी राजनीतिक कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे और नेताओं के साथ कोई राजनीतिक बैठक भी नहीं करेंगे। दौरे के दौरान वह बस्तर में जवानों के कैंप में एक रात बिताएंगे।
अमित शाह की सुरक्षा के लिए बस्तर में किस प्रकार की व्यवस्था की गई है?
अमित शाह की सुरक्षा के लिए बस्तर में कई लेयरों की सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सबसे बाहरी लेयर में पैरामिलेट्री जवान तैनात होंगे, जबकि शाह के करीब जेड-प्लस सुरक्षा परत होगी। पूरे शहर और संभावित ठहरने वाले कैंप को पैरामिलेट्री बलों द्वारा घेराबंदी में रखा जाएगा, और एंट्री-एग्जिट प्वाइंट्स पर कड़ी जांच की जाएगी।
बस्तर में नक्सली गतिविधियों की क्या स्थिति है, और इसका अमित शाह के दौरे से क्या संबंध है?
अमित शाह के बस्तर दौरे से पहले नक्सली अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए उत्पात मचा रहे हैं। यह नक्सलियों की बौखलाहट को दर्शाता है, जो शाह के दौरे से जुड़ी है। इसी कारण से बस्तर में हाई अलर्ट जारी किया गया है।

रानू साहू को करोड़ों रुपए देने वाले द्विवेदी को ED ने किया गिरफ्तार

cg news in hindi amit shah amit shah chhattisgarh news Amit Shah Chhattisgarh visit cg news update cg news hindi Amit Shah coming to Jabalpur CG News cg news today